FEBRUARY 2022 Monthly Current Affairs in Hindi || फरवरी 2022 करंट अफेयर्स
• 01 February को कौन सा दिवस मनाया जाता है?- (Indian Coast Guard Day) भारतीय तटरक्षक बल स्थापना दिवस
• किसने डिजिटल संसद' नामक नया एप हाल ही में लांच किया है? -लोकसभा सचिवालय
• हाल ही में जाटी WGC (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सोने की मांग कितने प्रतिशत बढ़ी है?- 10%
• जनवरी 2022 में भारत का सबसे बड़ा EV (Electric vehicle supply equipment) चार्जिंग स्टेशन कहाँ खुला है? - गुरुग्राम में
_________________________________________
बजट स्पेशल करंट अफेयर्स (2022-2023)
_________________________________________
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब तक कितनी बार बजट पेश किया है - 4 बार
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल (2022 में) का भाषण कितने मिनट या घंटे का दिया था- 91 मिनट यानी 1 घंटे 31 मिनट का
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 91 मिनट में कितने शब्द बोले - 10,650 शब्द
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे ज्यादा बार किस शब्द का जिक्र किया और कितने बार किया - ‘डिजिटल’ का, 36 बार
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस साल सबसे लंबा बजट का भाषण दिया था- साल 2020 में (2 घंटे 40 मिनट तक या कुल 260 मिनट)
• 31 जनवरी 2022 को जारी किए गये , आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ो के अनुसार इस साल जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत रखा गया है- 9.2 प्रतिशत
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, अगले 3 साल में कितनी वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण व विकास किया जाएगा- 400
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 को पेश करते हुए कहा कि किसी भी तरह के Virtual Digital Assets के हस्तांतरण से होने वाली आय पर कितने प्रतिशत का टैक्स लगेगा- 30 प्रतिशत
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, अगले 3 वर्षों के दौरान कितने PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे- 100
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2023 में कितने किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा- 25,000 किलोमीटर
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को घोषणा की कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कितने घरों को लाभार्थियों के रूप में पहचाना जाएगा- 60,000
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम ई विद्या के ‘ One Class, One Tv Channel ’ कार्यक्रम को 12 से कितने टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा- 200
• विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) किस दिन मनाया जाता है- 2 फरवरी
• रक्षा मंत्रालय ने दवाओं की होम डिलीवरी हेतु किस योजना को शुरू किया है- सेहत योजना
• (Defence Intelligence Agency) रक्षा खुफिया एजेंसी के नए प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी
• भारत के किस राज्य में देश का पहला Geological Park बनाने की घोषणा की गयी है- मध्य प्रदेश
• हाल ही में पीएम मोदी जी द्वारा MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises ) प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है ? - पांडुचेरी
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिम्बाब्वे के किस पूर्व कप्तान पर सभी प्रकार के क्रिकेट से साढ़े तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है- ब्रैंडन टेलर
• मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 या 2026-27 तक भारत कितने ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है- 5 ट्रिलियन डॉलर
• कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए
TerraPay ने हाल ही में किसके साथ साझेदारी की है ? - (NPCI) National Payment Corporation of India
• आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से बढ़ाकर कितने साल कर दी है- 62 साल
• अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने देशभर में शहरी गैस ढांचे की स्थापना के लिए अगले आठ साल में कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है- 20,000 करोड़ रुपये
• भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा लंबी दूरी वाली यात्री बसों में fire alarm लगाना अनिवार्य कर दिया गया है ? – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
• हाल ही में भारत का पहला बुद्धिमान संदेशवाहक (intelligent messenger)"पॉप्स" (Pops) किसने लांच किया है ? - पेटीएम मनी ने (Paytm Money)
*( Paytm Money में Pops के उपयोग से उपयोगकर्ता अपने स्टॉक से संबंधित विशिष्ट/ उत्तम जानकारी, अपने पोर्टफोलियो के बारे में विश्लेषण, बाजार के उत्तार - चढ़ाव के समाचार, और महत्वपूर्ण बाजार आंदोलनों को एक आसान उपभोग के प्रारूप में, सभी एक ही point पर प्राप्त कर सकते हैं।)
• भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में “Federated Digital Identities” की शुरुआत की है? - इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा
• “Federated Digital Identities” क्या है ?
Ans - देश के नागरिकों के कईं पहचान पत्रों को आपस में जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा “Federated Digital Identities” की शुरुआत की गयी है।
• किस भारतीय स्टार को प्रतिष्ठित लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार में 'ब्रेकथ्रू पुरस्कार' के लिए नामांकित किया गया है- नीरज चोपड़ा
• राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- डॉ मदन मोहन त्रिपाठी
• भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के किस पूर्व गवर्नर ने पैकेज्ड फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है- उर्जित पटेल
• इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के किस मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- एश्ले जाइल्स
• सरकार ने बजट सत्र 2021-22 में क्रिप्टोकरेंसी पर होने वाली आय पर कितने प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा की है - 30 फीसदी
• किस देश के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दिखायी खेल भावना के लिए आईसीसी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार दिया गया- न्यूजीलैंड
• जस्टिस उमर अता बंदियाल ने किस देश के राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में 28वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की- पाकिस्तान
• मराठी एवं हिंदी फिल्मों के किस प्रसिद्ध अभिनेता का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- रमेश देव
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने किस देश के छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा को पूरा करने की मंजूरी दे दी है - पाकिस्तान
• अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity) किस दिन मनाया जाता है- 4 फरवरी
• किस टीम ने इंग्लैंड को हराकर अंडर- 19 वर्ल्ड कप में पांचवी बार जीत हासिल कर ली है- भारत
• इंडिगो एयरलाइन का नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है- राहुल भाटिया
• भारत के निर्यात आयात बैंक (EXIM) और श्रीलंका सरकार ने कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है - 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
•कौन सी टीम एक हजार वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली टीम बन गयी है- भारत
• भारत रत्न से सम्मानित किस प्रसिद्ध गायक का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- लता मंगेशकर
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'एक देश एक राशन कार्ड' (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है- छत्तीसगढ़
• विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) किस दिन मनाया जाता है- 4 फरवरी
• उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (Neglected T tropical Diseases Day) किस दिन मनाया जाता है- 30 जनवरी
• हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है- कतर
• हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और किस बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है- पंजाब नेशनल बैंक
• हाल ही में भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता आयोजित की गई है - रूस
• हाल ही में किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के तट आधारित एंटी-शिप संस्करण की आपूर्ति हेतु ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - फिलीपींस
• देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) किस राज्य में स्थापित किया जाएगा - केरल
• अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity) किस दिन मनाया जाता है- 4 फरवरी
• किस टीम ने इंग्लैंड को हराकर अंडर- 19 वर्ल्ड कप में पांचवी बार जीत हासिल कर ली है- भारत
• इंडिगो एयरलाइन का नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है- राहुल भाटिया
• भारत के निर्यात आयात बैंक (EXIM) और श्रीलंका सरकार ने कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है - 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
•कौन सी टीम एक हजार वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली टीम बन गयी है- भारत
• भारत रत्न से सम्मानित किस प्रसिद्ध गायक का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- लता मंगेशकर
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'एक देश एक राशन कार्ड' (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है- छत्तीसगढ़
• उत्तराखंड राज्य सरकार ने किस अभिनेता को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार
• किस राज्य सरकार ने हाल ही में शिवपुरी का नाम बदलकर ‘कुंडेश्वर’ रखने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के अनुसार, अक्षय ऊर्जा पर ज़ोर देने के बावजूद देश में कोयले की मांग किस वर्ष तक 1.3-1.5 बिलियन टन के दायरे में रहने की उम्मीद है- वर्ष 2030
• न्याय मित्र (Amicus Curiae) द्वारा एकत्रित आँकड़ों के अनुसार, 01 दिसंबर 2021 तक देश भर की विभिन्न अदालतों में विधायकों से जुड़े कुल जितने आपराधिक मामले लंबित थे- 4,984
• बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला किस स्थान पर रखी है- जयपुर
• हाल ही में पाकिस्तान ने कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने हेतु चीन के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर
• हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘चौरी-चौरा’ घटना के कितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी है - सौ वर्ष
• वीआर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले किस अभिनेता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - प्रवीण कुमार सोबती
• भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में कौन सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है- परम प्रवेग
• कौन सा केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो क्लीयरेंस) सिस्टम लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है- जम्मू–कश्मीर
• राष्ट्रपति जो बाइडेन के किस शीर्ष विज्ञान सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- एरिक लैंडर
• अमेरिका के प्रभावशाली सांसद Pete Sessions ने भारतीय मूल के किस अमेरिकी को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है- हिमांशु बी पटेल
• हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने किस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है- मलयालम
• मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की है- नर्मदापुरम
• राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में किसे नये प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है- सूबेदार संजय कुमार
• ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- गौतम अडानी
• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने Repo rate को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है- चार प्रतिशत पर
• आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने टीम का नाम क्या रखने की घोषणा की गयी है- गुजरात टाइटंस
• विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार प्रदीप शाह को किसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- फाइजर इंडिया
• किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 (Prevention of Unlawful Conversions Bill - 2022) के मसौदे को मंजूरी दे दी है- हरियाणा
• केंद्र द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत हाल ही में किस वरिष्ठ नौकरशाह को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है- संजय मल्होत्रा
• समुद्र तल से 10044 फुट की ऊंचाई से गुजरने वाली किस टनल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है- अटल टनल रोहतांग
• राजस्थान के कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर स्थित करने हेतु कितने हजार किलो का सबसे बड़ा घंटा बनाया जा रहा है - 82 हजार किलो
• हाल ही में किस देश ने चीन के उस बयान को खारिज़ कर दिया जिसमें फ़ॉकलैंड द्वीप समूह पर अर्जेंटीना के दावे के समर्थन की पुष्टि की गई थी- ब्रिटेन
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-रूपी वाउचर की सीमा को 10 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है- 1 लाख रूपए
• प्रसिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली’ किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं- भारतीय जनता पार्टी
• किस दिन विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) मनाया जाता है- 11 फरवरी
• आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के किस बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- वसीम जाफर ने
• हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री को 18वें माधवराय लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- नितिन गडकरी
• केंद्र सरकार ने हाल ही में विदेशों से किस चीज के आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है- विदेशी ड्रोन के
• टॉमटॉम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक इंडेक्स - 2021 में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- इस्तांबुल (तुर्की)
• वह कौन सी राज्य सरकार है जिसने प्री - प्राइमरी एवं प्राइमरी छात्रों के लिए ‘परय शिक्षालय’ नाम से ओपन रूम क्लासरूम को लॉन्च करने की घोषणा की गयी है- पश्चिम बंगाल सरकार
• टाटा संस का चेयरमैन कौन है जिन्हें पांच वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया है- एन चंद्रशेखरन
• 2025-26 तक, केंद्र सरकार द्वारा कितने करोड़ रुपये की लागत से, अगले पांच वर्षों के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस आधुनिकीकरण कार्यक्रम को जारी रखने की मंजूरी दे दी है- 26,275 करोड़ रुपये
• विश्व रेडियो दिवस (World radio day) किस दिन मनाया जाता है- 13 फरवरी
• केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने कितने अन्य ऐप्स पर हाल ही में बैन लगा दिया है- 54
• मद्रास उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है- मुनीश्वर नाथ भंडारी
• सेल्सफोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स - 2022 में किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- भारत
• एचआईवी वायरस की खोज करने वाले किस नोबेल विजेता वायरोलॉजिस्ट का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- ल्यूक मोंटेनियर
• विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Women and Girls in Science) किस दिन मनाया जाता है- 11 फरवरी
• हाल ही में QUAD / QSD (Quadrilateral Security Dialogue) समूह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और किस देश के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित हुई- जापान
• हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme) के साथ कितने मीट्रिक टन गेहूँ के वितरण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जो कि मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में अफगानिस्तान को भेजा जाएगा- 50,000 मीट्रिक टन
• हाल ही में किस देश ने आधिकारिक तौर पर "कोआला" को 'लुप्तप्राय (endangered)' प्रजाति के रूप में घोषित किया है- ऑस्ट्रेलिया
कोआला
• किस देश की प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति की घोषणा हाल ही में की है- अमेरिका
• वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कृषि अवसंरचना विकास उपकर (Agricultural Infrastructure and Development Cess) को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत करने की घोषणा की- पांच प्रतिशत
• हाल ही में प्रकाशित एक शोध से पता चला है कि असम का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान जितना कार्बन अवशोषित करता है, उससे कहीं अधिक कार्बन को उत्सर्जित कर रहा है- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
• किस दिन राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity Day) मनाया जाता है- 12 फरवरी
• रूस और किस देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है- यूक्रेन
• हरियाणा कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को 15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है- कला रामचंद्रन
• विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन-2022 की मेजबानी किस देश के द्वारा की जा रही है- भारत के द्वारा
• हाल ही में किस देश में लस्सा बुखार (Lassa Fever) से पीड़ित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई- ब्रिटेन
• International Monetary Fund (IMF) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत (%) कर दिया है- 9 प्रतिशत
• हाल ही में फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल हेतु चुना गया है- जर्मनी
• जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा मेदराम जात्रा त्योहार-2022 एवं जनजातीय संस्कृति उत्सव के लिये कितने करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है- 2.26 करोड़ रुपए
• हाल ही में भारत और किस देश ने घोषणा की है कि वे मार्च 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौता और उसके 12 से 18 महीने के पश्चात् एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (Comprehensive Economic Cooperation Agreement (CECA)) करने हेतु तैयार हैं- ऑस्ट्रेलिया
• हाल ही में किस राज्य के पुलिस ने 'स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस' (Smartcard Arms Licence) की शुरुआत की है- दिल्ली
• केंद्र सरकार ने अवकाश प्राप्त किस वाइस एडमिरल को देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया है- जी. अशोक कुमार
• असम सरकार ने हाल ही में देश के किस प्रतिष्ठित उद्योगपति को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ प्रदान किया है- रतन टाटा
• राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुर्की देश का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है- तुर्किये
• हाल ही में रेल मंत्रालय ने कहा कि उसने दिल्ली के किशनगंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कुश्ती अकादमी बनाने के लिये कितने करोड़ रूपये मंजूर किये हैं- 30.76 करोड़ रूपये
• भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है- चन्नीरा पोनप्पा
• वह कौन सा देश है जिसने हाल ही में सोलोमन द्वीप पर अपना दूतावास खोलने की बात कही है- अमेरिका
• आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- श्रेयस अय्यर
• प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गयी है- डाबर इंडिया
• किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा अणु विकसित किया है, जो कोरोनावायरस स्पाइक Protein को निष्क्रिय कर सकता है- हेलसिंकी विश्वविद्यालय
• किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने ‘ओरिगामी मेटामैटेरियल्स’ नामक एक नई सामग्री विकसित की है- आईआईटी मद्रास
• महाराष्ट्र सरकार ने कैंसर की रोकथाम के लिए किस योजना को शुरू किया है- Hope Express
• चोलेंद्र शमशेर राणा (Cholendra Shumsher Rana) किस देश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं- नेपाल
• भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से 18 फरवरी 2022 को समुद्र में किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- ब्रह्मोस मिसाइल
• हाल ही में रूस और किस देश के तनाव के बीच ‘बाबुष्का बटालियन’ (Babushka Battalion) काफी चर्चा में रही है- यूक्रेन
• आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त गया है- गौतम संवाग
• दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में किसे बेस्ट फिल्म का अवार्ड प्रदान किया गया है- शेरशाह
• वह प्रथम देश कौन है जिसने भारत की यूपीआई प्रणाली (UPI System) को अपनाया है- नेपाल
• प्रथम श्रेणी के पहले ही मैच में तिहरा शतक (341) लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं- साकिब उल गनी
• इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (आर्थिक विकास संस्थान) के नए निदेशक के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है- चेतन घाटे
• दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में किसे बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड प्रदान किया गया है- रणवीर सिंह (फिल्म-83), कृति सैनन (फिल्म-मिमी)
• World Pangolin Day किस दिन मनाया जाता है- फरवरी माह के तीसरे शनिवार को
• International Mother Language Day किस दिन मनाया जाता है- 21 फरवरी
• विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day) किस दिन मनाया जाता है- 22 फरवरी
• हाल ही में इजराइल ने एक नई नौसैन्य वायु रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है वह कौन सी प्रणाली है- सी-डोम प्रणाली का
• हुरुन इंडिया की तरफ से जारी की गयी ताज़ा वेल्थ रिपोर्ट में वर्ष 2021 में भारत के करोड़पति परिवारों की कितने प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है- 11 फीसदी
• ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कितने साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दे दी है- 12 से 18 साल
• नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत (CEO) ने 21 फरवरी 2022 को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही है- 9.2 प्रतिशत
• हाल ही में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार हिलाल-ए-पाकिस्तान किस व्यक्ति को प्रदान किया गया है- बिल गेट्स
• हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने 31 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- वीआर वनिता ने
• पद्मश्री से सम्मानित असम की किस गांधीवादी महिला का 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- शकुंतला चौधरी
• वह कौन सा देश है जिसने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन को लांच किया है- जापान
• न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (जो कि सेवानिवृत्त है) की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर परिसीमन पैनल को कितने महीने का विस्तार दिया गया है - 2 महीने
• भारत और किस देश ने हाल ही में नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप पर सहमति जताई है- फ्रांस
• जेट एयरवेज ने किस देश के एयरलाइंस के पूर्व (CEO) विपुला गुणातिलेका को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है- श्रीलंका
• प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- संजीव सान्याल
• अमेरिका ने किस देश पर आर्थिक प्रतिबंध का पहला चरण लागू कर दिया है- रूस
• IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने किस पूर्व तेज गेंदबाज को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है- अजीत अगरकर
• केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) किस दिन मनाया जाता है- 24 फरवरी
• किस मंत्रालय द्वारा India Data Accessibility and use Policy को पेश किया है- IT मंत्रालय
• भारत की वह महिला क्रिकेटर कौन है जो 26 बॉल में 50 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयीं हैं- ऋचा घोष
• इंडिया रेटिंग्स ने 2021-2022 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है- 8.6 प्रतिशत
• कितने राज्यों में Walmart Foundation ने किसानों की सहायता के लिए अनुदान की घोषणा की है - 6
• किस देश ने रूस के सैन्य अभियान के बाद इमरजेंसी लगा दी है- यूक्रेन
• कृषि नेटवर्क ने हाल ही में किस फिल्म अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- पंकज त्रिपाठी
• IBM द्वारा भारत में अपने पहले cyber सुरक्षा केंद्र को कहां स्थापित किया जाएगा - बंगलुरु
• सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वर्तमान में मंत्री कौन है - अनुराग ठाकुर
• भारत की कौन सी Documentary Movie ऑस्कर के लिए नामित की गई है - Writing With Fire
• हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बजट में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की है- राजस्थान
• PM CARES for Children योजना को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है - 28 फरवरी 2022 तक
• किस दिन विश्व क्षय रोग दिवस (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है- 24 मार्च
• सरकार ने अपने डिजिटल मिशन के तहत किस केंद्र शासित प्रदेश में ‘जनभागीदारी एम्पावरमेंट’ (Janbhagidari Empowerment) पोर्टल की शुरुआत की- जम्मू और कश्मीर
• किस राज्य की कैबिनेट ने ई-कचरे का निपटान करने हेतु देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है- दिल्ली
• किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने किसानों के लिए ‘किसान’ नाम से एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- आईआईटी रुड़की
• अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह (International Rubber Study Group) का नया अध्यक्ष किन्हें चुना गया है- केएन राघवन
• हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की- लिथुआनिया
• विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं- रोहित शर्मा
• हाल ही में Thums up ने किस फिल्म अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- शाहरुख खान
• राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) किस दिन मनाया जाता है- 28 फरवरी
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने LIC के आईपीओ में कितने प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है- 20 प्रतिशत
• केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मनरेगा के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है- लोकपाल ऐप
• भारत सरकार ने किस देश से भारतीयों को निकालने हेतु ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) मिशन चलाया है- यूक्रेन
• मैक्सिको ओपन को जीतकर स्पेन के किस टेनिस खिलाड़ी ने अपने करियर का 91वां ख़िताब जीत लिया है- राफेल नडाल
• भारत में विश्व बैंक के किस प्रमुख को वैश्विक ऋणदाता संस्था की एक प्रमुख एजेंसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है- जुनैद कमाल अहमद
• हाल ही में किस संघ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया है- अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ
• ओडिशा के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- हेमानंद बिस्वाल
★☆★☆★☆