NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)
Ganesh
Sunday 28 November 2021

NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)



NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-3)



1. 12.812510 का बाइनरी मान क्या होगा ?
(a) 1100.11
(b) 1100.101
(c) 1100.10101 
(d) 1100.1101 

2. 1510 के सापेक्ष ऑक्टल मान बताइए। 
(a) 15
(b) 16 
(c) 14
(d) 18

3. निम्न में से किस मैमारी पर CPU राइट ऑपरेशन नहीं कर सकता है ? 
(a) RAM
(b) रोम 
(c) Cache
(d) द्वितीयक

4. CPU द्वारा प्रोसेस किया जा रहा डेटा निम्न में से किस में नहीं रहता है ?
(a) रैम
(b) रोम 
(c) कैश 
(d) द्वितीयक 

5. टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर के संचार लाइन के रूप में जोड़ने के लिए किस युक्ति का होना आवश्यक है ?
(a) मल्टीप्लेक्सर 
(b) मोडम 
(c) डेटा कन्सन्ट्रेटर 
(d) फाइबर ऑप्टिक्स

6. निम्न में से कौन-सी युक्ति के द्वारा एक ही संचार लाइन का अनेक रिसीव/ट्रांसमीटर साझा प्रयोग कर सकते हैं ?
(a) मोडम 
(b) डेटा कन्सन्ट्रेटर 
(c) मल्टीप्लेक्सर 
(d) फाइबर ऑप्टिक्स 

7. निम्न में से कौन-सी युक्ति धीमी गति से आ रहे डेटा को तेजी से संचार लाइन में प्रसारित कर सकती है ?
(a) मोडम
(b) डेटा कन्सन्ट्रेटर 
(c) मल्टीप्लेक्सर 
(d) डि-मल्टीप्लेक्सर 

8. LAN का पूर्ण रूप क्या है ? 
(a) Local Access Network 
(b) Local Area Network 
(c) Logical Access Network 
(d) Logical Area Network

9. कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने के लिए कुंजी का प्रयोग किया जाता है।
(a) डिलीट और कण्ट्रोल
(b) बैकस्पेस और कण्ट्रोल
(c) कण्ट्रोल और आल्ट और डिलीट 
(d) रीसेट

10. एक कम्प्यूटर से इण्टरनेट पर आपके कम्प्यूटर में फाइल अन्तरण करने वाली प्रक्रिया को .................... कहा जाता है।
(a) डाउनलोड
(b) अपलोड 
(c) एफटीपी (FTP) 
(d) जेपीइजी (JPEG) 

11. Client/ग्राहक के कम्प्यूटर के संसाधनों को............नियंत्रित करता है। 
(a) ऐप्लिकेशन प्रोग्रॅन 
(b) अनुदेश सैट
(c) ऑपरेटिंग प्रणाली 
(d) सर्वर ऐप्लिकेशन 

12. सीपीयू (CPU) .......................... के लिए संक्षेपाक्षर है।
(a) सेन्ट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
(c) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट 
(d) कम्प्यूटर प्रोटोकॉल यूनिट

13. माइक्रोप्रोसेसर, जो कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है,उसे ....... भी कहा जाता है। 
(a)माइक्रोचिप 
(b) मॅक्रोचिप
(c) मॅक्रोप्रोसेसर 
(d) कॅलक्युलेटर

14. एक..................नियमों का सैट है। 
(a) संसाधन/रिसोर्स लोकेटर 
(b) डोमेन 
(c) हाइपरटेक्सट
(d) प्रोटोकॉल 

15. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कम्प्यूटर द्वारा किए गए हों, कम्प्यूटर पर/में होते रहते हैं।
(a) प्रणाली बोर्ड
(b) केन्द्रीय नियन्त्रक यूनिट
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
(d) मदर बोर्ड

16. इनमें से कौन-सी कुंजी नम्बर की पैड पर नहीं है ?
(a) कंट्रोल 
(b) डिलीट 
(c) एंटर 
(d) नम लॉक

17. उस प्रोग्राम को क्या कहते हैं, जो हाई लेवल लैंगवेज सोर्स फाइल को मशीन लैंग्वेज फाइल में कन्वर्ट करता है ?
(a) ट्रांसलेटर 
(b) एसेम्बलर 
(c) कम्पाइलर 
(d) लिंकर

18. CD-ROM डिस्क .........
(a) को इरेंज और रीइट नहीं किया जा सकता 
(b) में CD-R से ज्यादा स्टोरेज कपैसिटी होती है 
(c) फ्लॉपी डिस्क में से कम डाटा होता है
(d) पर केवल एक ही बार राइट किया जा सकता है।

19. ई-मेल भेजना .........के समान है।
(a) पत्र लिखने 
(b) चित्र बनाने
(c) फोन पर बात करना
(d) पैकेज भेजना

20. क्लिपबोर्ड पर चुने गये टैक्स्ट की कॉपी करने के लिए शॉर्टकट कमाण्ड है
(a) Ctrl + S
(b) Ctrl + X
(c) Ctrl + C 
(d) Ctrl + D

21. किसी भी डाक्यूमेंट में क्लिपबोर्ड पर मौजूद टैक्स्ट को पेस्ट करने पर शॉर्टकट कमाण्ड है
(a) Ctrl + S 
(b) Ctrl +X 
(c) Ctrl + B 
(d) Ctrl + V 

22. RAM ....................और ...................... होता है।
(a) वोलाटाइल, टेम्परेरी 
(b) नॉन वोलाटाइल, परमानेंट
(c) नॉन वोलाटाइल, टेम्परेरी
(d) वोलाटाइल परमानेंट

23. कौन-सी हार्डवेयर की आइटम नहीं है ?
(a) MP3 फाइल 
(b) कीबोर्ड 
(c) मॉनीटर 
(d) माउस

24. वर्ड में डाक्यूमेंट में किसी शब्द या वाक्यांश को ढूँढने का सबसे तेज और आसान तरीका .................. कमांड यूज करना है।
(a) रिप्लेस 
(b) फाइंड 
(c) लुकअप 
(d) सर्च

25. वीडियो प्रोसेर्स में ...................... का समावेश है
(a) CPU और VGA 
(b) CPU और Memory
(C) VGA और Memory 
(d) VGI और VDI

26. ...…................. एक उपसन्धि (प्रोटोकॉल) है, जो ई-मेल ग्राहकों को आपके कम्प्यूटर में ई-मेल के डाउन लोड करने के लिए इस्तेमाल होता है

(a)TCP 
(b) FTP
(c) SMTP 
(d) POP 

27. इण्टरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है ?
(a) प्रचालक पद्धति 
(b) कम्पाइलर
(c) ब्राउजर 
(d) IP पता (एड्रेस)


28. POP3 तथा IMAP ई-मेल अकाउण्ट हैं, जिसमें
(a) एक अपने आप ही प्रतिदिन अपनी मेल पाता है 
(b) एक को अपनी मेल पढ़ने के लिए सर्वर से सम्बन्धित होना पढ़ता है
(c) एक को ई-मेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिए सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है 
(d) एक को किसी टेलीफोन लाइन की जरूरत नहीं है

29. TCP/IP आवश्यक है यदि एक को निम्नलिखित से सम्बद्ध किया जाता है
(a) फोन लाइन 
(b) LAN 
(c) इण्टरनेट 
(d) सर्वर 

30. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
(a) पास्कल 
(b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 
(c) जावा 
(d) C++

31. मॉडेम का क्या कार्य है ? 
(a) Analog Signal को Digital signal में बदलना। (Demodulation)
(b) Digital Signal को Analog में बदलना (Modulation)
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) Digital Signal को Break करने का 

32. E-Mail क्या है ?
(a) On Line Communication
(b) Off Line Communication 
(c) कुछ परिस्थितियों में On Line एवं कुछ परिस्थितियों में Off Line
(d) न तो On Line और न ही Off Line 

33. दो चिन्ह वाइल्ड कार्ड के केरेक्टर कहलाते हैं
(a) * एवं / 
(b)? एवं * 
(c) * एवं \
(d) ? एवं ^

34. पाइपलाइनिंग है
(a) नियन्त्रण इकाई वर्तमान निर्देशों के पूर्ण होने से पहले नई निर्देशों के कार्यान्वयन की शुरुआत करता है
(b) एक तकनीक जो प्रोसेसर का एक साथ ही समय में कई निर्देशों कार्यान्वित करने की व्यवस्था करता है
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) संदेश एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का कार्य करता है

35. पोटर्स क्या होते हैं
(a) सिस्टम यूनिट की संयोजन बिन्दु को पोर्ट कहा जाता है। अधिकांश टाइप पोर्ट, सिस्टम यूनिट के पीछे अवस्थित रहता है, लेकिन वह सामने भी अवस्थित रह सकता है
(b) बाहरी विधियाँ जैसे की-बोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर, माउस और माइक्रोफोन अक्सर सिस्टम यूनिट इण्टरफेस से केबल के द्वारा संयोजित रहता है।
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) डाटा प्रोसेसिंग यूनिट हैं

36. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(a) कोई कम्प्यूटर प्रोग्राम बनाने अथवा प्रोसेस डाटा में व्यवहृत होता है जैसे कि Text Invoices, Spread Sheets, Graphics, इत्यादि 
(b) एक प्रकार का प्रोग्राम का खाका बहुत सूक्ष्म
निर्देशों के समूहों का संचालन करता है 
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कम्प्यूटर यूटिलिटी प्रोग्राम

37. डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम होते हैं
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से निर्देशित 
(b) कम्प्यूटिंग में साक्षरता व्यक्तिगत रूप में व्यवहृत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कम्प्यूटर एण्टी वायरस सॉफ्टवेयर 

38. डाटा लिंक लेवेल दोष की खोज हुई
(a) हेम्मिंग कोडस के द्वारा
(b) बिट एसटफिंग के द्वारा
(c) चक्रानुक्रम रिडनेडेन्सी कोर्ड के द्वारा 
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. कम्प्यूटर का संचार विधि के साथ सम्बन्ध कहलाता है
(a) नेटवर्किंग 
(b) एसेम्बलिंग 
(c) बूटिंग 
(d) इण्टरफेसिंग

40. कौन-सी वस्तु का प्रयोग लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में नहीं होता है ? 
(a) प्रिन्टर 
(b) मॉडेम 
(c) केबल 
(d) कम्प्यूटर

41. ए.एल.यू. (ALU) का अर्थ है 
(a) अमेरिकन लॉजिक यूनिट 
(b) आल्टरनेट लोकल यूनिट
(c) आल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट 
(d) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट 

42. एक व्यक्तिगत कम्प्यूटर के जिस सर्किट बोर्ड पर बहुत सारे चिप्स लगे होते हैं, उसे कहते हैं
(a) माइक्रोप्रोसेसर 
(b) सिस्टम बोर्ड
(c) डॉटर बोर्ड
(d) मदर बोर्ड 

43. कम्प्यूटर वायरस है 
(a) हार्डवेयर 
(b) बैक्टीरिया
(c) सॉफ्टवेयर 
(d) फर्मवेयर

44. इनमें से कौन-सा सही है ?
(a) (17)10 = (17)16
(b) (17)10 = (17)8
(c) (17)10 = (10111)2
(d) (17)10 = (10001)

45. एम. एस. वर्ड ऑफिस 2007 का फाइल एक्सटेंशन होता है
(a) .pdf
(b) .doc 
(c) .docx 
(d) .txt 

46. 1 GB बराबर है
(a) 230 बिटस के 
(b) 230 बाइटस के 
(c) 220 बिटस के
(d) 220 बाइटस के

47. कम्प्यूटर के हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर के संचालित करने वाले कम्प्यूटर प्रोग्रामों का समुच्चय क्या कहलाता है ?
(a) कॉम्पाइलर सिस्टम
(b) ऑपरेशन सिस्टम
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम 
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. इण्टरनेट प्रोद्योगिकी में S/MIME का तात्पर्य है
(a) सिक्योर मल्टीपरपज इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन 
(b) सिक्योर मल्टीमीडिया इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन 
(c) सिम्पल मल्टीपरपज इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन 
(d) सिम्पल मल्टीमीडिया इण्टरनेट मेल एक्सटेंशन

49. निम्नलिखित में से कौन-सा इण्टरनेट प्रोवाइडर (ISP) नहीं है ?
(a) MTNL (एम. टी. एन. एल.)
(b) BSNL (बी. एस.एन. एल.)
(c) एरनेट इण्डिया (ई. आर. इन. ई. टी. इण्डिया) 
(d) इन्फोटेक इण्डिया लिमिटेड 

50. षोडश आधारी अंकन पद्धति में कौन-से चिन्ह शामिल होते हैं ?
(a) 0-7
(b) 0-9, A-F 
(c) 0-7, A-F
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं