Showing posts with label Mixed MCQ Practice Set. Show all posts
Showing posts with label Mixed MCQ Practice Set. Show all posts
MCQ Practice SET-1

MCQ Practice SET-1

 MCQ Practice SET-1 (25 Question - Answer)

MCQ Practice SET-1

1. सूर्य के सबसे निकट तारा कौन-सा है ? 

(a) बीटा सेन्टोरी 

(b) एल्फा सेन्टोरी

(c) गामा सेन्टोरी 

(d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी 


2. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है

(a) उत्तल दर्पण 

(b) उत्तल लेन्स

(c) अवतल दर्पण 

(d) अवतल लेन्स 


3. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ?

(a) रेडियोऐक्टिव धर्मिता 

(b) तापक्रम

(c) ऊष्मा

(d) ऊर्जा


4. जेना 2003 यू बी 313 का पता किसने एवं कब लगाया था ?

(a) माइकल ब्राउन, 2005 

(b) माइकल ब्राउन, 2004 

(c) माइक हैसन, 2002

(d) बॉब ब्रायन, 2001


5. वर्ष 2006 में किस ग्रह की मान्यता समाप्त की गयी ?

(a) मंगल 

(b) बुध 

(c) प्लूटो 

(d) शुक्र


6. किन दो ग्रहों के कोई उपग्रह नहीं हैं ?

(a) पृथ्वी व बृहस्पति

(b) बुध व शुक्र 

(c) बुध व मंगल

(d) शुक्र व मंगल 


7. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में लगे होते हैं ?

(a) श्रेणी क्रम में 

(b) मिश्रित क्रम में 

(c) समानान्तर क्रम में 

(d) किसी भी क्रम में


8. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है 

(a) एल्फा किरणें 

(b) बीटा किरणें 

(c) गामा किरणें 

(d) एक्स किरणें



9. क्लोरोफॉर्म को रंगीन बोतलों में रखा जाता है क्योंकि यह वायु व प्रकाश से क्रिया करके एक विषैला पदार्थ बनाता है। यह विषैला पदार्थ कौन-सा है ?

(a) फॉस्फीन

(b) फॉस्जीन 

(c) मस्टर्ड गैस

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड


10. पेन्सिल का लेड है

(a) ग्रेफाइट 

(b) चारकोल 

(c) लैम्प ब्लैक 

(d) कोयला


11. नायलॉन (Nylon) बनाने के लिए प्रयुक्त कच्चा पदार्थ निम्न में से कौन-सा है ? 

(a) इथिलीन

(b) एडिपिक अम्ल 

(c) यूरिया

(d) फार्मेल्डिहाइड


12. HIV द्वारा होने वाला रोग कौन-सा है ?

(a) क्षय रोग

(b) आतशक 

(c) कैंसर

(d) एड्स 


13. प्रकाश संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का क्या नाम है ?

(a) हाइड्रोजन 

(b) ऑक्सीजन 

(c) नाइट्रोजन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड


14. सबसे बड़ा जीवित पक्षी निम्न में से कौन-सा है ?

(a) किवी 

(b) पेंग्विन 

(c) शुतुरमुर्ग 

(d) बाज


15. मिरगी (Epilepsi) की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ? 

(a) लेकोनेरा से 

(b) रोसेला से 

(c) लोबेरिया से 

(d) परमेलिया से 


16. 'मेरिनो' नस्ल की भेड़ों ' का मूल स्थान कहाँ है ?

(a) फ्रांस 

(b) ब्रिटेन 

(c) स्पेन 

(d) ऑस्ट्रेलिया


17. घी  में वसा की मात्रा कितनी होती है।

(a) 90% 

(b) 95% 

(c) 99% 

(d) 100%


18. पशुओं की उम्र का पता कैसे लगाया जाता है।

(a) दाँत गिनकर 

(b) सींग पर छल्ले गिनकर

(c) 'a' व 'b' दोनों 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


19. दीर्घकालिक कृषि ऋण की अवधि कितनी होती है ?

(a) 5 वर्ष तक 

(b) 10 वर्ष तक 

(c) 15 वर्ष तक

(d) 20 वर्ष तक 


20. हरित बाली रोग (Green ear disease) किस फसल से सम्बन्धित है ?

(a) सरसों

(b) धान बाजरा 

(c) बाजरा 

(d) मूंगफली 


21. फल शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?

(a) लखनऊ 

(b) सबौर 

(c) कानपुर

(d) शिमला


22. फ्लोरीकल्चर (Floriculture) के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ? 

(a) फलों का 

(b) फूलों का  

(c) वनों का

(d) सब्जियों का


23. 'ब्लैक आर्म' (Black arm) रोग किससे सम्बन्धित है ?

(a) केला

(b) गन्ना 

(c) कपास 

(d) मूंगफली 


24. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है ?

(a) आलू

(b) सोरघम

(c) सूरजमुखी 

(d) मटर 


25. 80% से अधिक सेल (कोशिका) में पाया जाने वाला पदार्थ कौन-सा होता है ? 

(a) प्रोटीन 

(b) चर्बी

(c) खनिज

(d) जल 





◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆