Showing posts with label UKSSC & UKPSC SOLVED PAPER. Show all posts
Showing posts with label UKSSC & UKPSC SOLVED PAPER. Show all posts
UKPSC LOWER PCS SOLVED PAPER - 2021

UKPSC LOWER PCS SOLVED PAPER - 2021

UKPSC LOWER PCS SOLVED PAPER - 

12 December 2021

UKPSC LOWER PCS SOLVED PAPER - 2021

#UKPSC_LOWER_PCS_EXAM_ANSWER_KEY_( SET- C)


भाग-1
सामान्य अध्ययन


1. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर प्राचीन शिलालेख मिले थे ?

(a) पाण्डुकेश्वर

(b) पलेठी 

(c) कालसी 

(d) तालेश्वर 


2. कुमाँयू राज्य के चंदवंश का अन्तिम शासक कौन था ?

(a) मोहन चंद 

(b) महेन्द्र चंद 

(c) शिव चंद

(d) प्रद्युम्न चंद 


3. 'गूठ भूमि' का अर्थ है

(a) मंदिर को प्रदत्त भूमि ✔

(b) सैन्य सेवा हेतु प्रदत्त भूमि

(c) प्रशासनिक सेवा हेतु प्रदत्त भूमि 

(d) चारागाह हेतु प्रदत्त भूमि 


4. 'हिमालयन डिस्ट्रिक्ट्स' के लेखक कौन थे ? 

(a) गार्डनर 

(b) एटकिन्सन  

(c) शेखर पाठक 

(d) मौलाराम 


5. उत्तराखण्ड शासन की “वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना” निम्न में से किस क्षेत्र से संबन्धित है ? 

(a) शिक्षा 

(b) पर्यटन  

(c) कृषि 

(d) चिकित्सा


6. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण (2018-19) के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद की प्रति व्यक्ति आय 2016-17 में सर्वाधिक रही ? 

(a) ऊधमसिंह नगर 

(b) देहरादून ✔

(c) हरिद्वार

(d) नैनीताल 


7. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, सही सुमेलित नहीं है ?


      स्थान                          जनपद

(a)  खिर्सू                       पौड़ी गढ़वाल

(b)  औली                      चमोली

(c)  कौसानी                   पिथौरागढ़  

(d)  शीतलाखेत              अल्मोड़ा 


8. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड राज्य-भारतीय राज्यों में किस स्थान पर है ? 

(a) उन्नीसवें 

(b) सोलहवें   

(c) पन्द्रहवें

(d) बाइसवें 


9. उत्तराखण्ड राज्य का लिंगानुपात, 2011 की जनगणना के अनुसार है : 

(a) 972 

(b) 963 

(c) 940 

(d) 910


10. नीचे लिखें नामों में उस नेपाली राजा का नाम इंगित कीजिये जिसने बारहवीं सदी के अंत में खश-देश, केदार - भूमि और दानव भूतल प्रदेश पर राज्य किया था। 

(a) अशोक चल्ल 

(b) क्राचल्ल ✔

(c) जितार मल्ल 

(d) अजय पाल 


11. अल्मोड़ा/आलमनगर का संस्थापक कौन था ? 

(a) सोमचन्द

(b) रूद्र चंद 

(c) बाज बहादुर चन्द 

(d) बालो कल्याण चन्द 


12. 1658 ई. में किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी ? 

(a) दारा शिकोह

(b) सुलेमान शिकोह 

(c) मिर्जा मुगल 

(d) नज़ावत खाँ 


13. भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना पंतनगर में हुई थी :

(a) 17 नवम्बर 1962 

(b) 17 नवम्बर 1960 

(c) 17 नवम्बर 1964 

(d) 17 नवम्बर 1965


14. उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद, प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था ? 

(a) 18 मार्च 2019 

(b) 18 मार्च 2018 

(c) 27 मार्च 2016 

(d) 22 अप्रैल 2016 


15. निम्न में से ब्रिटिश कुमाऊँ के किस कमिश्नर ने, पुलिस व्यवस्था के स्थान पर सामान्य प्रशासन के लिये - पटवारी व्यवस्था लागू की थी ?

(a) कैप्टन यंग 

(b) श्री ट्रेल ✔

(c) श्री फेज़र

(d) उपरोक्त में कोई नहीं


16. उत्तराखण्ड की विधानसभा में अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिये कितने स्थान आरक्षित रखे गये हैं ? 

(a) 5 

(b) 9 

(c) 13 

(d) 17


17. ब्रिटिश गढ़वाल का 1840 में मुख्यालय कहाँ था ? 

(a) पौड़ी में 

(b) टिहरी में 

(c) देहरादून में 

(d) नैनीताल में 


18. उत्तराखण्ड में पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने हेतु राज्य वित्त आयोग का गठन कौन करता है ?

(a) राज्यपाल ✔

(b) मुख्यमंत्री 

(c) गृहमंत्री

(d) वित्तमंत्री 


19. 'अटल न्यू इंडिया चैलेन्ज' – किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया था ?

(a) 2015-16 

(b) 2018-2019 

(c) 2020-21 

(d) 2014-15 


20. “ग्रामीण एवं कृषि विकास समिति” की स्थापना कहाँ की गई थी ? 

(a) देहरादून 

(b) हल्द्वानी 

(c) नैनीताल 

(d) पौड़ी


21. नैनीताल में राजभवन की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ? 

(a) 1857 

(b) 1997 

(c) 1987 

(d) 1897 


22. कुमाऊँ मंडल विकास निगम एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्थापना की गई थी :

(a) 30 मार्च 1971 को ✔

(b) 31 मार्च 1973 को

(c) 31 मार्च 1976 को 

(d) 30 मार्च 1980 को


23. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य की कुल जनसंख्या में, अनुसूचित जाति का प्रतिशत है

(a) 12.20% 

(b) 18.76% 

(c) 21.44% ✔

(d) 30.56% 


24. 'चिपको आंदोलन'  कहाँ से शुरु हुआ ? 

(a) टिहरी 

(b) चमोली 

(c) उत्तरकाशी 

(d) अल्मोडा 


25. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक एवं न्यूनतम जनसंख्या (2011 जनगणना) वाले जनपद हैं : 

(a) हरिद्वार तथा रूद्रप्रयाग 

(b) देहरादून तथा चंपावत

(c) ऊधमसिंह नगर तथा बागेश्वर 

(d) नैनीताल तथा चमोली


26. झिरोली (बागेश्वर) व चाण्डक (पिथौरागढ़) में कौन सा खनिज मुख्य रूप से पाया जाता है ? 

(a) मैग्नेसाइट 

(b) ग्रेफाइट 

(c) जिप्सम 

(d) डोलोमाइट


27. सुगन्ध पादप केन्द्र (सी.ए.पी.) उत्तराखण्ड में किस स्थान पर स्थित है ? 

(a) भगवानपुर 

(b) रुद्रपुर 

(c) काशीपुर 

(d) सेलाकुई 


28. जनगणना-2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जनपद में महिला साक्षरता न्यूनतम थी ? 

(a) ऊधमसिंह नगर 

(b) टिहरी-गढ़वाल 

(c) उत्तरकाशी ✔

(d) देहरादून


29. हिमालय के लिये उत्तराखण्ड आजीविका सुधार प्रोजेक्ट (यू एल आई पी एच) प्रबंधित किया जाता है 

(a) उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति द्वारा

(b) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा (डी आर डी ए)

(c) पर्वतीय विकास जन समिति द्वारा 

(d) इनमें से कोई नहीं


30. सूची-I में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये स्थानों से कीजिये और नीचे दिये कोड से सही उत्तर बताइये : 


                     सूची-I                               सूची-II

A. अधिकतम क्षेत्रफल वाला जिला        1. देहरादून 

B. न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला            2. हरिद्वार

C. अधिकतम जनसंख्या वाला जिला     3. उत्तरकाशी 

D. अधिकतम साक्षरता वाला जिला       4.  चम्पावत 


कूट:


      A   B   C   D 

(a)  2   3   1    4

(b)  1   2   3    4 

(c)  3   4    2   1 

(d)  3   2   4    1


31. निम्नलिखित में से कौन सी मद उत्तराखण्ड राज्य सकल घरेलू उत्पाद के आंकलन में 2019-20 के दौरान प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित नहीं है ?

(a) पशुपालन

(b) वानिकी एवं लठ्ठा बनाना ✔

(c) खनन तथा उत्खनन 

(d) इनमें से कोई नहीं


32. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस तिथि से “किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना” प्रारम्भ की गई ? 

(a) 05 जून 2013 

(b) 15 अगस्त 2014  

(c) 07 अप्रैल 2016 

(d) 18 मई 2016 


33. स्टॉकहोम में प्रथमबार पर्यावरण पर संगोष्ठी किस वर्ष प्रस्तावित की गई थी ? 

(a) 1968 

(b) 1972 ✔

(c) 1980 

(d) 1982


34. उत्तराखण्ड राज्य में वनों के अंतर्गत क्षेत्रफल है : 

(a) 34651 वर्ग कि.मी. ✔

(b) 30662 वर्ग कि.मी. 

(c) 28462 वर्ग कि.मी. 

(d) 22462 वर्ग कि.मी.


35. निम्न में से किस के कारण, आसमान नीला दिखाई पड़ता है ?

(a) अपवर्तन

(b) परावर्तन

(c) विवर्तन

(d) प्रकीर्णन 


36. प्रथम ट्रांसजैनिक जन्तु का नाम है :

(a) रवि

(b) डॉली 

(c) गौरी

(d) शारदा


37. निम्नलिखित में से कौन एक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक नहीं है ?

(a) एसीटल्डीहाइड 

(b) फार्मल्डीहाइड 

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 

(d) डाइक्लोरोमीथेन


38. निम्नलिखित में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं ? 

(a) यूनिक्स 

(b) लिनक्स 

(c) जावा 

(d) विंडोज-11 


39. डायोड का उपयोग किया जा सकता है :

(a) विद्युत संकेत के परिवर्धन के लिए 

(b) प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में बदलने के लिए 

(c) विद्युत संकेत उत्पन्न करने के लिए

(d) गामा किरणों को उत्पन्न करने के लिए


40. निम्नलिखित में से कौन सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक हैं ? 

(a) ब्रायोफाइट्स 

(b) शैवाक (लाइकेन्स) 

(c) फस

(d) शैवाल 


41. यूरिक अम्ल नामक नत्रजनीय अपशिष्ट उत्सर्जित किया जाता है 

(a) मानव द्वारा 

(b) पक्षियों द्वारा

(c) छिपकलियों द्वारा 

(d) पक्षी तथा छिपकली दोनों के द्वारा 


42. प्रसिद्ध समाचार पत्र ‘इण्डियन ओपिनीयन' किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया था ? 

(a) राजा महेन्द्र प्रताप 

(b) लाला हरदयाल

(c) मोहनदास करमचन्द गाँधी 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


43. शिक्षा की वर्धा योजना किसके द्वारा प्रस्तावित थी ? 

(a) डॉ. राधाकृष्णन 

(b) डी.एस. कोठारी

(c) डब्ल्यू.डब्ल्यू. हण्टर 

(d) महात्मा गाँधी 


44. एक अनावृतबीजी की पत्ती में सोलह गुणसूत्र हैं । इसके भ्रूणपोष में कितने गुणसूत्र होंगे ? 

(a) आठ 

(b) बत्तीस 

(c) चौंसठ 

(d) चौबीस


45. फीरोमोन्स उदाहरण हैं :

(a) वृद्धि हॉर्मोन्स के 

(b) अन्त: हॉर्मोन्स के 

(c) बाह्य हॉर्मोन्स के 

(d) उपरोक्त में कोई नहीं 


46. आइसोटोनिक घोलों में समान होते हैं, उनके 

(a) वाष्प-दाब 

(b) श्यानता 

(c) पृष्ठ तनाव 

(d) परासरण दाब 


47. 16वें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम क्या थी ? 

(a) आत्मनिर्भर भारत में योगदान ✔

(b) अपना भारत, अपना गौरव

(c) स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 


48. सन् 2020 में हिन्दी कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं ?

(a) अनामिका ✔

(b) रमेश कुंतल मेघ 

(c) चित्रा मुद्गल 

(d) नन्द किशोर आचार्य 


49. वर्तमान में, दिल्ली का उप-राज्यपाल कौन है ? 

(a) किरण बेदी 

(b) तेजेन्द्र खन्ना 

(c) नजीब जंग 

(d) अनिल बैजल ✔


50. सन् 2020-21 के लिए फिक्की (FICCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? 

(a) संगीता रेड्डी 

(b) उदय शंकर ✔

(c) विजय गोखले 

(d) आदित्य बिड़ला


51. निम्नलिखित में से कौन से खिलाड़ी ने टोक्यो पैरालंपिक्स में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता ? 

(a) प्रमोद भगत 

(b) सुमित अंतिल ✔

(c) मनीष नरवाल 

(d) कृष्णा नागर


52. 108वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 2022 में होगा 

(a) गाँधीनगर में 

(b) सिल्चर में 

(c) पुणे में ✔

(d) नई दिल्ली में


53. नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के विजेता किस देश से सम्बन्धित हैं ? 

(a) मिस्र और ऑस्ट्रेलिया से 

(b) मलेशिया और इटली से

(c) फिलीपींस और रूस से ✔

(d) जर्मनी और जापान से


54. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए आयोजित 'एक दिन के लिए उच्च आयुक्त' प्रतियोगिता की पाँचवीं विजेता कौन है ? 

(a) संजना कुमारी 

(b) रुद्राली पाटिल 

(c) चैतन्या वेंकेटश्वरन 

(d) अदिति माहेश्वरी ✔


55. भारत में विद्युत तार का जनक किसे माना गया था ? 

(a) लॉर्ड कैनिंग 

(b) विलियम बैन्टिंक

(c) लॉर्ड डलहौजी ✔

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


56. ए.ओ. ह्यूम का वह जीवनी लेखक कौन था जो बाद में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का अध्यक्ष बना ? 

(a) एच.एस. ऑलकॉट 

(b) ए.सी. बनर्जी

(c) सुब्रामनिया अय्यर 

(d) विलियम वैडरबर्न ✔


57. 'तीनकठिया अनुबन्ध' किस आन्दोलन से सम्बन्धित था ? 

(a) चम्पारण सत्याग्रह ✔

(b) असहयोग आन्दोलन 

(c) भारत छोड़ो आन्दोलन 

(d) नमक सत्याग्रह


58. न्यायालय निम्न में से किस 'रिट' के द्वारा किसी व्यक्ति को वह पद धारण करने से रोक सकता है जिसके लिए वह अधिकारी नहीं है ?

(a) परमादेश लेख

(b) उत्प्रेक्षण लेख 

(c) अधिकार-पृच्छा लेख ✔

(d) निषेध लेख


59. निम्न में से कौन सी एक नियामक संस्था है ? 

(a) राष्ट्रीय विकास परिषद् 

(b) ज्वाइण्ट स्टॉक कम्पनी 

(c) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड 

(d) सीक्यूरिटीज़ एक्सचेन्ज बोर्ड ऑफ इण्डिया (सेबी) ✔


60. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद जिला नियोजन समिति का प्रावधान करता है ? 

(a) अनुच्छेद 243 ZD ✔

(b) अनुच्छेद 362

(c) अनुच्छेद 356 

(d) अनुच्छेद 368


61. 124वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?

(a) सरकारी सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण 

(b) अत्याचार के विरुद्ध सुरक्षा 

(c) बच्चों के शोषण के विरुद्ध सुरक्षा 

(d) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण ✔


62. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा 12वीं अनुसूची को भारतीय संविधान में सम्मिलित किया गया ? 

(a) 71वाँ संवैधानिक संशोधन 

(b) 72वाँ संवैधानिक संशोधन

(c) 73वाँ संवैधानिक संशोधन 

(d) 74वाँ संवैधानिक संशोधन ✔


63. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है 

(a) भारत के राष्ट्रपति को ✔

(b) केन्द्रीय वित्त मंत्री को

(c) भारत के प्रधान मंत्री को 

(d) भारत की संसद को


64. जी.एस.टी. परिषद् का अध्यक्ष होता है 

(a) भारत का राष्ट्रपति 

(b) केन्द्रिय वित्त मंत्री ✔

(c) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 

(d) भारत का प्रधानमंत्री


65. नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक-2021 में किस भारतीय राज्य को सर्वोच्च स्थान मिला है ? 

(a) गुजरात को 

(b) केरल को ✔

(c) तमिलनाडु को 

(d) महाराष्ट्र को


66. दुनिया का सबसे ऊँचा थिएटर अगस्त 2021 में शुरू किया गया है 

(a) लद्दाख में ✔

(b) सिक्किम में 

(c) मेघालय में 

(d) नागालैंड में


67. निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता, किन्तु समाप्त किया जा सकता है ? 

(a) राज्य विधान सभा 

(b) राज्य विधान परिषद् ✔

(c) राज्य सभा 

(d) लोक सभा


68. फसल वर्ष 2020-21 के लिये भारत में राष्ट्रीय स्तर पर खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य था :

(a) 301 मिलियन टन ✔

(b) 306 मिलियन टन

(c) 308 मिलियन टन 

(d) 310 मिलियन टन


69. 'खुले बाजार की क्रियाएँ' निम्न में से किस नीति की विशेषता है ? 

(a) राजस्व नीति 

(b) राजकोषीय नीति 

(c) मौद्रिक नीति ✔

(d) श्रम नीति


70. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission) शुरू किया गया था 

(a) 2007-08 ✔

(b) 2004-05 

(c) 2002-03 

(d) 2000-01


71. तेन्दुलकर प्रविधि के आधार पर, वर्ष 2011-12 के लिये भारत की गरीबी दर थी : 

(a) 40.62% 

(b) 35.52% 

(c) 29.32% 

(d) 21.92% ✔


72. निम्न में से सर्वोत्तम श्रेणी का कोयला कौन सा है ? 

(a) लिगनाइट 

(b) पीट

(c) एन्थ्रासाइट ✔

(d) बिटुमिनस 


73. निम्न में से कपास की फसल के उत्पादन हेतु, कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त है ? 

(a) लाल मिट्टी 

(b) काली मिट्टी ✔

(c) बलुई मिट्टी 

(d) जलोढ़ मिट्टी


74. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की साक्षरता दर है : 

(a) 70% 

(b) 79% 

(c) 71% 

(d) 74.04% ✔


75. मुख्य केन्द्रीय क्षेप पृथक करता है :

(a) गंगा का मैदान तथा शिवालिक पहाड़ियाँ

(b) लघु हिमालय तथा शिवालिक पहाड़ियाँ 

(c) वृहद् हिमालय तथा लघु हिमालय ✔

(d) तिब्बत-पठार तथा वृहद् हिमालय


76. निम्न में से कौन सी संवैधानिक संस्था है ? 

(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

(b) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग 

(c) भारत का निर्वाचन आयोग ✔

(d) केन्द्रिय विद्युत नियामक आयोग


77. सरकारिया आयोग का मुख्य कार्य था

(a) संघ सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था का परीक्षण 

(b) सरकारी व्यय की कार्यदक्षता का मूल्यांकन 

(c) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का पुनर्निरीक्षण ✔

(d) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर विचार करना


78. यू.एन.डी.पी. की मानव विकास रिपोर्ट 2020 (HDR 2020) के अनुसार, विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक क्या है ?

(a) 120 

(b) 122

(c) 125

(d) 131 ✔


79. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं ? 

(a) पंजाब हिमालय - सिन्धु एवं सतलज नदियों के मध्य 

(b) कुमायूँ हिमालय – यमुना एवं काली नदियों के मध्य 

(c) नेपाल हिमालय - रावी एवं तिस्ता नदियों के मध्य ✔

(d) असम हिमालय - तिस्ता एवं ब्रह्मपुत्र नदियों के मध्य


80. निम्न दरों को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिये : 

1. जोजिला दर्रा 

2. शिपकी ला दर्रा 

3. मुलिंग ला दर्रा 

4. बोमडिला दर्रा 

5. जेलेप ला दर्रा 

(a) 1, 2, 3, 4, 5 

(b) 1, 2, 5, 4, 3 

(c) 2, 1, 3, 5, 4

(d) 1, 2, 3, 5, 4 ✔


81. निम्न में से कौन सी दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है ? 

(a) अनाईमुडी ✔

(b) महेन्द्रा गिरि 

(c) अरमा कोन्डा 

(d) मुकुर्थी


82. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है : 

(a) नन्दा देवी ✔

(b) चौखंबा

(c) त्रिशूल

(d) नन्दाकोट


83. उत्तराखण्ड राज्य में, निम्नलिखित में से किस जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल सबसे अधिक है ? 

(a) पिथौरागढ़ 

(b) उत्तरकाशी ✔

(c) पौड़ी गढ़वाल 

(d) टिहरी गढ़वाल 


84. अलकनन्दा की कौन सी सहायक नदी कर्ण प्रयाग में मिलती है ?

(a) भागीरथी 

(b) पिण्डर ✔

(c) मन्दाकिनी 

(d) धौली गंगा


85. हिमालयन फ्रन्टियर थ्रस्ट (HFT) स्थित है :

(a) निम्न हिमालय एवं उच्च हिमालय के मध्य 

(b) शिवालिक एवं निम्न हिमालय के मध्य 

(c) गंगा-मैदान एवं शिवालिक के मध्य ✔

(d) उच्च हिमालय एवं ट्रान्स-हिमालय के मध्य


86. 2011 की जनगणना के आधार पर निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या के आधार पर आरोही क्रम में लिखिए : 

1. उत्तरकाशी 2. बागेश्वर 3. रूद्रप्रयाग 4. चम्पावत


(a) 1, 2, 3, 4 

(b) 3, 2, 4, 1 

(c) 3, 4, 2, 1 ✔

(d) 2, 4, 3, 1 


87. 2001-2011 के दशक में उत्तराखण्ड में जनसंख्या वृद्धि दर रही है : 

(a) 25.10 % 

(b) 22.50 % 

(c) 19.17 % ✔            Correct Answer - 18.81%

(d) 9.47 % 


88. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीकृत जिला है : 

(a) देहरादून ✔

(b) नैनीताल 

(c) हरिद्वार 

(d) अल्मोड़ा


89. माताटीला बहुउद्देशीय परियोजना निम्न में से किस नदी पर स्थित है ? 

(a) रिहन्द 

(b) महानदी 

(c) बेतवा ✔

(d) यमुना


90. किस नदी के मुहाने पर ‘एलियाबेट द्वीप' स्थित है ? 

(a) गोदावरी 

(b) कावेरी 

(c) नर्मदा ✔

(d) ताप्ती


91. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष महिलाओं की संख्या है : 

(a) 910 

(b) 940 ✔

(c) 920 

(d) 980


92. उत्तराखण्ड के जनमानस पर सर्वाधिक व्यापक प्रभाव किस सम्प्रदाय का पड़ा है ? 

(a) वैष्णव संप्रदाय 

(b) शैव और शाक्त संप्रदाय ✔

(c) नाग संप्रदाय 

(d) नाथ संप्रदाय


93. निम्नलिखित में से कौनसी एक लोकगाथा नहीं है.?

(a) हारूल 

(b). जागर ✔

(c) लाडी शाह

(d) रमोला


94. निम्नलिखित में से किस जनपद में ‘हिलजात्रा' लोक नाट्य का आयोजन होता है ? 

(a) उधमसिंह नगर 

(b) देहरादून 

(c) पिथौरागढ़ ✔

(d) बागेश्वर 


95. उत्तराखण्ड में निम्न स्थानों में से कहाँ दुर्योधन और कर्ण की पूजा की जाती है ? 

(a) अल्मोड़ा 

(b) चम्पावत

(c) नेतवाड़ (उत्तर काशी) ✔

(d) श्रीनगर


96. निम्न में से किस जाति की गणना हिमालय की प्रागैतिहासिक जातियों में नहीं की जाती है ? 

(a) गंधर्व 

(b) यक्ष 

(c) किन्नर 

(d), शक ✔


97. तालेश्वर ताम्र पत्रों में किस राजवंश और राजधानी का पता चलता है ?

(a) पँवार वंश और राजधानी श्रीनगर 

(b) पौरव वंश और राजधानी ब्रह्मपुर ✔

(c) चंद वंश और राजधानी अल्मोड़ा 

(d) कत्यूरी वंश और राजधानी कार्तिकेयपुर


98. सूची-I में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये हुए स्थानों से कीजिये और नीचे लिखे कोड से सही उत्तर बताइए: 


            सूची-I                                          सूची-II


A. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)         1. चमोली 

B. फूलों की घाटी                                  2. हरिद्वार

C. भेल (BHEL)                                   3. देहरादून

D. पिण्डारी ग्लेशियर                             4. बागेश्वर


कूट:

        A     B     C     D 

(a)   1      2      3      4

(b)   3      1      2      4 ✔

(c)   2      1      3      4

(d)   4      2      1      3


99. निम्नलिखित में से ब्राह्मणों की कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित नहीं है ? 

(b) छिमवाल 

(a) जोशी 

(c) कपोली

(d) सनवाल 


100. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड से सम्बन्धित नहीं है ? 

(a) जौनसारी 

(b) थारू 

(c) बुक्सा 

(d) बैगा ✔


-------------------------------------------



भाग-2
सामान्य बुद्धि परीक्षण


101. 7:35 बजे किसी घड़ी का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या है ? 

(a) 4 : 25 ✔

(b) 5:25 

(c) 4:35 

(d) 5:35 


102. एक ही समय पर दो रेलगाड़ियाँ हरिद्वार से विपरीत दिशाओं में जाती हैं । इन रेलगाड़ियों की गति क्रमशः 65 कि.मी. एवं 55 कि.मी. प्रति घंटा है । कितने मिनटों बाद यह रेलगाड़ियाँ परस्पर 150 कि.मी. की दूरी पर होंगी?

(a) 80 मिनट 

(b) 75 मिनट ✔

(c) 70 मिनट 

(d) 68 मिनट


103. दिये गये विकल्पों में विषम युग्म को चुनिये :

(a) लोहार : निहाई 

(b) बढ़ई : आरी 

(c) नाई : कैंची 

(d) सुनार : गहना ✔


104. दिये गये विकल्पों में से विषम को चुनिये : 

(a) गाजर 

(b) आलू 

(c), टमाटर ✔

(d) चुकंदर


105. पिता एवं पुत्र की आयु का वर्तमान में अनुपात 7 : 1 है । अब से 7 वर्ष बाद यह अनुपात 5 : 1 हो जायेगा । वर्तमान में पिता एवं पुत्र की आयु का योग क्या है ? 

(a) 112 वर्ष ✔

(b) 100 वर्ष 

(c) 98 वर्ष 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


106. यदि {2x-2 (4-x)} < (2x-3) < (3x 3), तब दिये विकल्पों में से कौन सा मान x का हो सकता है ? 

(a) 5 

(b) 4 

(c) 3 

(d) 2 ✔


107. चार सदस्यों A, B, C तथा D के एक परिवार में D, A की दादी एवं B की माता हैं जबकि C, B की पत्नी है ।

C का A के साथ क्या सम्बन्ध है ? 

(a) पुत्री 

(b) दादी 

(c) माता ✔

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


108. श्रेणी-1, 0, 3, 8, का आगामी पद होगा: 

(a) 16 

(b) 15 ✔

(c) 13 

(d) 12 


109. एक निश्चित कूट भाषा में '123' का अर्थ 'hot filtered coffee' है, '365' का अर्थ 'very hot day' है,

'589' का अर्थ 'day and night' है । कौन सा अंक 'very' को दर्शाता है ? 

(a) 5 

(b) 6 ✔

(c) 8 

(d) 9


110. यदि      - का अर्थ x,

                    x का अर्थ +

                    + का अर्थ  ÷  तथा

                    ÷  का अर्थ – है, 

तो 40 x 12 + 3 - 6 ÷ 60 का मान क्या है ? 

(a) 16 

(b) 44 

(c) 54 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं  ✔


111. निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर दिये गये विकल्पों में से कौन सी संख्या आनी चाहिये ? 

        3, 8, ?, 46, 100, 210, 432

(a) 18 

(b) 20 ✔

(c) 22 

(d) 24 


112. दिये विकल्पों में से शब्द के उस विकल्प को चुनिये जो ‘CONSULTATION' शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया

जा सकता है। 

(a) CONSTANT 

(b) NATION

(c) SALUTE ✔

(d) STATION


113. एक पंक्ति में राजू बायें से आठवाँ है, एवं रामू के बायें से नौवां है जो कि दायें से पाँचवाँ है । पंक्ति में कितने

विद्यार्थी हैं ? 

(a) 19 

(b) 20 

(c) 21 ✔

(d) 22 


114. दो संख्याओं का अनुपात 2 : 5 है । यदि प्रत्येक में 16 जोड़ा जाता है तो यह अनुपात 1 : 2 हो जाता है । ये

संख्यायें क्या हैं ? 

(a) 20, 50 

(b) 28, 70

(c) 16, 40

(d) 32, 80 ✔


115. यदि 2 * 3 = 10; 7 * 2 = 63; 6 * 5 = 66 ; 8 * 4 = 96

है तब 9 * 7 का मान क्या है ? 

(a) 106 

(b) 144 ✔

(c) 146

(d) 156


116. दी गयी तालिका में लुप्त मान (?) ज्ञात कीजिये ।


Ukpsc



(a) 119 ✔

(b) 120

(c) 170

(d) 190


117. 480 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी एक खम्भे को 32 सेकेन्डस् में पार कर लेती है । रेलगाड़ी की गति क्या है ? 

(a) 36 कि.मी. प्रति घंटा 

(b) 45 कि.मी. प्रति घंटा

(c) 54 कि.मी. प्रति घंटा ✔

(d) 63 कि.मी. प्रति घंटा


118. दी गयी श्रृंखला में 'Q' के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?

6, 8, 17, 19, 28, 30, Q 

(a) 32 

(b) 37

(c) 38

(d) 39 ✔


119. {(0.01) + (0.01)2} का मान है : 

(a) 0.0101 ✔

(b) 0.1001

(c) 0.0011

(d) 0.0002


120. दिये विकल्पों में से कौन सा एक विकल्प निम्नलिखित शब्दों का एक सार्थक क्रम होगा ? 

1. परिवार  2. समुदाय  3. सदस्य  4. मोहल्ला  5. राष्ट्र


(a) 3, 1, 4, 2,5 ✔

(b) 3, 1, 2, 4, 5 

(c) 3, 1, 2, 5,4 

(d) 3, 1, 4, 5, 2


121. हमारे देश का स्वतन्त्रता दिवस 1988 में बुधवार को मनाया गया था। 1989 में यह किस दिन मनाया गया था ? 

(a) सोमवार 

(b) मंगलवार 

(c) गुरुवार ✔

(d) शुक्रवार 


122. एक आदमी एक बिन्दु से 5 मीटर पूर्व की तरफ चलकर 10 मीटर अपने दायें चलता है । इसके बाद वह लगातार अपने बायीं तरफ मुड़कर क्रमश: 10, 5, 10 मीटर चलता है । अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ? 

(a) 5√3

(b) 3√5 

(d) 5√2 

(c) 10


123. श्रेणी 8, 13, 20, 29, 40 का अगला पद क्या है ? 

(a) 51 

(b) 53 ✔

(c) 55

(d) 57


124. निम्नलिखित आकृतियों में कौन सी आकृति अन्य आकृतियों से भिन्न है ?

Ukpsc

(a) 4 ✔

(b) 3 

(c) 2

(d) 1


125. यदि a • b = 16, b • c = 24 तथा a • c = 6 है, तब a • b • c का मान है 

(a) 48 ✔

(b) 36 

(c) 24

(d) 84


126. यदि RAM = 416 और SHAYAM 981716 है, तब MAYA = ? 

(a) 1656 

(b) 6171 ✔

(c) 7161

(d) 9181


127. एक कक्षा में 15 छात्र गणित में अनुत्तीर्ण हुये, 20 भौतिक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये तथा 10 दोनों गणित एवं भौतक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये । कक्षा में कितने छात्र अनुत्तीर्ण हुये ?

(a) 25 ✔

(b) 30 

(c) 35

(d) 45


128. एक आदमी पूर्व दिशा में 1 कि.मी. चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 कि.मी. चलता है । पुनः वह पूर्व दिशा की तरफ 2 कि.मी. चलता है, यहाँ से वह उत्तर दिशा में 9 कि.मी. चलता है । अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ? 

(a) 2 कि.मी. 

(b) 3 कि.मी. 

(c) 5 कि.मी. ✔

(d) 9 कि.मी.


129. 7 बजकर 15 मिनट पर एक घड़ी की घंटे एवं मिनट की सुइयों के बीच का कोण कितने डिग्री का होता है ?

 (a) 132° 

(b) 127.5° ✔

(c) 125.5° 

(d) 120° 


130. 1 से 100 के मध्य कितनी अभाज्य संख्यायें हैं ?

(a) 24

(b) 25 ✔

(c) 26

(d) 27


131. अक्टूबर माह में सोमवारों की महत्तम संख्या क्या हो सकती है ? 

(a) 7 

(b) 6 

(c) 5 ✔

(d) 4 


132. यदि DEAR को 8 - 10 - 2 - 36 से कूट किया जाता है, TRACK को आप कैसे कूट करेंगे ? 

(a) 40 - 28 - 2 - 6 - 22 

(b) 40 -36 - 2 - 4 - 22

(c) 40 - 36 - 2 - 6 - 22 ✔

(d) 40 - 36 - 2 - 8 - 22


133. यदि 15 जनवरी, 1989 को सोमवार था, तब 20 जनवरी, 1990 को कौन सा दिन रहा होगा ? 

(a) रविवार ✔

(b) सोमवार 

(c) मंगलवार 

(d) बुधवार 


134. यदि 'SUMMER' को 'RUNNER' से कूट किया जाता है, तो आप ‘WINTER' को कैसे कूट करेंगे ? 

(a) SUITER 

(b) VIOUER ✔

(c) WALKER 

(d) SUFFER


135. यदि F, A का भाई है, C, A की बेटी है, K, F की बहन है तथा G, C का भाई है, तो G का चाचा/मामा/मौसा/फूफा कौन है ? 

(a) A 

(b) C 

(c) F ✔

(d) K 


136. लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये यदि :: के दोनों तरफ की संख्याओं में एक जैसा सम्बन्ध हो 

                        5 : 36 :: 6 : ?


(a) 48 

(b) 49 ✔

(c) 50

(d) 56


137. दिये समूह के शब्दों से वह शब्द चुनिये जो अन्य शब्दों से किसी अर्थ में भिन्न है : 

ताँबा, जिंक, पीतल, एल्यूमीनियम, लोहा

(a) जिंक

(b) ताँबा

(c) पीतल ✔

(d) लोहा


138. यदि ukpsc का मान ज्ञात कीजिये। 

(a) 7 

(b) 2 ✔

(c) 1/2

(d) 1/7


139. लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये :

        4 * 2 = 16 

        5 * 3 = 243 

        6 * 1 = 1 

        4 * 5 = ? 


(a) 20 

(b) 256

(c) 625 ✔

(d) 1024


140. दिये विकल्पों में कौन सी संख्या में यह गुण है कि इसके विभाजकों का योग संख्या का दुगना है ? 

(a) 12 

(b) 24 

(c) 48 

(d) 28 ✔


141. दिये गये विकल्पों में से विषम चुनिये :

(a) 115 

(b) 196 ✔

(c) 135

(d) 164


142. तीन प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग 138 है तथा दो-दो संख्याओं के गुणनफल का योग 131 है । इन प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या है ?

(a) 10 

(b) 20 ✔

(c) 30

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


143. दी गयी आकृति में कुल कितने आयत हैं ?

Ukpsc


(a) 8 

(b) 9 ✔

(c) 7

(d) 10


144. उस विकल्प को चुनिये जो दिये गये अन्य विकल्पों से भिन्न है : 

(a) गिरगिट 

(b) मगरमच्छ 

(c) घड़ियाल 

(d) टिड्डी ✔


145. जैसे 'दृश्य', 'रोशनी' से सम्बन्धित है, उसी प्रकार 'श्रव्य’ सम्बन्धित है :

(a) आवाज से 

(b) ध्वनि से ✔

(c) नाटक से

(d) शोर से 


146. A किसी कार्य को करने में 5 दिन लगाता है, उसी कार्य को B, 10 दिनों में एवं C, 30 दिनों में पूर्ण करता है । यदि A, B एवं C मिलकर उसी कार्य को करें तो कार्य को पूर्ण करने के लिये कितने दिन लगेंगे ? 

(a) 6 

(b) 5 

(c) 4 

(d) 3 ✔


147. संख्याओं 2°, 3° एवं 4° का योग क्या है ? 

(a) 9 

(b) 3 ✔

(c) 0 

(d) 2


148. एक पिता ने अपने पुत्र से कहा “मैं तुम्हारे जन्म के समय तुम्हारी वर्तमान आयु के बराबर था । यदि पिता की वर्तमान आयु 38 वर्ष हैं तो पाँच वर्ष पूर्व पुत्र की आयु क्या थी ? 

(a) 14 वर्ष ✔

(b) 19 वर्ष 

(c) 33 वर्ष 

(d) 38 वर्ष


149. दी गयी आकृति में लुप्त पद (?) ज्ञात कीजिये :


Ukpsc


(a) 860 

(b) 1140 

(c) 2880 ✔

(d) 3240


150. लड़कों की एक पंक्ति में, A बायें से 10वें स्थान पर तथा B दायें से 9वें स्थान पर है । यदि A तथा B अपने स्थान परस्पर बदल लेते हैं तो A बायें से 15वें स्थान पर हो जाता है । पंक्ति में कितने लड़के हैं ? 

(a) 23 ✔

(b) 27 

(c) 28 

(d) 31


#UKPSC LOWER PCS EXAM ANSWER KEY ( SET- C)

★✸✷✹✸★✷✸

Uksssc 05 December 2021 Solved Paper ( VDO & VPDO Or Other Posts)

Uksssc 05 December 2021 Solved Paper ( VDO & VPDO Or Other Posts)

UKSSSC  SOLVED PAPER 05 December 2021: Group C , (Shift-M), Booklet (Set) - D||यूकेएसएससी 05 दिसम्बर 2021 साल्व्ड पेपर 

पदनाम- छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मेट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबन्धक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी , सहायक स्वागती, सरंक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक,सुपरवाईजर(केवल महिला के लिए)

Uksssc 05 December 2021 Solved Paper ( VDO & VPDO Or Other Posts)


1. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है : 

(A) सन्यासी

(B) द्रष्टव्य 

(C) दृष्टव्य 

(D) वांगमय


2. 'प्रस्तावना' का पर्यायवाची शब्द है 

(A) प्राक्कथन 

(B) शर 

(C) वल्लभ 

(D) अभ्यर्थना


3. तुलसीदास ने 'विनयपत्रिका' की रचना किस भाषा में की ? 

(A) संस्कृत 

(B) मैथिली 

(C) अवधी 

(D) ब्रज 


4. संक्षेपण का अर्थ है : 

(A) अनिवार्य तथ्यों का चयन 

(B) भावों, विचारों को बढ़ा-चढ़ा कर लिखना 

(C) स्पष्ट अभिव्यक्ति 

(D) दृष्टांत का प्रयोग


5. 'भूरी-भूरी खाक धूल' कविता है : 

(A) सुमित्रानन्दन पंत की 

(B) मंगलेश डबराल की 

(C) राजेश जोशी की 

(D) मुक्तिबोध की 


6. 'कोई आ रहा है। इस वाक्य में सर्वनाम है: 

(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम 

(B) निश्चयवाचक सर्वनाम 

(C) पुरुषवाचक सर्वनाम 

(D) निजवाचक सर्वनाम


7. दूत का अर्थ संदेशवाहक है तो दयूत का अर्थ होगा: 

(A) कुंआ 

(B) भूखा 

(C) सुधा 

(D) जुआ 


8. 'मुद्दई' का अर्थ है : 

(A) वादी 

(B) प्रतिवादी 

(C) सलाहकार 

(D) विवादी


9. रूढ़ शब्द ऐसे शब्दों को कहते हैं : 

(A) जो दूसरे शब्दों के जोड़ से नहीं बनते 

(B) जो दूसरे शब्दों के योग से बनते हैं 

(C) जिनके प्रयोग में एकरूपता बनी रहती है

(D) जिनका, अपेक्षित अर्थ की अभिव्यक्ति हेतु रूपान्तरण होता है


10. 'यथेष्ट' शब्द में सन्धि है : 

(A) दीर्घ सन्धि 

(B) वृद्धि सन्धि 

(C) यण सन्धि 

(D) गुण सन्धि 


11. भाषा में लोकोक्ति व मुहावरों का प्रयोग निम्नलिखित में से उनके किस गुण के कारण किया जाता है ? 

(A) सहजता 

(B) स्वाभाविकता 

(C) गतिशीलता 

(D) उपर्युक्त सभी 


12. निम्न में से ‘फ़ारसी' शब्द है :

(A) कानून 

(B) हज़ार

(C) आदमी 

(D) मकान 


13. निम्न में से किस कवि की कविताओं में सामंती बोध एवं पूँजीवादी छल-छद्म दोनों का प्रतिकार है ? 

(A) शैलेश मटियानी 

(B) शेखर जोशी 

(C) मंगलेश डबराल 

(D) राजेश जोशी


14. विलोम शब्दों के निर्माण में बहुलता से के से प्रयोग किया जाता है : 

(A) परसर्ग 

(B) उपसर्ग 

(C) प्रत्यय 

(D) उपर्युक्त सभी


15. 'काली घटा का घमंड घटा।' इस पंक्ति में अलंकार है : 

(A) उपमा

(B) श्लेष

(C) यमक 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


16. निम्न में से ऊष्म व्यंजन नहीं है : 

(A) श 

(B) म 

(C) ह 

(D) ष



17. निम्नलिखित में 'तत्सम शब्द' है :

(A) कोना 

(B) गोरा 

(C) खंडगृह 

(D) गाँत


18. 'उससे पढ़ा नहीं जाता।' इस वाक्य में वाच्य है : 

(A) कर्मवाच्य 

(B) भाववाच्य 

(C) कर्तृवाच्य 

(D) उपर्युक्त सभी


19. उद्गम के आधार पर शब्द समूह को कितने भागों में बाँटा गया है ? 

(A) 1 

(B) 3 

(C) 5 

(D) 6


20. ‘कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

(A) विशेषण 

(B) सर्वनाम 

(C) क्रिया 

(D) संज्ञा


21. नरसिंह देव कत्यूरी ने अपनी राजधानी कार्तिकेयपुर से हटाकर स्थापित की : 

(A) कौसानी में 

(B) बैजनाथ में 

(C) सोमेश्वर में 

(D) गरुड़ में


22. अजय पाल के बाद तिब्बत पर आक्रमण करने वाला शासक था : 

(A) मान शाह 

(B) श्याम शाह 

(C) पृथ्वी पति शाह 

(D) महिपति शाह 


23. मानव विकास रिपोर्ट कौन जारी करता है : 

(A) विश्व आर्थिक संघ 

(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम 

(C) विश्व बैंक 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


24. 'पंचाचूली पर्वत चोटी' की ऊँचाई है : 

(A) 7456 मीटर 

(B) 6904 मीटर 

(C) 6856 मीटर 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


25. 'मैं अपनी आँखे उन पहाड़ियों की ओर उठाऊँगा जहाँ से मुझे सहायता मिलती है। यह शब्द उत्तराखण्ड के किस स्थान पर अंकित हैं ? 

(A) चोपता 

(B) फूलों की घाटी 

(C) औली 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


26. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है : 

(A) आयात लाइसेंसिंग की समाप्ति 

(B) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्वतंत्र प्रवाह 

(C) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश में कटौती 

(D) आयात शुल्कों


27. निम्नलिखित में से किसको मेन बॉउंड्री थ्रस्ट (एम०बी०टी०) संरचनात्मक इकाई अलग करती है ? 

(A) उच्च हिमालय एवं लघु हिमालय को 

(B) लघु हिमालय एवं शिवालिक को 

(C) शिवालिक एवं तराई भाबर को 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


28. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया : 

(A) 20 मार्च, 2002 ई० को 

(B) 20 मार्च, 2001 ई० को 

(C) 21 मार्च, 2001 ई० को 

(D) 21 मार्च, 2002 ई० को


29. भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी होने के बावजूद भी बंगाल का वह गर्वनर जनरल जिसने आत्महत्या कर ली थी, वह था : 

(A) सर जॉन शोर 

(B) राबर्ट क्लाइव 

(C) सर ए क्लार्क 

(D) लार्ड कार्नवालिस


30. देहरादून का कर्णपुर मोहल्ला बसाया गया : 

(A) महारानी कर्णावती के नाम पर 

(B) दानवीर पूरन सिंह नेगी के नाम पर 

(C) महारानी अहिल्याबाई के नाम पर 

(D) राजा करण सिंह के नाम पर


31. 1921 ई० में गठित कुमाऊँ फारेस्ट ग्रीवेंस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था : 

(A) डैनियल विलसन को 

(B) स्टिफ हरवर्ट को 

(C) पी० विंढम को 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


32. अनाईमुडी उच्चतम शिखर है : 

(A) उत्तर हिमालय का

(B)  पूर्वी घाट का 

(C) पश्चिमी घाट का 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


33. वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान की भूकम्प वेधशाला स्थापित है :

(A) मुनस्यारी, पिथौरागढ़ में 

(B) घुत्तू, टिहरी गढ़वाल में 

(C) रानीखेत, अल्मोड़ा में 

(D) झाजरा, देहरादून में


34. 'कूजा एक्ट' का सबन्ध है :

(A) महिला संरक्षण से 

(B) भूमि बंदोबस्त से 

(C) वन सरंक्षण से 

(D) शराब बंदी से


35. ट्रोजन है : 

(A) सामान्य प्रोग्राम 

(B) वार्म 

(C) वाइरस 

(D) उपर्युक्त सभी 


36. यवनों के आक्रमण का उल्लेख मिलता है : 

(A) स्वप्नवासवदत्ता में 

(B) मेघदूत में 

(C) मुद्रा राक्षस में 

(D) गार्गी संहिता में 


37. 1857 ई० के सैन्य विद्रोह के समय कुमाऊँ कमिश्नर थे : 

(A) जार्ज विलियम ट्रेल 

(B) ई० गार्डनर 

(C) हेनरी रैमजे 

(D) जॉन हैलेट बैटन


38. निम्न में से, उत्तराखण्ड में नंधौर अभ्यारण्य स्थित है :

(A) नैनीताल जिले में 

(B) उत्तरकाशी जिले में 

(C) पौड़ी गढ़वाल जिले में 

(D) चमोली जिले में


39. उड़ान-I योजना के तहत देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा संचालित करने की जिम्मेदारी किस कम्पनी को दी गई ? 

(A) पवन हंस 

(B) डेकन एविएशन 

(C) हेरीटेज एवीएशन 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


40. उत्तराखण्ड का रेणुका देवी मेला लगता है : 

(A) जनपद रुद्रप्रयाग में 

(B) जनपद देहरादून में 

(C) जनपद उत्तरकाशी में 

(D) जनपद अल्मोड़ा में


41. भारत में जनसंख्या से संबंधित सर्वाधिक पूर्ण एवं सतत् जनसांख्यिकीय अभिलेख उपलब्ध कराने वाली संस्था है:

(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सी०एस०ओ०) 

(B) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एन०एस०एस०ओ०)

(C) वाणिज्यिक सतर्कता एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डी०जी०सी०आई०एस०) 

(D) भारत का महापंजीकार (आर०जी०आई)


42. निम्नलिखित में से वह भू-आकृति, जो कि हिमानी द्वारा नहीं बनती : 

(A) V आकार की घाटी 

(B) हार्न 

(C) लटकती घाटियाँ 

(D) सर्क


43. निम्न में से किस पर डाक टिकट जारी नहीं किया गया है ? 

(A) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय 

(B) मोनाल पक्षी 

(C) चन्द्र सिंह गढ़वाली 

(D) पं0 गोविन्द वल्लभ पंत


44. 'प्रधानमंत्री आवास योजना (2015) के अंतर्गत कब तक सरकार ने सबके लिए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है ?

(A) 2030 ई० तक 

(B) 2020 ई० तक 

(C) 2022 ई० तक 

(D) 2025 ई० तक


45. 1948 ई० में कुमाऊँ रेजिमेंट का मुख्यालय स्थायी रूप से किस स्थान पर स्थापित हुआ था ? 

(A) भिकियासैंण में 

(B) रानीखेत में 

(C) चौखुटिया में 

(D) सल्ट में



46. दी गई श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान संख्या आएगी:

6, 17, 39, 72,?

(A) 127 

(B) 83 

(C) 116 

(D) 94


47. उत्तरांचल विधेयक लोक सभा में पारित हुआ :

(A) 28 अगस्त, सन् 2000 ई० को 

(B) 8 अगस्त, सन् 2000 ई० को 

(C) 1 अगस्त, सन् 2001 ई० को 

(D) 1 अगस्त, सन् 2000 ई० को 


48. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ड डॉक्यूमेंट में मेल-मर्ज के लिए एक वैध डॉक्यूमेंट का प्रकार नहीं है ? 

(A) लीफ नोट 

(B) फॉर्म लेटर्स 

(C) एनवेलप्स 

(D) मेलिंग लेबल्स


49. हुगली औद्योगिक क्षेत्र का केन्द्र है : 

(A) कोलकाता - रिशरा 

(B) कोलकाता - मेदिनीपुर 

(C) कोलकाता - कोननगर 

(D) कोलकाता - हावड़ा 


50. पीरान-कलियर में उर्स मनाया जाता है : 

(A) हज़रत अली उद्दीन अली अहमद साबिर का 

(B) निजामुद्दीन औलिया का 

(C) गुलशेर अली अहमद का 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


51. उत्तरांचल राज्य की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे : 

(A) प्रकाश पंत 

(B) गोविन्द सिंह कुंजवाल 

(C) यशपाल आर्य 

(D) हरबंश कपूर


52. 'पदमश्री' पाने वाले उत्तराखण्ड के प्रथम वैज्ञानिक हैं : 

(A) नीलाम्बर पंत 

(B) भैरव दत्त जोशी 

(C) डॉ० श्री कृष्ण जोशी 

(D) आदित्य नारायण पुरोहित


53. यूनाईटेड प्रोविन्सेज के 'बोर्ड ऑफ इण्डियन मेडिसिन लखनऊ' में पंजीकृत वैद्य थे : 

(A) मोतीराम सनवाल 

(B) रामदत्त पंत 

(C) गौरी दत्त पाण्डे 

(D) अनूप सिंह


54. होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट 5 जनवरी, 2019 ई० को किस देश में सम्पन्न हुआ ? 

(A). स्वीटजरलैंड 

(B) जर्मनी 

(C) भारत 

(D) आस्ट्रेलिया


55. श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के संस्थापक थे: 

(A) श्री महंत हरदास 

(B) श्री महंत लक्ष्मण दास 

(C) श्री महंत नारायण दास 

(D) श्री महंत इन्दिरेश चरण दास 


56. उत्तराखण्ड में कैंची धाम की स्थापना की थी:

(A) महाराज नीम करौली ने 

(B) महारानी गुलेरिया ने 

(C) मुंशी राम ने 

(D) स्वामी श्रद्धा नंद ने


57. यदि 3*5=2509, 4*6=3616 और 5*7=4925, तो 6*8=? : 

(A) 3664 

(B) 6436 

(C) 6430 

(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं


58. सन् 1919 ई० में कुमाऊँ परिषद् का तीसरा अधिवेशन सम्पन्न हुआ :

(A) देहरादून में 

(B) अल्मोड़ा में 

(C) नैनीताल में 

(D) कोटद्वार में 


59. ऊँचे बुग्याल क्षेत्र में रहने वाले चरवाहों को कहते हैं :

(A) पालसी 

(B) पातछ 

(C) बकर वाल 

(D) उपर्युक्त सभी 


60. पिथौरागढ़ में स्थित ध्वजेश्वर, पंचेश्वर व स्थल केदार मंदिर किस देवता के हैं ? 

(A) महादेव 

(B) ब्रह्मदेव 

(C) विष्णुदेव 

(D) शनिदेव 


61. राज 6 किलोमीटर दक्षिण की तरफ चलता है और फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 7 किलोमीटर चलने के बाद फिर से बाईं ओर मुड़ कर 5 किलोमीटर चलता है। अब उसका चेहरा किस दिशा में होगा ? 

(A) दक्षिण 

(B) पूर्व 

(C) पश्चिम 

(D) उत्तर 


62. उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग का गठन किया गया : 

(A) सितम्बर, 2016 ई० में 

(B) सितम्बर, 2018 ई० में 

(C) अगस्त, 2018 ई० में 

(D) अगस्त, 2017 ई० में 


63. भारत में ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल' नामक शोध संस्था की स्थापना की थी :

(A) विल्किन्स ने 

(B) एफ० मैक्स मूलर ने 

(C) सर विलियम जोन्स ने 

(D) विन्सेंट आर्थर स्मिथ ने


64. विधायी विषयों की समवर्ती सूची को किस देश के संविधान से लिया गया है ? 

(A) दक्षिणी अफ्रीका 

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका 

(C) ब्रिटेन 

(D) आस्ट्रेलिया 


65. निम्न में से कौन-सी आकृति सिंह, बाघ तथा पशुओं के मध्य पाये जाने वाले सम्बन्ध को चित्रित करती है ?


Ukssc  

            ANSWER - (C)  ✔ 


66. गढ़वाल का 'जॉन ऑफ आर्क' कहा जाताहै :

(A) तीलू रौतेली को 

(B) गौरा देवी को 

(C) महारानी कर्णावती को 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


67. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी: 

(A) 26 जनवरी, 1950 ई० को 

(B) 15 अगस्त, 1930 ई० को 

(C) 26 जनवरी, 1930 ई० को 

(D) 15 अगस्त, 1947 ई० को 


68. उत्तराखण्ड औद्योगिक नीति 2008 के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्र को बाँटा गया :

(A) 2 श्रेणियों में 

(B) 4 श्रेणियों में 

(C) 5 श्रेणियों में 

(D) 3 श्रेणियों में


69. एक संख्या 3 से अधिक किंतु 8 से कम है तथा यह 6 से अधिक किंतु 10 से कम है।यह संख्या है : 

(A) 7 

(B) 6 

(C) 8 

(D) 5


70. राजा सुदर्शन शाह ने अपने राज्य की राजधानी टिहरी की स्थापना किस वर्ष की थी ? 

(A) 28 दिसम्बर, 1815 ई० को 

(B) 28 दिसम्बर, 1816 ई० को 

(C) 28 दिसम्बर, 1915 ई० को 

(D) 28 दिसम्बर, 1814 ई० को 


71. संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति निर्माण आयोग की स्थापना हुई : 

(A) 2001 ई० में 

(B) 2004 ई० में 

(C) 2009 ई० में 

(D) 2005 ई० में 


72. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा विश्व प्रसिद्ध भारतीय धरोहर स्थलों में से है ? 

(A) बिनसर व वैली ऑफ फ्लावर 

(B) जिम कार्बेट नेशनल पार्क व बिनसर 

(C) नन्दा देवी नेशनल पार्क व वैली ऑफ फ्लावर 

(D) केदारनाथ व जिम कार्बेट नेशनल पार्क


73. ई०एम०आई० का पूर्ण रूप है : 

(A) इलेक्ट्रॉनिक मेंटीनेन्स इनक्वेरी 

(B) इलेक्ट्रो मोमेंट इंटरफेस 

(C) इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंटरफेरेंस 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


74. निम्न में से, उत्तराखण्ड में पश्चिम से पूर्व की ओर बहने वाली अन्तिम नदी है : 

(A) दाबका नदी 

(B) बाकरा नदी 

(C) पनार नदी 

(D) लधिया नदी 


75. भारत में, 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' की शुरुआत हुई: 

(A) 2017 ई० में 

(B) 2015 ई० में 

(C) 2016 ई० में 

(D) 2014 ई० में 


76. प्रसिद्ध बद्रीनाथ तीर्थ को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है, वह है : 

(A) गौतम तीर्थ 

(B) वाल्मीकी तीर्थ 

(C) सारस्वत तीर्थ 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


77. स्थायी जमींदारी बन्दोबस्त व्यवस्था के अनुसार भूमि का स्वामी था : 

(A) साहूकार 

(B) किसान 

(C) सरकार 

(D) जमींदार 


78. 'भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान', मुक्तेश्वर की स्थापना 1893 ई० में की गई थी:

(A) डॉ० सी०जी० ब्लोनफील्ड द्वारा 

(B) विक्टर मोहन जोशी द्वारा 

(C) डॉ० एल्फ्रेड लिंग्गार्ड द्वारा 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


79. 'समोसा कॉकस' है:

(A) ब्रिटेन में व्यवसायरत एक भारतीय फास्ट फूड चेन

(B) संयुक्त राज्य अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के अमेरिकी सदस्यों का एक अनौपचारिक समूह 

(C) भारतीय उद्योगपतियों का मुक्त आयात विरोधी समूह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


80. कर्क रेखा नहीं गुजरती है: 

(A) छत्तीसगढ़ से 

(B) ओडिशा से 

(C) राजस्थान से 

(D) त्रिपुरा से


81. मानुसि छिल्लर मिस वर्ल्ड से सम्मानित होने वाली भारतीय सुन्दरी हैं :

(A) सातवीं 

(B) पाँचवी 

(C) चौथी 

(D) छठवीं


82. गोपेश्वर तथा बाड़ाहाट के स्तम्भ लेख हैं :

(A) 5 सदी ई० के 

(B) 6 सदी ई० के 

(C) 2 सदी ई० के 

(D) 8 सदी ई० के


83. उत्तराखण्ड में 'हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन' के संस्थापक हैं : 

(A) राजीव नयन बहुगुणा 

(B) डॉ० कमल जोशी

(C) डॉ० अनिल प्रकाश जोशी 

 (D) डॉ० खड़क सिंह वल्दिया


84. निम्नलिखित चार समस्या आकृति और चार उत्तर आकृतियाँ दी गई हैं, चारों समस्या आकृतियाँ एक श्रृंखला बनाती है, उत्तर आकृतियों में से एक आकृति कौन सी होगी जो इस श्रृंखला को जारी रखे ? 


ukssc

  ANSWER - (B)  


85. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन से संबंधित है ? 

(A) अनुच्छेद 340 

(B) अनुच्छेद 338A 

(C) अनुच्छेद 338

(D) अनुच्छेद 342


86. कथन : कुछ अध्यापक विद्वान है, वे विज्ञान पढ़ाते हैं। 

तर्क-I: विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापक विद्वान हैं। 

तर्क-II : विज्ञान न पढ़ाने वाले कुछ अध्यापक विद्वान नहीं हैं। 

(A) II सशक्त है 

(B) या तो । सशक्त है अथवा II 

(C) I व II दोनों सशक्त हैं 

(D) I सशक्त है


87. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है ? 

(A) अनुच्छेद - 281 

(B) अनुच्छेद - 280 

(C) अनुच्छेद 279 

(D) अनुच्छेद - 282 


88. आटागाड़ सहायक नदी है : 

(A) अलकनन्दा नदी की

(B) यमुना नदी की 

(C) पिंडर नदी की 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


89. किस शासक द्वारा निर्मित सड़कों और सरायों को साम्राज्य की धमनियाँ कहा गया है? 

(A) शाहजहाँ 

(B) शेरशाह सूरी 

(C) अलाउद्दीन खिलजी 

(D) बाबर


90. निम्नांकित में से किसे भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार है ? 

(A) भारत के महान्यायवादी को 

(B) केवल लोकसभा को 

(C) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को 

(D) संसद के दोनों सदनों को 


91. एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट तीव्र हो जाती है यदि इसे दोपहर 12 बजे सही किया जाता है तो यह प्रातः 4 बजे कितना समय दिखायेगी ? 

(A) 4:10 AM 

(B). 4:15 AM 

(C) 4:20 AM 

(D) 4:30 AM


92. उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी प्रवाह प्रणाली है: 

(A) यमुना प्रवाह प्रणाली 

(B) गंगा प्रवाह प्रणाली 

(C) रामगंगा प्रवाह प्रणाली 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


93. सोलह महाजनपदों का प्रथम जनपद था : 

(A) कौशाम्बी 

(B) पाटलीपुत्र 

(C) कुशीनगर

(D) मगध 


94. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीपीय पर्वत नहीं है ? 

(A) हिमालय पर्वत 

(B) एण्डीज पर्वत 

(C) राकी पर्वत 

(D) एटलस पर्वत 


95. निम्न में से उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी नहर है : 

(A) राम गंगा नहर 

(B) पूर्वी गंगा नहर 

(C) शारदा नहर 

(D) ऊपरी गंगा नहर 


96. 'संयुक्त प्रांत' जो बाद में 'उत्तर प्रदेश' के नाम से जाना गया, को यह नाम दिया गयाः 

(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा 

(B) सरोजनी नायडू द्वारा 

(C) श्री गोविंद बल्लभ पंत द्वारा 

(D) श्री प्रताप सिंह कैरों द्वारा


97. वर्ष 1926 ई० में किस परिषद् / संस्था का विलय कांग्रेस में हो गया ? 

(A) गढ़वाल जागृत संस्था 

(B) पर्वतीय राज्य परिषद् 

(C) उत्तरांचल परिषद् 

(D) कुमाऊँ परिषद् 


98. यदि आज सोमवार है, तो 61 दिनों बाद होगा :

(A) मंगलवार 

(B) रविवार 

(C) शनिवार 

(D) सोमवार


99. 'TIGER' शब्द के कितने वर्ण एक ही स्थिति में रहेंगे यदि उन्हें वर्णमाला के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाय ? 

(A) कोई नहीं 

(B) दो 

(C) एक

(D) तीन


100. निम्नलिखित में से कौन-सा मंत्रालय भारत की संघीय सरकार का भाग नहीं है ? 

(A) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय 

(B) सौर ऊर्जा मंत्रालय 

(C) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(D) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय



**********

UKSSSC  SOLVED PAPER 31 OCTOBER 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector (Shift-1) ||यूकेएसएससी 31 अक्टूबर 2021 साल्व्ड पेपर

UKSSSC SOLVED PAPER 31 OCTOBER 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector (Shift-1) ||यूकेएसएससी 31 अक्टूबर 2021 साल्व्ड पेपर

UKSSSC  SOLVED PAPER 31 OCTOBER 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector (Shift-1)||यूकेएसएससी 31 अक्टूबर 2021 साल्व्ड पेपर 

UKSSSC  SOLVED PAPER 31 OCTOBER 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector ||यूकेएसएससी 31 अक्टूबर 2021 साल्व्ड पेपर


1. 'राका' शब्द पर्यायवाची है:

(A) रजनी का 

(B) पानी का 

(C) चन्द्रमा का 

(D) सूर्य का


2. निम्न में से उत्क्षिप्त व्यंजन हैं :

(A) ड़, ढ़ 

(B) ष, स 

(C) क्ष, त्र 

(D) प, फ


3. 'मैं खाना खाकर सो गया।' इस वाक्य में 'खाकर' किस प्रकार की क्रिया है ? 

(A) सहायक क्रिया 

(B) संयुक्त क्रिया 

(C) नामबोधक क्रिया 

(D) पूर्वकालिक क्रिया 


4. पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ हैं : 

(A) अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी 

(B) भोजपुरी, मगही, मैथिली 

(C) जयपुरी, मारवाड़ी, मेवाड़ी 

(D) उपर्युक्त सभी 


5. मीराबाई की भाषा मूलतः है :

(A) ब्रज भाषा 

(B) अवधी 

(C) राजस्थानी 

(D) मराठी 


6. सरकारी अधिकारियों के मध्य ध्यानाकर्षण व स्पष्टीकरण हेतु सरकारी काम से व्यक्तिगत शैली में लिखे जाने वाले पत्र को कहते हैं : 

(A) शासकीय पत्र 

(B) सामान्य पत्र 

(C) अर्ध-शासकीय पत्र 

(D) अनुस्मरण पत्र 


7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'देशज' है ?

(A) अग्नि 

(B) लोटा 

(C) खेत 

(D) प्रार्थना


8. निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है : 

(A) शीला ने मीरा को पुस्तक दी।

(B) उसने बहुत परिश्रम किया परंतु अनुत्तीर्ण हो गई।

(C) मोहन मुझे अपना बड़ा भाई मानता है।

(D) मैंने एक घड़ी खरीदी जो बैटरी से चलती है। 


9. 'मैं जानती हूँ कि राम बहुत सुन्दर लड़का है' यह किस प्रकार का वाक्य है ? 

(A) संज्ञा उपवाक्य 

(B) विशेषण उपवाक्य 

(C) क्रिया-विशेषण उपवाक्य

(D) सर्वनाम उपवाक्य 


10. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है : 

(A) उसने पुरस्कार का अपमान कर दिया।

(B) उसने पुरस्कार का तिरस्कार कर दिया। 

(C) उसने पुरस्कार का अनादर कर दिया। 

(D) उसने पुरस्कार का अवमान कर दिया। 


11. निम्नलिखित शब्दों में विशेषण है : 

(A) रोग 

(B) मर्यादा 

(C) लालच 

(D) मौनी 


12. जिसके पास कुछ भी न हो, उसे कहते हैं : 

(A) दीन 

(B) निर्धन 

(C) अकिंचन 

(D) गरीब 


13. 'अनायास' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है: 

(A) अ 

(B) अन 

(C) अना

(D) अन्


14. निम्न में हिंदी की महाप्राण ध्वनि है :

(A) क, ग 

(B) ख, घ 

(C) च, ज 

(D) ट, ड


15. 'क्रीडा' शब्द का तद्भव रूप है :

(A) क्रीडा

(B) क्रीडन 

(C) क्रीड़ा 

(D) खेलना 


16. 'आठ बार नौ त्यौहार' लोकोक्ति का अर्थ है :

(A) मेल से न रहना 

(B) मौजमस्ती का जीवन 

(C) निरन्तर कार्य करना 

(D) कठिनाई का अनुभव करना


17. महादेवी वर्मा कृत 'नीरजा' किस विधा की रचना है ?

(A) काव्य संग्रह 

(B) रेखाचित्र 

(C) कहानी 

(D) उपन्यास


18. 'पर्णकुटी' का विलोम होगा :

(A) तटस्थ 

(B) प्रासाद 

(C) प्रसाद 

(D) तुष्टि


19. 'वर्णनातीत' शब्द का अर्थ है :

(A) अतीत का वर्णन 

(B) अच्छा वर्णन 

(C) छिपा वर्णन 

(D) वर्णन से पर 


20. निम्नलिखित में से विसर्ग संधि का उदाहरण है ? 

(A) मनः + ताप = मनस्ताप 

(B) सत् + जन सज्जन 

(C) यदि + अपि - यद्यपि

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


21. 20 मिनट में घण्टे की सुई कितने अंश चलती है 

(A) 5°

(B) 10° 

(C) 15°

(D) 20°


22. 2300 वर्ग किमी० से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है : 

(A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान 

(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान 

(C) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान 

(D) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान 


23. मुद्रा स्फीति धन के वितरण को बनाती है:

(A) समान 

(B) असमान 

(C) स्थिर 

(D) अप्रभावित


24. कुमाऊँ कमिश्नरी का मुख्यालय अल्मोड़ा से नैनीताल स्थानान्तरित किया गया था : 

(A) 1842 ई० में 

(B) 1857 ई० में 

(C) 1911 ई० में 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


25. संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव नियुक्त किया जाता है : 

(A) सुरक्षा परिषद द्वारा 

(B) महासभा द्वारा 

(C) सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा 

(D) महासभा की सिफारिश पर सुरक्षा परिषद द्वारा


26. चम्पावत तहसील को पिथौरागढ़ जनपद में सम्मिलित किया गया था :

(A) 18 जून 1965 ई० को 

(B) 13 मई 1972 ई० को 

(C) 24 फरवरी 1960 ई० को 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


27. निम्न में से लवण रहित झील है :

(A) वॉन झील

(B) साँभर झील 

(C) डल झील 

(D) सोमुरीरी झील


28. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक बैरिस्टर मुकुन्दीलाल द्वारा लिखित नहीं है? 

(A) गढ़वाल पेंटिंग्स 

(B) गढ़वाल चित्रशैली एक सर्वेक्षण 

(C) सम नोट्स ऑन मोलाराम 

(D) गढ़वाल स्कूल ऑफ पेंटिंग्स


29. एक पंक्ति में सुरेश दायें से 15वां एवं बायें से 16वां है, तो कितने व्यक्ति और शामिल किये जायें कि उस पंक्ति में कुल 50 व्यक्ति हो जायें ? 

(A) 19 

(B) 21 

(C) 20 

(D) 22


30. बैटन द्वारा नौवीं भू-व्यवस्था कब लागू की गयी थी ?

(A) 1825 ई० 

(B) 1850 ई० 

(C) 1860 ई० 

(D) 1840 ई०


31. आयातक निर्यातक कोड (आई०ई०सी०) को ऑनलाइन सरलीकृत व्यवस्था में शुरु किया गया था: 

(A) जनवरी 2014 ई० में 

(B) फरवरी 2015 ई० में 

(C) मार्च 2016 ई० में 

(D) अप्रैल 2017 ई० में 


32. निम्नलिखित में से 'श्रृंगकंठ दर्रा' किन दो स्थानों को जोड़ता है ? 

(A) पिथौरागढ़ - तिब्बत 

(B) चमोली पिथौरागढ़ 

(C) उत्तरकाशी - हिमाचल प्रदेश 

(D) बागेश्वर . पिथौरागढ़


33. बंगाल में पाल वंश का संस्थापक था : 

(A) महिपाल 

(B) गोपाल 

(C) धर्मपाल 

(D) देवपाल


34. निम्न ग्रिड में प्रश्न चिह्न के स्थान पर संख्या आयेगी:

UKSSC,UKPSC

(A) 5 

(B) 8 

(C) 15 

(D) 56


35. निम्नलिखित में से किस टिहरी नरेश ने पृथक उत्तराखण्ड राज्य के लिए आंदोलन छेड़ा था ? 

(A) मनुजेन्द्र शाह 

(B) नरेन्द्र शाह 

(C) मानवेन्द्र शाह 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


36. यदि बीते हुए कल से पहले का दिन शनिवार था, तो आगामी कल के बाद सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ? 

(A) बुधवार 

(B) शुक्रवार 

(C) मंगलवार 

(D) वृहस्पतिवार


37. कुमाऊँ और गढ़वाल दो पृथक जिले कब बनाये गये थे ? 

(A) सन् 1839 ई० में 

(B) सन् 1829 ई० में 

(C) सन् 1849 ई० में 

(D) सन् 1825 ई० में


38. जब न्यायालय को लगता है कि कोई व्यक्ति ऐसे पद पर नियुक्त हो गया है, जिस पर उसका कोई कानूनी हक नहीं है, तब न्यायालय उसे उस पद पर कार्य करने से रोक देता है : 

(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण द्वारा 

(B) परमादेश द्वारा 

(C) निषेध आदेश द्वारा 

(D) अधिकार पृच्छा द्वारा 


39. 1812 ई० में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भूमि खरीदी थी : 

(A) मसूरी में 

(B) बागेश्वर में 

(C) नैनीताल में 

(D) चमोली में


40. निम्न में से कौन-सा कथन अर्थ आब्जर्वेशन सैटेलाइट कार्टोसैट-3 के संदर्भ में गलत है ?

(A) यह ध्रुवीय उपग्रह है

(B) इसे श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया

(C) यह कार्टोसैट श्रृंखला का दूसरा उपग्रह है 

(D) यह तीसरी पीढ़ी का उपग्रह है जो कि उच्च रिजोल्यूशन वाला है


41. उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं ? 

(A) देवदार 

(B) यूकेलिप्टस 

(C) चीड़ 

(D) स्प्रूस


42. मराठा साम्राज्य का प्रथम पेशवा कौन था ?

(A) बालाजी विश्वनाथ 

(B) अम्बाजी 

(C) बाजीराव प्रथम 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


43. बेराइट्स खनिज उत्तराखण्ड के किस जनपद में पाया जाता है ? 

(A) देहरादून मे 

(B) उत्तरकाशी में 

(C) नैनीताल में 

(D) पौड़ी गढ़वाल में


44. यदि 5x4=15, 7x8=49, 6x5=24, हो तो 8x4 का मान होगा : 

(A) 26 

(B) 24 

(C) 28 

(D) 30


45. डोकरियानी हिमनद स्थित है : 

(A) टोंस बेसिन में 

(B) मंदाकिनी बेसिन में 

(C) अलकनंदा बेसिन में 

(D) भागीरथी बेसिन में 


46. निम्नलिखित में से ‘पर्यावरण की सुरक्षा' का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में है ? 

(A) समवर्ती सूची में 

(B) संघ सूची में 

(C) राज्य सूची में 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


47. वर्ष 2019 का फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार उत्तराखण्ड की किस नर्स को दिया गया ?

(A) सिस्टर सुनीता रावत गोयल 

(B) शकुन्तला डी०बी० 

(C) एल्लिमा कोरा 

(D) आर० सुकुमारी


48. हार्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ? 

(A) दिल्ली 

(B) राजस्थान 

(C) नागालैण्ड 

(D) असम


49. 1962 ई० में नरेन्द्र महाविद्यालय (टिहरी गढ़वाल) की स्थापना की थी: 

(A) मंगला देवी उपाध्याय ने 

(B) चन्द्रा पंवार ने 

(C) कमलेंदुमति शाह ने 

(D) राजेश्वरी सजवाण ने


50. दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर संख्या आयेगी :

2, 8, 14, 26, 38, 56, ? 

(A) 78 

(B) 74 

(C) 80 

(D) 75


51. 1871 ई० में अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किया : 

(A) गौरादत्त जोशी ने 

(B) सानन्द मेलवान ने 

(C) इख्तियार अली ने 

(D) बुद्धिबल्लभ पंत ने 


52. बैलाडीला खान प्रसिद्ध है : 

(A) लौह अयस्क के लिए 

(B) सोने के लिए 

(C) बॉक्साइट के लिए 

(D) ताँबे के लिए


53. उत्तराखण्ड में प्रमुख शब्द 'ढाकर' सम्बन्धित था : 

(A) पर्यटन यात्रा से 

(B) साहसिक यात्रा से 

(C) धार्मिक यात्रा से 

(D) व्यापार यात्रा से 


54. किस वंश के शासन काल में 'अवन्ति' राज्य मगध साम्राज्य का हिस्सा बन गया ? 

(A) हर्यक वंश में 

(B) शिशुनाग वंश में 

(C) नंद वंश में 

(D) मौर्य वंश में


55. निम्नलिखित में से बद्री दत्त पाण्डेय किस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गये थे ? 

(A) चम्पावत सन् 1955 ई० 

(B) नैनीताल सन् 1956 ई० 

(C) पिथौरागढ़ सन् 1955 ई० 

(D) अल्मोड़ा सन् 1955 ई० 


56. वह मेमोरी, जिसमें डाटा को पराबैंगनी प्रकाश से मिटाया या नष्ट किया जा सकता है, कहलाती है : 

(A) PROM 

(B) Flash ROM 

(C) EEPROM 

(D) EPROM 


57. 'कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा' की स्थापना की :

(A) देवी दत्त पंत ने 

(B) चन्द्र सिंह ने 

(C) पी०सी० जोशी ने 

(D) गोविन्द सिंह मेहरा ने


58. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है? 

(A) 2 अक्टूबर को 

(B) 5 दिसम्बर को 

(C) 24 दिसम्बर को 

(D) 24 अक्टूबर को


59. दानपुरिया बोली निम्नलिखित में से किस जनपद में बोली जाती है ?

(A) बागेश्वर में 

(B) चमोली में 

(C) उत्तरकाशी में 

(D) चम्पावत में


60. कोंकण रेलवे निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है ? 

(A) महाराष्ट्र - गोवा - कर्नाटक 

(B) महाराष्ट्र - कर्नाटक - केरल 

(C) महाराष्ट्र - केरल - गोवा 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


61. ऋषिकेश - कर्णप्रयाग रेल मार्ग की निर्माण योजना किसने बनाई थी ? 

(A) विलियम म्योर 

(B) गार्डनर 

(C) विशप हेबर 

(D) जे०एम० क्ले 


62. चंद वंश के शासन काल में 'सिरतान' किस प्रकार का कर था ? 

(A) नगदी एवं अनाज संबंधी 

(B) केवल नगद संबंधी 

(C) केवल अनाज संबंधी 

(D) व्यापार कर संबंधी


63. पहला वेब ब्राउजर था : 

(A) वर्ल्ड वाइड वेब 

(B) नेटस्केप नेवीगेटर 

(C) इन्टरनेट एक्सप्लोरर 

(D) सफारी


64. गढ़वाली चित्रकला पर किस शैली का सर्वाधिक प्रभाव है ?

(A) मुगल चित्रकला का 

(B) राजपूत चित्रकला का 

(C) कांगड़ा चित्रकला का 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


65. दक्षिणी अमेरिकी राष्ट्रों में से निम्नलिखित में से कौन-सा एक ओ०पी०ई०सी० (ओपेक) का सदस्य है ? 

(A) वेनेजुएला 

(B) ब्राजील 

(C) चिली

(D) पेरु


66. सन् 1843 ई० में पौड़ी व गडोलिया में चाय बागानों की स्थापना किसने की थी ? 

(A) कैप्टन हडलस्टन 

(B) दान सिंह 

(C) रॉबर्ट बिलेयर 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


67. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 मौलिक अधिकार में जोड़ा गया है ? 

(A) 82वां संशोधन 

(B) 84वां संशोधन 

(C) 86वां संशोधन 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


68. निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत गढ़वाल क्षेत्र के विषय में सूचनाएँ देता है ? 

(A) स्कन्दपुराण का केदारखण्ड 

(B) महाभारत का वन पर्व 

(C) वायु पुराण 

(D) उपर्युक्त सभी 


69. 1906 ई० में वन्दे मातरम का कुमाऊँ में अनुवाद "जै जै माई जन्मभूमि धन्य धन्य तुम" किसने किया ? 

(A) गोविंद बल्लभ पंत 

(B) हरि राम त्रिपाठी 

(C) बद्री दत्त पांडे 

(D) बंकिम चंद्र चटर्जी


70. एक व्यक्ति 4 किमी० ठीक उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी० ठीक पूर्व में जाता है और फिर 4 किमी० ठीक उत्तर में जाता है। वह अपने प्रस्थान स्थल से कितना दूर है ? 

(A) 14 किमी० 

(B) 8 किमी० 

(C) 10 किमी 

(D) 6 किमी०


71. कुफिनी नदी, निम्नलिखित में से, किसकी सहायक नदी है ?

(A) शारदा नदी 

(B) पिंडर नदी 

(C) सरयू नदी 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


72. रेगर मृदा की प्रमुख उपज है :

(A) ज्वार 

(B) गन्ना 

(C) कपास 

(D) उपर्युक्त सभी


73. निम्न में से कौन-सी उत्तराखण्ड राज्य विधान सभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है? 

(A) खटीमा विधान सभा सीट 

(B) लक्सर विधान सभा सीट 

(C) नानकमत्ता विधान सभा सीट 

(D) धारचूला विधान सभा सीट


74. बेसबॉल की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ? 

(A) 6 

(B) 11 

(C) 7 

(D) 9 


75. उत्तरखण्ड सरकार ने दिसम्बर 2016 में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र क्षेत्र को ओ०बी०सी० क्षेत्र घोषित नहीं किया है ? 

(A) पौड़ी गढ़वाल का राठ 

(B) टिहरी गढ़वाल का गंगाड़ 

(C) हरिद्वार का नारसन 

(D) चमोली का पैनखण्डा


76. ग्राम पंचायतों की शक्तियाँ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित हैं ? 

(A) अनुच्छेद 243 (E-F) 

(B) अनुच्छेद 243 (K-L) 

(C) अनुच्छेद 243 (I-J) 

(D) अनुच्छेद 243 (G-H) 


77. निम्न में से कौन एक वाद्ययंत्र नहीं है ? 

(A) दमामा 

(B) रणसिंगा 

(C) नागफिणि

(D) तुग्याल 


78.किसी एक विशेष रूप से EXERCISE को 39371263 द्वारा लिखा जाता है तथा BEND को 5348 द्वारा लिखा जाता है। इसी प्रकार SCIENCE को किस रूप से लिखा जायेगा ? 

(A) 6234824 

(B) 6123413 

(C) 6321431 

(D) 6457847


79. पंवार शासन में उल्लिखित 'गढ़राज्यवंश काव्य' के अनुसार निम्न में से कौन-सा पद मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं था ? 

(A) मुख्तार 

(B) बक्शी 

(C) दीवान 

(D) सदर 


80. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया? 

(A) 1990 ई० 

(B) 1949 ई० 

(C) 1950 ई० 

(D) 1995 ई० 


81. बैजनाथ के राजवंश को 'कत्यूरी' नाम किसने दिया ? 

(A) एडविन टी० एटकिंसन 

(B) अलेक्जेंडर कनिंगहम 

(C) मोर्टिमर व्हीलर 

(D) राहुल सांकृत्यायन


82. 'फलक' से बने औजार सम्बन्धित हैं : 

(A) पूर्व पुरापाषाण काल से 

(B) मध्य पुरापाषाण काल से 

(C) उत्तर पुरापाषाण काल से 

(D) नवपाषाण काल से


83. 'भारतीय निर्वाचन आयोग' के पास शक्तियाँ हैं :

(A) प्रशासनिक 

(B) परामर्शी 

(C) अर्द्ध-न्यायिक 

(D) उपर्युक्त सभी 


84. उत्तराखण्ड क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने नमक सत्याग्रह के लिये डांडी मार्च में भाग लिया ? 

(A) भजन सिंह 

(B) भवानी सिंह रावत 

(C) ज्योति राम कांडपाल 

(D) मोलू भरदारी


85. महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश नमक कानून की अवहेलना कब की ?

(A) 1928 ई० 

(B) 1930 ई० 

(C) 1932 ई० 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


86. श्रीनगर गढ़वाल में 'सामाशाही बागान' बनाने का श्रेय जाता है : 

(A) धामशाह को 

(B) श्यामशाह को 

(C) मानशाह को 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


87. यदि मालती रोहन की माता है। समीर अजीत का पिता है। अजीत, रोहन एवं दीपू का भाई है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 

(A) मालती, दीपू की माता है 

(B) समीर, मालती का पति है 

(C) समीर तीन बच्चों का पिता है 

(D) अजीत, मालती की पुत्री है 


88. 1850 ई० में 'लंदन मिशनरी सोसाईटी' की स्थापना अल्मोड़ा में किसने की ? 

(A) पादरी रेवरैंड 

(B) इबटसन 

(C) मोरलैंड 

(D) आर०ई० वुडशोप 


89. भारत में श्रमिकों के रोजगार का मुख्य क्षेत्र है :

(A) द्वितीयक क्षेत्र 

(B) प्राथमिक क्षेत्र 

(C) तृतीयक क्षेत्र 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


90. बुद्ध की प्रतिमा की पीठ पर निवती भाषा में लेख किस स्थल की प्रतिमा पर मिला है ?

(A) बाड़ाहाट 

(B) मोरध्वज 

(C) जागेश्वर 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


91. 'प्रयाग प्रशास्ति' किस भाषा में लिखी गयी है ? 

(A) तमिल 

(B) प्राकृत 

(C) हिन्दी 

(D) संस्कृत 


92. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आई०बी०आर०डी०) को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ? 

(A) अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष 

(B) भारतीय स्टेट बैंक 

(C) विश्व बैंक 

(D) भारतीय रिजर्व बैंक


93. उत्तरांचल सरकार ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं में उद्यमिता विकास के लिए 'वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना' की घोषणा की थी ? 

(A) 2001 ई० में 

(B) 2002 ई० में 

(C) 2003 ई० में 

(D) 2005 ई० में


94. दिए गये रेखा चित्र में त्रिभुजों की संख्या होगी : 

UKSSC/ UKPSC


(A) 21 

(B) 18 

(C) 16 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


95. 'राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी' की स्थापना हुई थी : 

(A) 1 सितम्बर, 1959 ई० को 

(B) 2 सितम्बर, 1959 ई० को 

(C) 1 सितम्बर, 1958 ई० को 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


96. निम्न में कौन एक पर्वतारोही नहीं है ? 

(A) हीरा राम आर्य 

(B) कन्हैया लाल पोखरियाल 

(C) त्रिलोक सिंह बसेड़ा 

(D) हर्षवर्धन बहुगुणा


97. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र जैव विविधता समृद्ध क्षेत्र है ? 

(A) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र 

(B) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र 

(C) ध्रुवीय क्षेत्र 

(D) महासागरीय क्षेत्र


98. किसी नेटवर्क के माध्यम से व्यक्तियों को संदेश भेजने के माध्यम को कहते हैं : 

(A) ई-मेल 

(B) एफ०टी०पी० 

(C) ब्राउजिंग 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


99. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार  निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या की दशकीय प्रतिशत वृद्धि दर सबसे अधिक है ? 

(A) हरिद्वार 

(B) देहरादून 

(C) नैनीताल 

(D) उधम सिंह नगर 


100. 'सयाणा' एवं 'खुमरी' व्यवस्था किस जनजाति में प्रचलित हैं ? 

(A) थारू 

(B) बुक्सा

(C) राजी

(D) जौनसारी 






#UKSSC_Previous_Solved_Paper_2021

#UKSSSC Solved Paper 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector answer key released today 31 October 2021 (Shift-1) on sssc.uk.gov.in



🌟⭐⭐⭐⭐🌟