Showing posts with label CCC. Show all posts
Showing posts with label CCC. Show all posts
NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)



NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)



1. 12.812510 का बाइनरी मान क्या होगा ?
(a) 1100.11
(b) 1100.101
(c) 1100.10101 
(d) 1100.1101 

2. 1510 के सापेक्ष ऑक्टल मान बताइए। 
(a) 15
(b) 16 
(c) 14
(d) 18

3. निम्न में से किस मैमारी पर CPU राइट ऑपरेशन नहीं कर सकता है ? 
(a) RAM
(b) रोम 
(c) Cache
(d) द्वितीयक

4. CPU द्वारा प्रोसेस किया जा रहा डेटा निम्न में से किस में नहीं रहता है ?
(a) रैम
(b) रोम 
(c) कैश 
(d) द्वितीयक 

5. टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर के संचार लाइन के रूप में जोड़ने के लिए किस युक्ति का होना आवश्यक है ?
(a) मल्टीप्लेक्सर 
(b) मोडम 
(c) डेटा कन्सन्ट्रेटर 
(d) फाइबर ऑप्टिक्स

6. निम्न में से कौन-सी युक्ति के द्वारा एक ही संचार लाइन का अनेक रिसीव/ट्रांसमीटर साझा प्रयोग कर सकते हैं ?
(a) मोडम 
(b) डेटा कन्सन्ट्रेटर 
(c) मल्टीप्लेक्सर 
(d) फाइबर ऑप्टिक्स 

7. निम्न में से कौन-सी युक्ति धीमी गति से आ रहे डेटा को तेजी से संचार लाइन में प्रसारित कर सकती है ?
(a) मोडम
(b) डेटा कन्सन्ट्रेटर 
(c) मल्टीप्लेक्सर 
(d) डि-मल्टीप्लेक्सर 

8. LAN का पूर्ण रूप क्या है ? 
(a) Local Access Network 
(b) Local Area Network 
(c) Logical Access Network 
(d) Logical Area Network

9. कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने के लिए कुंजी का प्रयोग किया जाता है।
(a) डिलीट और कण्ट्रोल
(b) बैकस्पेस और कण्ट्रोल
(c) कण्ट्रोल और आल्ट और डिलीट 
(d) रीसेट

10. एक कम्प्यूटर से इण्टरनेट पर आपके कम्प्यूटर में फाइल अन्तरण करने वाली प्रक्रिया को .................... कहा जाता है।
(a) डाउनलोड
(b) अपलोड 
(c) एफटीपी (FTP) 
(d) जेपीइजी (JPEG) 

11. Client/ग्राहक के कम्प्यूटर के संसाधनों को............नियंत्रित करता है। 
(a) ऐप्लिकेशन प्रोग्रॅन 
(b) अनुदेश सैट
(c) ऑपरेटिंग प्रणाली 
(d) सर्वर ऐप्लिकेशन 

12. सीपीयू (CPU) .......................... के लिए संक्षेपाक्षर है।
(a) सेन्ट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
(c) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट 
(d) कम्प्यूटर प्रोटोकॉल यूनिट

13. माइक्रोप्रोसेसर, जो कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है,उसे ....... भी कहा जाता है। 
(a)माइक्रोचिप 
(b) मॅक्रोचिप
(c) मॅक्रोप्रोसेसर 
(d) कॅलक्युलेटर

14. एक..................नियमों का सैट है। 
(a) संसाधन/रिसोर्स लोकेटर 
(b) डोमेन 
(c) हाइपरटेक्सट
(d) प्रोटोकॉल 

15. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कम्प्यूटर द्वारा किए गए हों, कम्प्यूटर पर/में होते रहते हैं।
(a) प्रणाली बोर्ड
(b) केन्द्रीय नियन्त्रक यूनिट
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
(d) मदर बोर्ड

16. इनमें से कौन-सी कुंजी नम्बर की पैड पर नहीं है ?
(a) कंट्रोल 
(b) डिलीट 
(c) एंटर 
(d) नम लॉक

17. उस प्रोग्राम को क्या कहते हैं, जो हाई लेवल लैंगवेज सोर्स फाइल को मशीन लैंग्वेज फाइल में कन्वर्ट करता है ?
(a) ट्रांसलेटर 
(b) एसेम्बलर 
(c) कम्पाइलर 
(d) लिंकर

18. CD-ROM डिस्क .........
(a) को इरेंज और रीइट नहीं किया जा सकता 
(b) में CD-R से ज्यादा स्टोरेज कपैसिटी होती है 
(c) फ्लॉपी डिस्क में से कम डाटा होता है
(d) पर केवल एक ही बार राइट किया जा सकता है।

19. ई-मेल भेजना .........के समान है।
(a) पत्र लिखने 
(b) चित्र बनाने
(c) फोन पर बात करना
(d) पैकेज भेजना

20. क्लिपबोर्ड पर चुने गये टैक्स्ट की कॉपी करने के लिए शॉर्टकट कमाण्ड है
(a) Ctrl + S
(b) Ctrl + X
(c) Ctrl + C 
(d) Ctrl + D

21. किसी भी डाक्यूमेंट में क्लिपबोर्ड पर मौजूद टैक्स्ट को पेस्ट करने पर शॉर्टकट कमाण्ड है
(a) Ctrl + S 
(b) Ctrl +X 
(c) Ctrl + B 
(d) Ctrl + V 

22. RAM ....................और ...................... होता है।
(a) वोलाटाइल, टेम्परेरी 
(b) नॉन वोलाटाइल, परमानेंट
(c) नॉन वोलाटाइल, टेम्परेरी
(d) वोलाटाइल परमानेंट

23. कौन-सी हार्डवेयर की आइटम नहीं है ?
(a) MP3 फाइल 
(b) कीबोर्ड 
(c) मॉनीटर 
(d) माउस

24. वर्ड में डाक्यूमेंट में किसी शब्द या वाक्यांश को ढूँढने का सबसे तेज और आसान तरीका .................. कमांड यूज करना है।
(a) रिप्लेस 
(b) फाइंड 
(c) लुकअप 
(d) सर्च

25. वीडियो प्रोसेर्स में ...................... का समावेश है
(a) CPU और VGA 
(b) CPU और Memory
(C) VGA और Memory 
(d) VGI और VDI

26. ...…................. एक उपसन्धि (प्रोटोकॉल) है, जो ई-मेल ग्राहकों को आपके कम्प्यूटर में ई-मेल के डाउन लोड करने के लिए इस्तेमाल होता है

(a)TCP 
(b) FTP
(c) SMTP 
(d) POP 

27. इण्टरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है ?
(a) प्रचालक पद्धति 
(b) कम्पाइलर
(c) ब्राउजर 
(d) IP पता (एड्रेस)


28. POP3 तथा IMAP ई-मेल अकाउण्ट हैं, जिसमें
(a) एक अपने आप ही प्रतिदिन अपनी मेल पाता है 
(b) एक को अपनी मेल पढ़ने के लिए सर्वर से सम्बन्धित होना पढ़ता है
(c) एक को ई-मेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिए सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है 
(d) एक को किसी टेलीफोन लाइन की जरूरत नहीं है

29. TCP/IP आवश्यक है यदि एक को निम्नलिखित से सम्बद्ध किया जाता है
(a) फोन लाइन 
(b) LAN 
(c) इण्टरनेट 
(d) सर्वर 

30. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
(a) पास्कल 
(b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 
(c) जावा 
(d) C++

31. मॉडेम का क्या कार्य है ? 
(a) Analog Signal को Digital signal में बदलना। (Demodulation)
(b) Digital Signal को Analog में बदलना (Modulation)
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) Digital Signal को Break करने का 

32. E-Mail क्या है ?
(a) On Line Communication
(b) Off Line Communication 
(c) कुछ परिस्थितियों में On Line एवं कुछ परिस्थितियों में Off Line
(d) न तो On Line और न ही Off Line 

33. दो चिन्ह वाइल्ड कार्ड के केरेक्टर कहलाते हैं
(a) * एवं / 
(b)? एवं * 
(c) * एवं \
(d) ? एवं ^

34. पाइपलाइनिंग है
(a) नियन्त्रण इकाई वर्तमान निर्देशों के पूर्ण होने से पहले नई निर्देशों के कार्यान्वयन की शुरुआत करता है
(b) एक तकनीक जो प्रोसेसर का एक साथ ही समय में कई निर्देशों कार्यान्वित करने की व्यवस्था करता है
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) संदेश एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का कार्य करता है

35. पोटर्स क्या होते हैं
(a) सिस्टम यूनिट की संयोजन बिन्दु को पोर्ट कहा जाता है। अधिकांश टाइप पोर्ट, सिस्टम यूनिट के पीछे अवस्थित रहता है, लेकिन वह सामने भी अवस्थित रह सकता है
(b) बाहरी विधियाँ जैसे की-बोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर, माउस और माइक्रोफोन अक्सर सिस्टम यूनिट इण्टरफेस से केबल के द्वारा संयोजित रहता है।
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) डाटा प्रोसेसिंग यूनिट हैं

36. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(a) कोई कम्प्यूटर प्रोग्राम बनाने अथवा प्रोसेस डाटा में व्यवहृत होता है जैसे कि Text Invoices, Spread Sheets, Graphics, इत्यादि 
(b) एक प्रकार का प्रोग्राम का खाका बहुत सूक्ष्म
निर्देशों के समूहों का संचालन करता है 
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कम्प्यूटर यूटिलिटी प्रोग्राम

37. डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम होते हैं
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से निर्देशित 
(b) कम्प्यूटिंग में साक्षरता व्यक्तिगत रूप में व्यवहृत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कम्प्यूटर एण्टी वायरस सॉफ्टवेयर 

38. डाटा लिंक लेवेल दोष की खोज हुई
(a) हेम्मिंग कोडस के द्वारा
(b) बिट एसटफिंग के द्वारा
(c) चक्रानुक्रम रिडनेडेन्सी कोर्ड के द्वारा 
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. कम्प्यूटर का संचार विधि के साथ सम्बन्ध कहलाता है
(a) नेटवर्किंग 
(b) एसेम्बलिंग 
(c) बूटिंग 
(d) इण्टरफेसिंग

40. कौन-सी वस्तु का प्रयोग लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में नहीं होता है ? 
(a) प्रिन्टर 
(b) मॉडेम 
(c) केबल 
(d) कम्प्यूटर

41. ए.एल.यू. (ALU) का अर्थ है 
(a) अमेरिकन लॉजिक यूनिट 
(b) आल्टरनेट लोकल यूनिट
(c) आल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट 
(d) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट 

42. एक व्यक्तिगत कम्प्यूटर के जिस सर्किट बोर्ड पर बहुत सारे चिप्स लगे होते हैं, उसे कहते हैं
(a) माइक्रोप्रोसेसर 
(b) सिस्टम बोर्ड
(c) डॉटर बोर्ड
(d) मदर बोर्ड 

43. कम्प्यूटर वायरस है 
(a) हार्डवेयर 
(b) बैक्टीरिया
(c) सॉफ्टवेयर 
(d) फर्मवेयर

44. इनमें से कौन-सा सही है ?
(a) (17)10 = (17)16
(b) (17)10 = (17)8
(c) (17)10 = (10111)2
(d) (17)10 = (10001)

45. एम. एस. वर्ड ऑफिस 2007 का फाइल एक्सटेंशन होता है
(a) .pdf
(b) .doc 
(c) .docx 
(d) .txt 

46. 1 GB बराबर है
(a) 230 बिटस के 
(b) 230 बाइटस के 
(c) 220 बिटस के
(d) 220 बाइटस के

47. कम्प्यूटर के हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर के संचालित करने वाले कम्प्यूटर प्रोग्रामों का समुच्चय क्या कहलाता है ?
(a) कॉम्पाइलर सिस्टम
(b) ऑपरेशन सिस्टम
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम 
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. इण्टरनेट प्रोद्योगिकी में S/MIME का तात्पर्य है
(a) सिक्योर मल्टीपरपज इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन 
(b) सिक्योर मल्टीमीडिया इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन 
(c) सिम्पल मल्टीपरपज इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन 
(d) सिम्पल मल्टीमीडिया इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन

49. निम्नलिखित में से कौन-सा इण्टरनेट प्रोवाइडर (ISP) नहीं है ?
(a) MTNL (एम. टी. एन. एल.)
(b) BSNL (बी. एस.एन. एल.)
(c) एरनेट इण्डिया (ई. आर. इन. ई. टी. इण्डिया) 
(d) इन्फोटेक इण्डिया लिमिटेड 

50. षोडश आधारी अंकन पद्धति में कौन-से चिन्ह शामिल होते हैं ?
(a) 0-7
(b) 0-9, A-F 
(c) 0-7, A-F
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं











NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-2)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-2)

 CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-2)


CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-2)


1. प्रारम्भ में इण्टरनेट को क्या कहा गया था ? 

(a) आर्पनेट ✔

(b) नेटवर्क

(c) इनटरोनेट

(d) इण्टरनेशनल नेटवर्क


2. ATM का पूरा नाम क्या है ?

(a) Automatic Teller Machine ✔

(b) Automatic Time Machine

(c) Automatic Tally Machine 

(d) All Time Money


3. SMTP का क्या अर्थ है ?

(a) सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ✔

(b) सिम्पल मेल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल 

(c) सुपरमेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल 

(d) सिम्बल मेल ट्रांसमिशन प्रोग्राम


4. SLIP इण्टरनेट क्या है ?

(a) टूल 

(b) प्रोग्राम 

(c) प्रोटोकॉल ✔

(d) सॉफ्टवेयर 


5. मोडेम क्या है ?

(a) आउटगोइंग डाटा को एनालोग सिगनलों में बदलती है, जो फोनलाइन पर प्रसारण हो सकती है और इनकमिंग ऑडियो सिग्नलों को डिजीटल डाटा में परिवर्तित करती है, जो कम्प्यूटर के द्वारा व्यवहृत की जाती है। 

(b) मोडुलेटर/डीमोडुलेटर का संक्षिप्त रूप। 

(c) यह एक इनपुट/आउटपुट डिवाइस है, जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन्स के द्वारा संवाद स्थापित करने का आदेश प्रदान करती है। 

(d) उपर्युक्त सभी ✔


6. E-Commerce क्या है ?

(a) एप्लीकेशन ✔

(b) ग्वेज 

(c) सॉफ्टवेयर 

(d) सभी


7. अंकगणितीय तथा लॉजिक यूनिट (ALU) कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित है ?

(a) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) ✔

(b) प्राथमिक मेमोरी

(c) द्वितीयक मेमोरी (Secondary Memory) 

(d) उपर्युक्त सभी


8. ऑप्टिकल डिस्क की डेटा भण्डारण क्षमता की कौन-सी रैंज सही है ?

(a) 500 से 800 GB

(b) 160 से 700 MB

(c) 50 से 100 MB

(d) 100 से 200 MB ✔


9. हार्ड डिस्क की डेटा भण्डारण क्षमता की कौन-सी रैंज सही है ?

(a) 100 से 600 GB या अधिक ✔

(b) 10 से 50 GB

(c) 10 से 600 MB

(d) 500 से 700 MB


10. निम्न में से कौन-सी ड्राइव सबसे महँगी होगी ?

(a) 5.25'' फ्लॉपी-ड्राइव 

(b) सी. डी. रोम-ड्राइव 

(c) 3.5" फ्लॉपी-ड्राइव 

(d) इरेजेबिल सी. डी. ड्राइव ✔


11. किस ड्राइव की कार्य प्रणाली टेप रिकॉर्डर की भाँति है ?

(a) सी. डी. ड्राइव

(b) चुम्बकीय टेप-ड्राइव ✔

(c) हार्ड डिस्क-ड्राइव

(d) चुम्बकीय ड्रम-ड्राइव 


12. 1 किलोबाइट कितने बाइट के समान हैं ?

(a) 1000 

(b) 1035

(c) 100 

(d) 1024 ✔


13. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक उदाहरण है। 

(a) पेरिफरल

(b) आउटपुट यूनिट 

(c) सॉफ्टवेयर 

(d) हार्डवेयर ✔


14. CD-ROM का पूरा रूप है । 

(a) Compactable Read Only Memory

(b) Compact Data Read Only Memory

(c) Compactable Disk Read only Memory ✔

(d) Compact Disk Read Only Memory


15. डाटा स्टोर करने और परिकल के लिए कम्प्यूटर नम्बर सिस्टम का उपयोग कहते हैं ।

(a) बाइनरी ✔

(b) ओक्टल 

(c) डेसिमल 

(d) हेक्साडेसीमल


16. डिस्क कंटेट जो मैन्युफेक्चर के समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे यूजर द्वारा चेंज या इरेज नहीं किया जा सकता है, वह है। 

(a) मैमरी-ओनली 

(b) राइट-ओनली

(c) वन्स ओनली

(d) रीड-ओनली ✔


17. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित किसे प्रयुक्त किया जा सकता है।

(a) CTRL + A ✔

(b) ALT + F5

(c) SHIFT + A

(d) इनमें से कोई नहीं


18. ....................... मैनुअल बताता है कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का प्रयोग कैसे किया जाए ?

(a) डॉक्यमेण्टेशन ✔

(b) प्रोग्रामिंग 

(c) टेक्नीकल 

(d) यूजर


19. फ्लॉपी डिस्क की डेटा भण्डारण क्षमता की क्या रेंज हैं ?

(a) 1 से 3 MB ✔

(b) 600 से 700 MB

(c) 6 से 10 MB

(d) 1 से 3 GB


20. इण्टरनेट से आपके कम्प्यूटर में फाइल स्थानान्तरण करने वाली प्रक्रिया को कहा जाता है।

(a) डाउनलोड ✔

(b) अपलोड

(c) एफटीपी (FTP) 

(d) जेपीइजी (JPEG)


21. क्लाण्ट/ग्राहक के कम्प्यूटर के संसाधनों को नियन्त्रित करता है।

(a) ऐप्लिकेशन प्रोग्राम  ✔

(b) अनुदेश सेट

(c) ऑपरेटिंग प्रणाली 

(d) सर्वर ऐप्लिकेशन


22. स्मृति (Memory) की सबसे छोटी इकाई क्या है ?

(a) 1 बिट

(b) बाइट ✔

(c) निबल 

(d) वर्ड


23. एक किलोबाइट (KB) में कुल कितनी बाइट होती है ?

(a) 1024 ✔

(b) 1000

(c) 964 

(d) 512


24. एक किलोबाइट में कुल कितने निबल होंगे ? 

(a) 3024 

(b) 2048 

(c) 2000 ✔

(d) 1024 


25. 4210 का बाइनरी मान क्या होगा ?

(a) 110011002

(b) 1010102  ✔

(c) 0101010122

(d) 11111112


26. चिह्नित परिमाण प्रणाली में (-19)का द्वि-आधारी समतुल्य क्या  है ?

(a) 11101100 

(b) 11101101 

(c) 10010011 

(d) 10110001 ✔


27. इण्टरनेट की भाषा में DNS का क्या अर्थ है ?

(a) डायनमिक नेम सिस्टम 

(b) डोमेन नेम सिस्टम ✔

(c) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम 

(d) डोमेन नम्बर सिस्टम


28. एच टी एम एल (HTML) इंगित करता है ?

(a) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्विज ✔

(b) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेशन लैंग्विज 

(c) हाइपर टेस्ट मैनेजिंग लिंक्स 

(d) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेटिंग लिंक्स


29. निम्न में से कौन - सा LAN का प्रकार है ?

(a) इण्टरनेट 

(b) टोकन रिंग 

(c) एफ डी डी आई

(d) उपर्युक्त सभी  ✔


30. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?

(a) स्मार्ट कार्डों को प्रचालन-प्रणाली की आवश्यकता नहीं । 

(b) स्मार्ट कार्ड तथा पी. सी. किसी प्रकार की प्रचलन प्रणाली का प्रयोग करते हैं।

(c) COS एक स्मार्ट कार्ड प्रचालन प्रणाली है। ✔

(d) प्रवाचक तथा कार्ड के मध्य संचार सम्पूर्ण द्विस्तरी विधि के रूप में होता है।


31. कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ? 

(a) कोबोल

(b) पास्कल 

(c) फॉरट्रॉन ✔

(d) बेसिक


32. दूरसंचार आयोग का गठन कब हुआ ?

(a) 1995 में 

(b) 1982 में 

(c) 1989 में ✔

(d) 1988 में


33. Ethernet सिस्टम टोपोलोजी क्या है ? 

(a) Star

(b) Linear bus with CSMA/ MD ✔

(c) Ring

(d) Hybrid


34. टेलस्टार कब स्थापित किया गया ?

(a) 1968 में 

(b) 1965 में 

(c) 1962 में ✔

(d) 1969 में 


35. E-Mail Software नहीं हैं ?

(a) Netscape 

(b) Explorer 

(c) Edura 

(d) ये सभी ✔


36. On Line Communication में .................................। 

(a) Sender और Receiver एक ही समय आपस में जुड़े होते हैं।  ✔

(b) केवल Sender Network से जुड़ा होता है।  

(c) केवल Receiver Network से जुड़ा होता है।

(d) Receiver Network से क्षणिक रूप से जुड़ता है। 


37. जब इण्टरनेट में किसी भी Server पर प्रयोक्ता (User) को थोड़ा-सा स्थान दे दिया जाये, तो वह स्थान क्या  कहलायेगा ?

(a) वेबसाइट ✔

(b) ई-मेल

(c) टेलनेट 

(d) इथरनेट


38. इण्टरनेट हेतु न्यूनतम क्षमता का मॉडेम होना चाहिए। 

(a) 56 kbps ✔

(b) 132 kbps 

(c) 90 kbps 

(d) 95 kbps


39. इन्टीग्रटेड सर्किट (IC) का प्रयोग सर्वप्रथम किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ ?

(a) चतुर्थ 

(b) तृतीय ✔

(c) प्रथम 

(d) द्वितीय 


40. सिम्प्लैक्स कम्प्यूनिकेशन्स तरीके में डाटा .......................................। 

(a) दोनों दिशाओं में कम्प्यूनिकेट हो सकता है, परन्तु एक समय में सिर्फ एक दिशा में । 

(b) दोनों दिशाओं में एक साथ कम्प्यूनिकेट हो सकता है। 

(c) हमेशा एक ही दिशा में कम्प्यूनिकेट होता है।  ✔

(d) हमेशा एक ही समय में दोनों तरह कम्प्यूनिकेट हो सकती है। 


41. निम्न में से कौन-सा वाइरस बूट सेक्टर वाइरस है ?

(a) C-ब्रेन ✔

(b) X-mass कार्ड 

(c) Red code 

(d) मैलिसा


42. आपरेटिंग सिस्टम जो IBM-PC काम में लेता है, वह है ?

(a) CP/M

(b) MS-DOS ✔

(c) UNIX 

(d) AT-DOS


43. 16-बिट बाइनरी सिंग्नल अधिकतम कितनी संख्याएँ बताता है ?

(a) 256

(b) 4096

(c) 16384

(d) 65536 ✔


44. आइकन्स होते हैं ?

(a) टाइप्ड कमाण्डस

(b) मौखिक कमाण्डस

(c) चित्र कमाण्डस ✔

(d) काल्पनिक कमाण्डस


45. निम्न में से कौन-सी एक्सटेशन यह बताता है कि फाइल MS-DOS में कार्य करती है ?

(a) dbf 

(b) com ✔

(c) bas

(d) txt


46. वायरस क्या है ?

(a) अक्सर कम्प्यूटर को जानबूझकर क्षति करने के लिए इसके डाटा को नष्ट करने के लिए खाका तैयार किया जाता है। 

(b) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो दूसरे प्रोग्रामों की अपने आप नकल करता है एवं मल्टीपल कम्प्यूटर के द्वारा विसतारित होता है। 

(c) 'A' और 'B' दोनों।  ✔

(d) एक सॉफ्टवेयर


47. ईडीआई (EDI) क्या है ?

(a) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इण्टरचेंज को दर्शाता है।  ✔

(b) एक वर्गों का समूह जो व्यावसायिक प्रपत्रों के अदला-बदली पर नियन्त्रण रखता है, जैसे खरीद आदेशों और बीजकों, कम्प्यूटरों के मध्य में। 

(c) 'A' और 'B' दोनों। 

(d) उपर्युक्त सभी


48. जी. यू. आई. (GUI) क्या है ?

(a) ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस ✔

(b) ग्राफिकल यूज्ड इण्टरनेट 

(c) ग्राफिकली यूज्ड इन्टेलीजेन्टस

(d) ग्राफिक्स यूजर इण्टरचेंज 


49. LIS से क्या तात्पर्य है ?

(a) LAND INFORMATION SYSTEM ✔

(b) LAND INSURENCE SYSTEM

(c) LAND INFORMATION SOCIETY 

(d) उपर्युक्त सभी


50. वेब पेज को रीलोड करने के लिए किस बटन को  दबाए (Press) करे ?

(a) री-डू

(b) री-लोड 

(c) री-स्टोर 

(d) रिफ्रेश या  F5 (Function Key) ✔


***************************

NIELET ccc-important-question-2021-in-hindi Series-1 को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे  CLICK NOW

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-1)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-1)

 CCC Important Question 2021 in Hindi

CCC Important Question 2021 in Hindi



1. जॉयस्टिक का प्रयोग किस लिये किया जाता है ?

(a) कम्प्यूटर गेम खेलने के लिए ✔

(b) कर्सर रोट करने के लिए

(c) कम्प्यूटर को कमान देने के लिए

(d) चित्रकारी करने के लिए


2. वह सीक्रेट कोड जो कुछ प्रोग्रामों में Enter नहीं करने देता है क्या कहलाता है ?

(a) एन्ट्री कोड 

(b) पासवर्ड ✔

(c) पासपोर्ट 

(d) इनमें से कोई नहीं


3. निम्नलिखित में विज्ञापनों की आवश्यकता नहीं होती है ?

(a) सरकारी क्षेत्र के बैंक 

(b) निजी क्षेत्र के बैंक 

(c) सरकारी संस्था ✔

(d) लाभ कमाने वाली कम्पनियाँ


4. किस उपकरण के माध्यम से कम्प्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमैरिकल डाटा एण्टर करने की पद्धति सर्वाधिक कॉमन है।

(a) प्रिंटर 

(b) प्लॉटर 

(c) स्कैनर 

(d) की-बोर्ड ✔


5. कम्प्यूटर प्रोग्राम भी कहते हैं।

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) डॉक्यूमेंटस 

(c) पेरिफरल्स 

(d) ऐप्लिकेशन्स ✔


6. एप्लिकेशनों को प्रायः …............ कहा जाता है।

(a) डाटा फाइल 

(b) एक्जीक्यूटेबल फाइल ✔

(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम


7. PC का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) Personal Comprehnsion

(b) Personal Computing

(c) Personal Computer ✔

(d) Personal Calculations 


8. इण्टरनेट से आप क्या समझते है।

(a) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं

(b) वेब पेजों को देख सकते हैं

(c) दुनिया भर में सभी सर्वरों से कनेक्ट कर सकते हैं

(d) उपर्युक्त सभी ✔


9. यूजर किसी डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है, उसे क्या कहते हैं ? 

(a) नेम गिवन

(b) डॉक्यूमेंट गिवन

(c) फाइल नेम ✔

(d) डॉक्यूमेंट आइडेंटिटी


 10. एडिटिंग का अर्थ है, अपने बनाए हुए डॉक्यूमेंट को पढ़ना और ..…..............

(a) उसे सेव करना

(b) अपनी गलतियाँ सुधारना ✔

(c) उसे प्रिंट करना

(d) उसे डिलीट करना

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 11. जिस बॉक्स में कम्प्यूटर का केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट (Central Processing Unit {CPU}) होते हैं, उसे कहते हैं। 

(a) मदरबोर्ड ✔

(b) सिस्टम यूनिट

(c) पेरिफेरल

(d) इनपुट डिवाइस


12. कम्प्यूटर मॉनीटर किस प्रकार की डिवाइस है ?

(a) आउटपुट ✔

(b) प्रोसैसिंग

(c) सॉफ्टवेयर

(d) इनपुट


13. इंस्ट्रक्शन का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है बताता है उसे क्या कहते हैं ?

(a) इंस्ट्रक्टर 

(b) कम्पाइलर 

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम ✔

(d) मेंटर


14. प्रिंट करने के लिए कौन सा मेनू सलेक्ट किया जाता है ?

(a) स्पेशल

(b) फाइल 

(c) टूल्स ✔

(d) एडिट


15. बैकअप क्या होता है ?

(a) आपके नेटवर्क की अधिक कम्पोनेंट जोड़ना

(b) ओरिजनल सोर्स से एक अलग डेस्टिनेशन में डाटा कॉपी कर सुरक्षित रखना ✔

(c) नए डाटा से पुराने डाटा का FILTERING

(d) टेप पर डाटा एक्सेस करना


16. कम्प्यूटर में प्रिंटर किस प्रकार की डिवाइस होती है ?

(a) इनपुट/आउटपुट

(b) सॉफ्टवेयर 

(c) ऑउटपुट ✔

(d) इनपुट


17.  8 बिट से सबसे बड़ी कौन-सी संख्या मिल सकती है ?

(a) 128 

(b) 1000 

(c) 115

(d) 256 ✔


18. डिजिटल कैमरा किस प्रकार की डिवाइस है ?

(a) आउटपुट

(b) सॉफ्टवेयर 

(c) इनपुट/आउटपुट ✔

(d) इनपुट


19. इण्टरनेट का स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है।

(a) TCP/IP ✔

(b) जावा 

(c) HTML 

(d) फ्लैश


20. पूरे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ? 

(a) CTRL + A ✔

(b) ALT + F5

(c) SHIFT + A

(d) ALT + A 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

21. ई. मेल भेजना समान है।

(a) पत्र लिखने ✔

(b) चित्र बनाने 

(c) फोन पर बात करना

(d) पैकेज भेजना


22. डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर्स में डिवाइड करने की Process .............. है।

(a) ट्रैकिंग ✔

(b) फार्मेटिंग 

(c) क्रैशिंग 

(d) अलोटिंग


23. Saved डॉक्यूमेंट को .................... कहते हैं।

(a) फाइल ✔

(b) वर्ड

(c) फोल्डर 

(d) प्रोजेक्ट


24. कम्प्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस होता है।

(a) इनपुट ✔

(b) आउटपुट

(c) सॉफ्टवेयर

(d) स्टोरेज


25. एक्सेल में किस ऑपशन के प्रयोग से चार्ट Create किए जाते हैं ?

(a) चार्ट विजार्ड ✔

(b) पिवोट टेबल

(c) पाई चार्ट 

(d).बार चार्ट


26. डेटा और function को एक object के अंदर व्यवस्थित करने का गुण क्या कहलाता है ? 

(a) इनहैरिटेन्स 

(b) पॉलीमॉर्फिज्म 

(c) ऐनकैप्सूलेशन 

(d) क्लास बनाना ✔


27. फंक्शन ओवरलोड करने की क्रिया निम्न में से कौन-सा गुण दर्शाती है ?

(a) इनहैरिटेन्स

(b) पॉलीमौर्फिज्म ✔

(c) ऐनकैप्यूलेशन 

(d) उपर्युक्त सभी 


28. वाइरस का मुख्य स्रोत क्या है ?

(a) संक्रमित फ्लॉपी

(b) संक्रमित ई-मेल 

(c) संक्रमित सॉफ्टवेयर

(d) उपर्युक्त सभी ✔


29. निम्न में से कौन-सा वाइरस कम्प्यूटर ऑन रहने तक क्रियाशील रहता है ?

(a) बूट सेक्टर ✔

(b) ट्रोजन 

(c) वर्म

(d) ई-मेल


30. निम्न में से कौन-सा वाइरस ई-मेल वाइरस है ?

(a) I Love you ✔

(b) जेरूसलम

(c) X-mas कार्ड

(d) C-ब्रेन

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

31. एम. एस. वर्ड में खींचने वाला कौन-सा उपकरण प्रयुक्त होता है ?

(a) लाइन, स्टाइल एवं चुना हुआ खींचने वाली अवयव

(b) आयत, रेखा, इलिप्स, टेक्स्ट बॉक्स, फिल कलर

(c) केवल (a) सही है

(d) (a) और (b) दोनों सहीं है ✔


32. सिंगल यूजर मल्टी टॉस्किंग आपरेटिंग सिस्टम कौन-सा है ?

(a) विण्डोज ✔

(b) डॉस 

(c) जेनिक्स 

(d) यूनिक्स


33. पैरेलल प्रोसेसिंग में क्रियान्वित होते हैं ?

(a) कई निर्देश एक साथ ✔

(b) कोई भी निर्देश क्रियान्वित नहीं होता

(c) एक समय में केवल एक ही निर्देश 

(d) एक निर्देश के उपरान्त दूसरा निर्देश


34. CUI क्या है ?

(a) करेक्टर यूजर इंटरफेस ✔

(b) करेक्टर यूजर इंटरेक्शन

(c) कॉमन यूजर इंटरेस्ट 

(d) कन्ट्रोल यूजर इनपुट


35. VSNL का पूरा नाम क्या  है ?

(a) विदेश साहित्य निगम लिमिटेड

(b) विदेश संचार निगम लिमिटेड ✔

(c) विदेश समाचार निगम लिमिटेड 

(d) विश्व समाचार निगम लिमिटेड


36. TCP क्या है ?

(a) ट्रांन्सेक्शन कोड प्रोटोकॉल 

(b) ट्रोन्सेक्शन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल 

(C) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल ✔

(d) ट्रांसमिशन सेण्ट्रल प्रोसेसिंग 


37. इण्टरनेट का पूरा नाम क्या है ?

(a) इण्टरनेशनल नेटवर्क ✔

(b) इन्टर्नल नेटवर्क 

(c) इन्टर नेटवर्क

(d) इन्ट्रा नेटवर्क


38. वह फाइल संगठन कौन-सा है? जिससे रिकॉर्ड न तो श्रेणीबद्ध संचित होते हैं और न ही उन्हें क्रमबद्ध पढ़ा जा सकता है ?

(a) डायरेक्टर ऐसेस फाइल संगठन 

(b) डायरेक्ट सीक्वेंशियल फाइल संगठन 

(c) सीक्वेंनिशयल ऐसेस फाई संगठन 

(d) रेन्डम फाइल संगठन ✔


39. (2AC)16 को बाइनरी संख्या में दर्शाइये। 

(a) 1010101100 ✔

(b) 1001000110 

(c). 1110101100

(d) 1001110011


40. 1 MB क्या है।

(a) 1024 मेगाबाइट 

(b) 1024 मेगाबाइट

(c) 1024 किलोबाइट ✔

(d) 1024 बाइटस

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

41. निम्न में से किस कार्य के लिए द्वितीयक स्मृति प्रयोग में नहीं लायी जाती है ?

(a) डेटा भण्डारण

(b) डेटा स्थानान्तरण

(c) डेटा वितरण

(d) डेटा संचरण ✔


42. कम्प्यूटर की कौन-सी इकाई डेटा-प्रोसेसिंग का कार्य करती है ?

(a) इनपुट यूनिट

(b) स्टोरेज यूनिट

(c) आउटपुट यूनिट 

(d) सी. पी. यू. ✔


43.ऑप्टिकल डिस्क के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है ? 

(a) प्रत्येक आकार की डिस्क के लिए अलग ड्राइव होती है

(b) प्रत्येक प्रकार की डिस्क के लिए अलग ड्राइव होती है

(c) एक ही ड्राइव हर प्रकार की सी. डी. की ऐक्सेस कर सकती है ✔

(d) सी. डी. ड्राइव आन्तरिक तथा बाह्य दोनों रूप में मिलती है


44. निम्न में से किसकी डेटा भण्डारण क्षमता अधिक है ?

(a) डी. वी. डी. ✔

(b) सी. डी. वॉर्म 

(c) फ्लॉपी 

(d) सी. डी. रोम


45. कौन-सी युक्ति चुम्बकीय कण मिली इंक से लिखा लेख पढ़ती है ?

(a) OCR 

(b) MICR ✔

(c) OSR 

(d) लाइट पैन


46. निम्न में से कौन पॉइंटिंग युक्ति (Pointing device) नहीं है ?

(a) स्कैनर ✔

(b) टच स्क्रीन

(c) जॉयस्टिक 

(d) लाइट पैन


47. कम्प्यूटर आँकड़ों को जोड़ने तथा तुलना करने का कार्य कहाँ करता है ?

(a) हार्ड डिस्क

(b) फ्लॉपी डिस्क 

(c) सी. पी. यू. चिप ✔

(d) स्मृति चिप


48. जब कम्प्यूटरों का प्रयोग करते हुए इण्टरनेट पर दो लोगों के बीच रीयल-टाइम टेलीफोन कॉल की जाती है तो उसे कॉल को क्या कहते हैं ?

(a) चैट सैशन 

(b) ई-मेल

(c) इन्स्टैंट मैसेज

(d) इण्टरनेट टैलीफोन ✔


49. किसी विण्डों की साइजिंग में पहला कदम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) टाइटल बार पर पॉइण्ट करें

(b) टूल बार को डिस्प्ले करने के लिए व्यू मेनू का पुल डाउन करें

(c) किसी कोने या बॉर्डर में पाइंट करें ✔

(d) व्यू मेनू को पुल डाउन करके बड़े आइकॉन में बदलें


50. जो व्यक्ति कम्प्यूटर में इनपुट के लिए अपने हाथो का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी help निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर कर सकता है ?

(a) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

(b) स्पीच रिकॉग्नीशन ✔

(c) ऑडिया डिजिटाइजर

(d) सिंथेसाइज



**************************************************************************

उत्तराखंड समूह ग की परीक्षाओं के लिए उपयोगी