Current Affairs in Hindi 04 March 2022 || 04 मार्च 2022 करंट अफेयर्स
Friday, 4 March 2022
Current Affairs
Current Affairs in Hindi 04 March 2022 || 04 मार्च 2022 करंट अफेयर्स
• National Safety Day (राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ) किस दिन मनाया जाता है- 4 मार्च
• हाल ही में किस भारतीय बैंक ने प्रतिबंधित रूसी संस्थानो को बैंकिंग माध्यमों के जरिये भुगतान पर रोक लगा दी है- State Bank of India
• वह कौन भारतीय खिलाड़ी है जो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले देश के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं- विराट कोहली
• किस आईआईटी की तरफ से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा को गंगा पुनरोद्धार पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया- IIT Roorkee
• ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब से वीडियो के जरिये देश को कितने करोड़ रूपए की कमाई कराई है- 6800 करोड़ रूपए
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने मन्नार की खाड़ी, पाक खाड़ी में डुगोंग के लिये भारत के पहले संरक्षण रिज़र्व की स्थापना करने का निर्णय लिया है- तमिलनाडु
★☆✡✦✧✩
aapke website par new current affairs in hindi nhin hai
ReplyDelete