NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-1)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-1)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-1)
Ganesh
Thursday 30 September 2021

 CCC Important Question 2021 in Hindi

CCC Important Question 2021 in Hindi



1. जॉयस्टिक का प्रयोग किस लिये किया जाता है ?

(a) कम्प्यूटर गेम खेलने के लिए ✔

(b) कर्सर रोट करने के लिए

(c) कम्प्यूटर को कमान देने के लिए

(d) चित्रकारी करने के लिए


2. वह सीक्रेट कोड जो कुछ प्रोग्रामों में Enter नहीं करने देता है क्या कहलाता है ?

(a) एन्ट्री कोड 

(b) पासवर्ड ✔

(c) पासपोर्ट 

(d) इनमें से कोई नहीं


3. निम्नलिखित में विज्ञापनों की आवश्यकता नहीं होती है ?

(a) सरकारी क्षेत्र के बैंक 

(b) निजी क्षेत्र के बैंक 

(c) सरकारी संस्था ✔

(d) लाभ कमाने वाली कम्पनियाँ


4. किस उपकरण के माध्यम से कम्प्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमैरिकल डाटा एण्टर करने की पद्धति सर्वाधिक कॉमन है।

(a) प्रिंटर 

(b) प्लॉटर 

(c) स्कैनर 

(d) की-बोर्ड ✔


5. कम्प्यूटर प्रोग्राम भी कहते हैं।

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) डॉक्यूमेंटस 

(c) पेरिफरल्स 

(d) ऐप्लिकेशन्स ✔


6. एप्लिकेशनों को प्रायः …............ कहा जाता है।

(a) डाटा फाइल 

(b) एक्जीक्यूटेबल फाइल ✔

(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम


7. PC का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) Personal Comprehnsion

(b) Personal Computing

(c) Personal Computer ✔

(d) Personal Calculations 


8. इण्टरनेट से आप क्या समझते है।

(a) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं

(b) वेब पेजों को देख सकते हैं

(c) दुनिया भर में सभी सर्वरों से कनेक्ट कर सकते हैं

(d) उपर्युक्त सभी ✔


9. यूजर किसी डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है, उसे क्या कहते हैं ? 

(a) नेम गिवन

(b) डॉक्यूमेंट गिवन

(c) फाइल नेम ✔

(d) डॉक्यूमेंट आइडेंटिटी


 10. एडिटिंग का अर्थ है, अपने बनाए हुए डॉक्यूमेंट को पढ़ना और ..…..............

(a) उसे सेव करना

(b) अपनी गलतियाँ सुधारना ✔

(c) उसे प्रिंट करना

(d) उसे डिलीट करना

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 11. जिस बॉक्स में कम्प्यूटर का केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट (Central Processing Unit {CPU}) होते हैं, उसे कहते हैं। 

(a) मदरबोर्ड ✔

(b) सिस्टम यूनिट

(c) पेरिफेरल

(d) इनपुट डिवाइस


12. कम्प्यूटर मॉनीटर किस प्रकार की डिवाइस है ?

(a) आउटपुट ✔

(b) प्रोसैसिंग

(c) सॉफ्टवेयर

(d) इनपुट


13. इंस्ट्रक्शन का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है बताता है उसे क्या कहते हैं ?

(a) इंस्ट्रक्टर 

(b) कम्पाइलर 

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम ✔

(d) मेंटर


14. प्रिंट करने के लिए कौन सा मेनू सलेक्ट किया जाता है ?

(a) स्पेशल

(b) फाइल 

(c) टूल्स ✔

(d) एडिट


15. बैकअप क्या होता है ?

(a) आपके नेटवर्क की अधिक कम्पोनेंट जोड़ना

(b) ओरिजनल सोर्स से एक अलग डेस्टिनेशन में डाटा कॉपी कर सुरक्षित रखना ✔

(c) नए डाटा से पुराने डाटा का FILTERING

(d) टेप पर डाटा एक्सेस करना


16. कम्प्यूटर में प्रिंटर किस प्रकार की डिवाइस होती है ?

(a) इनपुट/आउटपुट

(b) सॉफ्टवेयर 

(c) ऑउटपुट ✔

(d) इनपुट


17.  8 बिट से सबसे बड़ी कौन-सी संख्या मिल सकती है ?

(a) 128 

(b) 1000 

(c) 115

(d) 256 ✔


18. डिजिटल कैमरा किस प्रकार की डिवाइस है ?

(a) आउटपुट

(b) सॉफ्टवेयर 

(c) इनपुट/आउटपुट ✔

(d) इनपुट


19. इण्टरनेट का स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है।

(a) TCP/IP ✔

(b) जावा 

(c) HTML 

(d) फ्लैश


20. पूरे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ? 

(a) CTRL + A ✔

(b) ALT + F5

(c) SHIFT + A

(d) ALT + A 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

21. ई. मेल भेजना समान है।

(a) पत्र लिखने ✔

(b) चित्र बनाने 

(c) फोन पर बात करना

(d) पैकेज भेजना


22. डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर्स में डिवाइड करने की Process .............. है।

(a) ट्रैकिंग ✔

(b) फार्मेटिंग 

(c) क्रैशिंग 

(d) अलोटिंग


23. Saved डॉक्यूमेंट को .................... कहते हैं।

(a) फाइल ✔

(b) वर्ड

(c) फोल्डर 

(d) प्रोजेक्ट


24. कम्प्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस होता है।

(a) इनपुट ✔

(b) आउटपुट

(c) सॉफ्टवेयर

(d) स्टोरेज


25. एक्सेल में किस ऑपशन के प्रयोग से चार्ट Create किए जाते हैं ?

(a) चार्ट विजार्ड ✔

(b) पिवोट टेबल

(c) पाई चार्ट 

(d).बार चार्ट


26. डेटा और function को एक object के अंदर व्यवस्थित करने का गुण क्या कहलाता है ? 

(a) इनहैरिटेन्स 

(b) पॉलीमॉर्फिज्म 

(c) ऐनकैप्सूलेशन 

(d) क्लास बनाना ✔


27. फंक्शन ओवरलोड करने की क्रिया निम्न में से कौन-सा गुण दर्शाती है ?

(a) इनहैरिटेन्स

(b) पॉलीमौर्फिज्म ✔

(c) ऐनकैप्यूलेशन 

(d) उपर्युक्त सभी 


28. वाइरस का मुख्य स्रोत क्या है ?

(a) संक्रमित फ्लॉपी

(b) संक्रमित ई-मेल 

(c) संक्रमित सॉफ्टवेयर

(d) उपर्युक्त सभी ✔


29. निम्न में से कौन-सा वाइरस कम्प्यूटर ऑन रहने तक क्रियाशील रहता है ?

(a) बूट सेक्टर ✔

(b) ट्रोजन 

(c) वर्म

(d) ई-मेल


30. निम्न में से कौन-सा वाइरस ई-मेल वाइरस है ?

(a) I Love you ✔

(b) जेरूसलम

(c) X-mas कार्ड

(d) C-ब्रेन

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

31. एम. एस. वर्ड में खींचने वाला कौन-सा उपकरण प्रयुक्त होता है ?

(a) लाइन, स्टाइल एवं चुना हुआ खींचने वाली अवयव

(b) आयत, रेखा, इलिप्स, टेक्स्ट बॉक्स, फिल कलर

(c) केवल (a) सही है

(d) (a) और (b) दोनों सहीं है ✔


32. सिंगल यूजर मल्टी टॉस्किंग आपरेटिंग सिस्टम कौन-सा है ?

(a) विण्डोज ✔

(b) डॉस 

(c) जेनिक्स 

(d) यूनिक्स


33. पैरेलल प्रोसेसिंग में क्रियान्वित होते हैं ?

(a) कई निर्देश एक साथ ✔

(b) कोई भी निर्देश क्रियान्वित नहीं होता

(c) एक समय में केवल एक ही निर्देश 

(d) एक निर्देश के उपरान्त दूसरा निर्देश


34. CUI क्या है ?

(a) करेक्टर यूजर इंटरफेस ✔

(b) करेक्टर यूजर इंटरेक्शन

(c) कॉमन यूजर इंटरेस्ट 

(d) कन्ट्रोल यूजर इनपुट


35. VSNL का पूरा नाम क्या  है ?

(a) विदेश साहित्य निगम लिमिटेड

(b) विदेश संचार निगम लिमिटेड ✔

(c) विदेश समाचार निगम लिमिटेड 

(d) विश्व समाचार निगम लिमिटेड


36. TCP क्या है ?

(a) ट्रांन्सेक्शन कोड प्रोटोकॉल 

(b) ट्रोन्सेक्शन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल 

(C) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल ✔

(d) ट्रांसमिशन सेण्ट्रल प्रोसेसिंग 


37. इण्टरनेट का पूरा नाम क्या है ?

(a) इण्टरनेशनल नेटवर्क ✔

(b) इन्टर्नल नेटवर्क 

(c) इन्टर नेटवर्क

(d) इन्ट्रा नेटवर्क


38. वह फाइल संगठन कौन-सा है? जिससे रिकॉर्ड न तो श्रेणीबद्ध संचित होते हैं और न ही उन्हें क्रमबद्ध पढ़ा जा सकता है ?

(a) डायरेक्टर ऐसेस फाइल संगठन 

(b) डायरेक्ट सीक्वेंशियल फाइल संगठन 

(c) सीक्वेंनिशयल ऐसेस फाई संगठन 

(d) रेन्डम फाइल संगठन ✔


39. (2AC)16 को बाइनरी संख्या में दर्शाइये। 

(a) 1010101100 ✔

(b) 1001000110 

(c). 1110101100

(d) 1001110011


40. 1 MB क्या है।

(a) 1024 मेगाबाइट 

(b) 1024 मेगाबाइट

(c) 1024 किलोबाइट ✔

(d) 1024 बाइटस

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

41. निम्न में से किस कार्य के लिए द्वितीयक स्मृति प्रयोग में नहीं लायी जाती है ?

(a) डेटा भण्डारण

(b) डेटा स्थानान्तरण

(c) डेटा वितरण

(d) डेटा संचरण ✔


42. कम्प्यूटर की कौन-सी इकाई डेटा-प्रोसेसिंग का कार्य करती है ?

(a) इनपुट यूनिट

(b) स्टोरेज यूनिट

(c) आउटपुट यूनिट 

(d) सी. पी. यू. ✔


43.ऑप्टिकल डिस्क के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है ? 

(a) प्रत्येक आकार की डिस्क के लिए अलग ड्राइव होती है

(b) प्रत्येक प्रकार की डिस्क के लिए अलग ड्राइव होती है

(c) एक ही ड्राइव हर प्रकार की सी. डी. की ऐक्सेस कर सकती है ✔

(d) सी. डी. ड्राइव आन्तरिक तथा बाह्य दोनों रूप में मिलती है


44. निम्न में से किसकी डेटा भण्डारण क्षमता अधिक है ?

(a) डी. वी. डी. ✔

(b) सी. डी. वॉर्म 

(c) फ्लॉपी 

(d) सी. डी. रोम


45. कौन-सी युक्ति चुम्बकीय कण मिली इंक से लिखा लेख पढ़ती है ?

(a) OCR 

(b) MICR ✔

(c) OSR 

(d) लाइट पैन


46. निम्न में से कौन पॉइंटिंग युक्ति (Pointing device) नहीं है ?

(a) स्कैनर ✔

(b) टच स्क्रीन

(c) जॉयस्टिक 

(d) लाइट पैन


47. कम्प्यूटर आँकड़ों को जोड़ने तथा तुलना करने का कार्य कहाँ करता है ?

(a) हार्ड डिस्क

(b) फ्लॉपी डिस्क 

(c) सी. पी. यू. चिप ✔

(d) स्मृति चिप


48. जब कम्प्यूटरों का प्रयोग करते हुए इण्टरनेट पर दो लोगों के बीच रीयल-टाइम टेलीफोन कॉल की जाती है तो उसे कॉल को क्या कहते हैं ?

(a) चैट सैशन 

(b) ई-मेल

(c) इन्स्टैंट मैसेज

(d) इण्टरनेट टैलीफोन ✔


49. किसी विण्डों की साइजिंग में पहला कदम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) टाइटल बार पर पॉइण्ट करें

(b) टूल बार को डिस्प्ले करने के लिए व्यू मेनू का पुल डाउन करें

(c) किसी कोने या बॉर्डर में पाइंट करें ✔

(d) व्यू मेनू को पुल डाउन करके बड़े आइकॉन में बदलें


50. जो व्यक्ति कम्प्यूटर में इनपुट के लिए अपने हाथो का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी help निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर कर सकता है ?

(a) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

(b) स्पीच रिकॉग्नीशन ✔

(c) ऑडिया डिजिटाइजर

(d) सिंथेसाइज



**************************************************************************

उत्तराखंड समूह ग की परीक्षाओं के लिए उपयोगी