Current Affairs in Hindi 07 March 2022 || 07 मार्च 2022 करंट अफेयर्स
Monday, 7 March 2022
Current Affairs
Current Affairs in Hindi 07 March 2022 || 07 मार्च 2022 करंट अफेयर्स
• किस राज्य सरकार ने प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स परियोजना के तहत खेल तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी की है- दिल्ली
• भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने किस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- विद्या बालन
• हाल ही में दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- न्यायमूर्ति डीएन पटेल
• हाल ही में फिलिस्तीन में भारत के किस राजदूत का निधन हो गया है- मुकुल आर्य
• जेट एयरवेज के सीईओ कौन बन गए हैं- संजीव कपूर
• वह कौन खिलाड़ी है जो पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट किर्केट में विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं- आर अश्विन
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस स्पिनर क्रिकेट खिलाड़ी का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- शेन वार्न
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस स्पिनर क्रिकेट खिलाड़ी का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- शेन वार्न
★☆✡✦✧✩✰