Current Affairs in Hindi 02 March 2022 || 02 मार्च 2022 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 02 March 2022 || 02 मार्च 2022 करंट अफेयर्स
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया है- माधबी पुरी बुच
• भारतपे के किस सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अशनीर ग्रोवर
• यूरोपीय संघ (EU) ने हाल ही में किस देश को शामिल करने की मंजूरी प्रदान कर दी है- यूक्रेन
• भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक
• पंजाब किंग्स ने किस सलामी बल्लेबाज को आईपीएल 2022 के लिए अपना नया कप्तान बनाया है- मयंक अग्रवाल
★☆✡✦✧✩