Showing posts with label Uttarakhand G.K. Show all posts
Showing posts with label Uttarakhand G.K. Show all posts
HISTORY OF ALMORA DISTRICT || अल्मोड़ा जिले का इतिहास

HISTORY OF ALMORA DISTRICT || अल्मोड़ा जिले का इतिहास

HISTORY OF ALMORA DISTRICT || अल्मोड़ा जिले का इतिहास

HISTORY OF ALMORA DISTRICT || अल्मोड़ा जिले का इतिहास


अल्मोड़ा ज़िला भारत देश के उत्तराखंड राज्य के कुमाऊँ मण्डल का एक ज़िला है।इसका मुख्यालय अल्मोड़ा में है। यह समुद्र तल से लगभग 1,638 मीटर ऊपर है। अल्मोड़ा शहर के पूर्व में पिथौरागढ़ जिला , पश्चिम में गढ़वाल , उत्तर में बागेश्वर जिला और दक्षिण में नैनीताल जिला स्थित है।

अल्मोड़ा हिल स्टेशन एक पहाड़ के घोड़े की नाल के आकार की रिज पर स्थित है, जिसके पूर्वी हिस्से को Talifat  और पश्चिमी हिस्से को Selifat के नाम से जाना जाता है। अल्मोड़ा का परिदृश्य हर साल पर्यटकों को हिमालय, सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और व्यंजनों के लिए आकर्षित करता है, और अल्मोड़ा जिला कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक व्यापार का केंद्र है। चंद वंश के राजाओं द्वारा विकसित करने के बाद , इस क्षेत्र में ब्रिटिश शासको द्वारा शासन किया गया और आगे विकसित किया गया।


अल्मोड़ा का प्राचीन शहर, अपनी स्थापना से पहले, कत्यूरी राजा बाइचलदेव के कब्जे में था। उन्होंने इस भूमि का बड़ा हिस्सा एक गुजराती ब्राह्मण श्री चंद तिवारी को दान कर दिया। बाद में जब बारामंडल में चंद साम्राज्य की स्थापना हुई, तो अल्मोड़ा शहर की स्थापना कल्याण चंद द्वारा 1568 में इस केंद्रीय स्थान पर की गई थी। चंद राजाओं के समय में इसे राजापुर कहा जाता था। कई प्राचीन तांबे की प्लेटों पर 'राजपुर' नाम का भी उल्लेख है।


अल्मोड़ा शहर कुमाऊं का प्रशासनिक मुख्यालय था, इसका गठन 1815 में एंग्लो-गोरखा युद्ध में गोरखा सेना की हार और 1816 में सुगौली की संधि के बाद हुआ था। कुमाऊं जिले में तराई जिले को छोड़कर पूरा कुमाऊं मंडल शामिल था, जिसका मुख्यालय काशीपुर में था। 1837 में, गढ़वाल को एक अलग जिला बनाया गया, जिसका मुख्यालय पौड़ी में था। नैनीताल जिले को 1891 में कुमाऊं जिले से अलग कर बनाया गया था, और इसके मुख्यालय के बाद कुमाऊं का नाम बदलकर अल्मोड़ा जिला कर दिया गया था।


1960 के दशक में बागेश्वर जिला, पिथौरागढ़ जिला और चंपावत जिला अभी तक नहीं बना था और ये सभी अल्मोड़ा जिले के ही हिस्से थे। पिथौरागढ़ जिले को 24 फरवरी 1960 और 15 सितंबर 1997 को बागेश्वर जिले को अल्मोड़ा से अलग कर बनाया गया था।



✱✱✱✱✱✱✱✱

कुमाऊं के कमिश्नर (1947 - 2021)

कुमाऊं के कमिश्नर (1947 - 2021)

 कुमाऊं के कमिश्नरों की सूची (1947 - 2021)


कुमाऊं के कमिश्नरों की सूची (1947 - 2021)



#कुमाऊं में  कौन कौन कमिश्नर बने ?

#कुमाऊं कमिश्नरों में किस कमिश्नर अधिकारी का कार्यकाल कब तक रहा ?

#वर्तमान में कुमाऊं कमिश्नर कौन है ?

S.No.

Name

Duration

    1

Shri K.L.Mehta , ICS

1947-1948

    2

Shri R.T.Shivdasani, ICS

1948-1952

    3

Shri Ram Rup Singh, IAS

1952-1956

    4

Shri Ram Sahay, IAS

1956-1957

    5

Shri A.J.Khan, IAS

1957-1958

    6

Shri S.R.D.Saxena, IAS

1958-1959

    7

Shri H.A.Siddiqui, IAS

1959-1961

    8

Shri Prakash Krishna, IAS

1961-1965

    9

Shri B.R.Vohra, IAS

1965-1967

   10

Shri K.K.Sharma,IAS

1967-1968

   11

Shri A.K.Singh, IAS

1968-1969

   12

Shri Satinder Kumar, IAS

1969-1970

   13

Shri Shankar Prasad Mukherji, IAS

1970-1973

   14

Km. Kusum Lata Mittal, IAS

1973-1973

   15

Shri Balraj Bohra, IAS

1973-1974

   16

Shri Nar Singh Pandey, IAS

1974-1976

   17

Shri Mohan Chandra Joshi, IAS

1976-1976

   18

Shri Ravi Shankar Johari, IAS

1976-1977

   19

Dr. Janardan Prasad, IAS

1977-1978

   20

Shri Gopi Krishna Arora, IAS

1978-1979

   21

Shri Virendra Kumar Chanana, IAS

1979-1982

   22

Shri Ajit Kumar Das, IAS

1982-1984

   23

Shri Om Narayan Vaid, IAS

1984-1989

   24

Shri Bal Krishna Chaturvedi, IAS

1989-1991


25

Shri Ajit Seth, IAS

1991-1992

26

Shri Dharam Chand Lakha, IAS

1992-1993

27

Shri Pramod Deepak Sudhakar, IAS

1993-1995

28

Shri Raghunandan Singh Tolia, IAS

1995-1996

29

Shri Brij Mohan Vohra, IAS

1996-1997

30

Shri Praveer Kumar, IAS

1997-1997

31

Smt. Jayati Chandra, IAS

1997-2000

32

Shri Subhash Kumar, IAS

2000-2001

33

Shri Rakesh Sharma, IAS

2001-2007

34

Shri S.Raju, IAS

2007-2010

35

Shri Kunal Sharma, IAS

2010-2012

36

Dr. Hem Lata Dhaundiyal, IAS

2012-2013

37

Shri R.K.Shudhansu, IAS

2013-2013

38

Shri A.S.Nayal, IAS

2013-2016

39

Shri Deepak Rawat, IAS

2016-2016

40

Shri D. Senthil Pandiyan, IAS

2016-2017

41

Shri Chandrashekhar Bhatt, IAS

2017-2018

42

Shri Rajeev Rautela, IAS

2018-2020

43

Shri Arvind Singh Hyanki,IAS

2020-2021

44

Shri Shushil Kumar, IAS

2021-2021

45

Shri Deepak Rawat, IAS

2021- Continue.

 

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम

🔥 उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम 🔥


🔥 उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम 🔥


  1. उत्तराखंड का गांधी - इंद्रमणि बडोनी
  2. पहाड़ का गांधी -जसवंत सिंह बिष्ट
  3. पहाड़ी गांधी - बाबा काशीराम
  4. कुमाऊं का गांधी - देवकीनंदन पांडे
  5. उत्तराखंड का वेदव्यास - यशोधर मठपाल
  6. कुमाऊं का कुंभकरण - कल्याण चंद्र
  7. कुमाऊं का शिरोमणि - शिरोमणि जोशी
  8. गढ़वाल का चंदन - हेमवती नंदन बहुगुणा
  9. मिनी कॉर्बेट - ठाकुर दत्त जोशी
  10. कुमायूं का विक्रमादित्य - देवी दत्त
  11. उत्तराखंड का अकबर - कीर्ति शाह
  12. गढ़ चाणक्य - पुरिया नैथानी
  13. हिमालय पुत्र - हेमवती नंदन बहुगुणा
  14. कुमाऊं चाणक्य - हरकदेव जोशी
  15. उत्तराखंड का नेपोलियन - अजयपाल
  16. उत्तराखंड का बिस्मार्क - अजयपाल




उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल

VPDO, PATWARI और उत्तराखंड PCS में पूछे जा सकने वाले मुख्य प्रश्नोत्तर.....


यदि आपको मेरे द्वारा दी जानकारी पसंद आती है तो मेरे facebook page को like , share करे और ब्लॉग post के नीचे comment में जाकर कमेंट भी करे।




★★★★★★★★


Uttarakhand MCQ Based Question (Part-2)

Uttarakhand MCQ Based Question (Part-2)

Uttarakhand MCQ Based Question (Part-2)

Uttarakhand MCQ Based Question (Part-2)



1. भारतीय खान ब्यूरो का प्रादेशिक कार्यालय कहाँ पर स्थित है ? 

(a) नैनीताल 

(b) उत्तरकाशी 

(c) हरिद्वार

(d) देहरादून 


2. विश्वविख्यात 'फूलों की घाटी ' उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ? 

(a) नैनीताल 

(b) उत्तरकाशी 

(c) अल्मोड़ा 

(d) चमोली 


3. उत्तराखंड के पृथक्कीरण का मूल कारण क्या है ?

(a) पर्वतीय जनों की संस्कृति की सुरक्षा 

(b) पर्वतीय जनों का पिछड़ापन एवं निर्धनता 

(c) पर्वतीय जनों की अपनी पहचान एवं जमीन

(d) पर्वतीय जनों की राजनीतिक इच्छा 


4. उत्तराखंड में क्षेत्रफल के आधार पर सर्वाधिक बड़ा जिला कौन सा है ? 

(a) चमोली 

(b) रुद्रप्रयाग

(c) उत्तरकाशी 

(d) अल्मोड़ा


5. उत्तराखण्ड हेतु ‘कौशिक समिति ' गठित करने वाले मुख्यमन्त्री कौन थे ?

(a) कल्याण सिंह 

(b) मुलायम सिंह यादव 

(c) सुश्री मायावती 

(d) राम प्रकाश गुप्त


6. 'कौशिक समिति ' कब गठित की गई थी ?

(a) 1994 में 

(b) 1995 में

(c) 1996 में 

(d) 1998 में


7. जनसंख्या के आधार पर उत्तराखंड का कौन सा जिला सबसे बड़ा है ? 

(a) नैनीताल 

(b) चमोली

(c) हरिद्वार 

(d) बागेश्वर


8. उत्तराखंड में सबसे कम क्षेत्रफल किस जिले का है ? 

(a) देहरादून 

(b) उत्तरकाशी

(c) बागेश्वर 

(d) टिहरी गढ़वाल


9. 1-2 अक्टूबर, 1994 को नई दिल्ली जा रहे आन्दोलनकारियों के साथ अमानवीय अत्याचार किए गए, वह कुख्यात स्थान कौन सा था ?

(a) मेरठ 

(b) मुजफ्फरनगर 

(c) नई दिल्ली

(d) गाजियाबाद


10. कोटेश्वर गुफा किस जिले में स्थित है ?

(a) रुद्रप्रयाग 

(b) पिथौरागढ़ 

(c) अल्मोड़ा 

(d) देहरादून


11. पृथक् उत्तराखंड हेतु छात्र पहली बार कब आन्दोलित हुए ?

(a) जुलाई, 1992 में 

(b) जुलाई, 1993 में

(c) जुलाई, 1994 में 

(d) जुलाई, 1995 में 


12. स्वतन्त्रता दिवस पर उत्तराखंड के गठन की प्रथम घोषणा करने वाले प्रधानमन्त्री कौन थे ?

(a) राजीव गांधी 

(b) एच. डी. देवगौड़ा 

(c) चन्द्रशेखर 

(d) अटल बिहारी वाजपेयी


13. उत्तराखंड के किस नगर में राष्ट्रीय इण्डियन मिलिटरी कॉलेज स्थित है ? 

(a) देहरादून 

(b) नैनीताल 

(c) ऋषिकेश 

(d) पिथौरागढ़


14. राष्ट्रपति के माध्यम से 'उत्तराखंड राज्य विधेयक ' उत्तर प्रदेश विधान सभा को विचारार्थ भेजने वाली सरकार कौन सी थी ?

(a) कांग्रेस सरकार 

(b) संयुक्त मोर्चा सरकार 

(c) भाजपा सरकार 

(d) इनमें से कोई नहीं 


15. राष्ट्रपति द्वारा 'उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2000'  हस्ताक्षरित कब  किया गया ?

(a) 25 अगस्त, 2000 को 

(b) 26 अगस्त, 2000 को 

(c) 28 अगस्त, 2000 को 

(d) 31 अगस्त, 2000 को 


16. उत्तराखंड का सबसे पुराना इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय कौन सा है ?

(a) गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

(b) वन अनुसन्धान संस्थान 

(c) गढ़वाल विश्वविद्यालय

(d) रुड़की विश्वविद्यालय 


17. 'उत्तराखंड ' का मातृ-राज्य कौन है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) बिहार 

(d) राजस्थान


18. उत्तराखंड में स्थित मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री अकादमी का निम्नलिखित में से किससे सम्बन्ध है ? 

(a) आई.ए.एस. प्रशिक्षण 

(b) वन अनुसन्धान 

(c) आई.पी.एस. प्रशिक्षण 

(d) परमाणु शोध :


19. उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान क्या है ?

(a) जनसंख्या संस्कृति 

(b) नैसर्गिक सौन्दर्य 

(c) समुन्नति 

(d) पर्वतीय


20. उत्तराखंड में भारतीय सर्वेक्षण विभाग का कार्यालय निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है ? 

(a) चमोली 

(b) नैनीताल 

(c) हरिद्वार 

(d) देहरादून 


21. उत्तराखंड राज्य का वन क्षेत्र  कितना (%) है ?

(a) 62% 

(b) 63% 

(c) 64%

(d) 65%


22. उत्तराखंड में किस नगर में राज्य वन सेवा महाविद्यालय है ? 

(a) अल्मोड़ा 

(b) हरिद्वार

(c) चम्पावत 

(d) देहरादून 


23. उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति है:

(a) 27°52' उत्तरी अक्षांश से 30°27' उत्तरी अक्षांश तथा 76°35' पूर्वी देशान्तर से 80° 4' पूर्वी देशान्तर तक

(b) 28°42' उत्तरी अक्षांश से 31°28' उत्तरी अक्षांश तथा 77°35' पूर्वी देशान्तर से 81°5' पूर्वी देशान्तर तक 

(c) 28°53' उत्तरी अक्षांश से 31°29' उत्तरी अक्षांश तथा 77°35' पूर्वी देशान्तर से 81°5' पूर्वी देशान्तर तक 

(d) 29°52' उत्तरी अक्षांश से 32°29' उत्तरी अक्षांश तथा 78°36' पूर्वी देशान्तर से 82°6' पूर्वी देशान्तर तक 


24. भारतीय औषधि फार्मास्युटिकल्स निगम का कारखाना निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है ?

(a) ऋषिकेश 

(b) मसूरी

(c) हरिद्वार 

(d) रुड़की


25. उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक सीमाएं हैं:

(a) उत्तर में नेपाल एवं हिमाचल प्रदेश, पूर्व में हरियाणा, दक्षिण में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हिमाचल प्रदेश एवं नेपाल

(b) उत्तर में चीन एवं नेपाल, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश

(c) उत्तर में उत्तर प्रदेश एवं चीन, पूर्व में नेपाल, दक्षिण में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम में हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश

(d) उत्तर में हिमाचल प्रदेश एवं चीन, पूर्व में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश 


26. उत्तराखंड में कृषि नीति को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने हेतु 'प्रयोगशाला से खेतों तक ' कार्यक्रम किस संस्थान की देन है ?

(a) चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय 

(b) नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय 

(c) पन्तनगर विश्वविद्यालय 

(d) राजा बलवन्त सिंह कृषि विश्वविद्यालय


 27. उत्तराखंड का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(a) बागेश्वर में 

(b) नैनीताल में 

(c) देहरादून में 

(d) गोपेश्वर में


28. 'केम्पटी जलप्रपात '  निम्नलिखित में से किस पहाड़ी स्थान पर है ? 

(a) मसूरी 

(b) नैनीताल 

(c) अल्मोड़ा 

(d) लैन्सडाउन


29. देश के उच्च न्यायालयों में 'उत्तराखंड  उच्च न्यायालय ' का क्रम कौन सा है ?

(a) 18वां 

(b) 19वां

(c) 20वां 

(d) 21वां


30. ब्रिटिश सरकार के शासन काल में उत्तर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी निम्नलिखित में से किस नगर में होती थी ? 

(a) श्रीनगर

(b) मसूरी 

(c) रानीखेत 

(d) नैनीताल 


31. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, उत्तराखंड राज्य की जनसंख्या कितनी है ?

(a) 1.50 करोड़ 

(b) 1.01 करोड़ 

(c) 90.09 लाख 

(d) 95.37 लाख


32. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, उत्तराखंड राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना है ?

(a)189 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. 

(b) 200 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. 

(c) 175 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. 

(d) 210 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.


33. गंगा नदी के किनारे स्थित 'हर की पौड़ी '  उत्तराखंड में कहाँ स्थित है ?

(a) बद्रीनाथ 

(b) ऋषिकेश

(c) हरिद्वार 

(d) इनमें से कोई नहीं 


34. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, उत्तराखंड की साक्षरता का प्रतिशत कितना है ?

(a) 85.48 प्रतिशत

(b) 78.38 प्रतिशत

(c) 79.63 प्रतिशत 

(d) 75.18 प्रतिशत


35. उत्तराखंड का कौन सा नगर शंकराचार्य द्वारा हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना का स्थान था  ?

(a) ऋषिकेश 

(b) बद्रीनाथ 

(c) केदारनाथ

(d) हरिद्वार


36. उत्तराखंड में कृषि योग्य भूमि कितने प्रतिशत है ?

(a) 11.5 प्रतिशत

(b) 12.5 प्रतिशत 

(c) 13.5 प्रतिशत 

(d) 14.5 प्रतिशत


37. 'सहस्रधारा जल प्रपात '  उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है ? 

(a) नैनीताल 

(b) अल्मोड़ा

(c) हरिद्वार

(d) मसूरी 


38. उत्तराखंड राज्य से लोकसभा के लिए कितने निर्धारित स्थान हैं ?

(b) 5 

(b) 7  

(c) 8 

(d) 9


39. 'तपोवन ' उत्तराखंड में कहाँ स्थित है ?

(a) हरिद्वार के निकट 

(b) ऋषिकेश के निकट 

(c) मसूरी के निकट 

(d) अल्मोड़ा के निकट


40. उत्तराखंड राज्य से राज्यसभा के लिए कितने  निर्धारित स्थान हैं ?

(a) 2 

(b) 3 

(c) 4 

(d) 5