NIELET CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-2)
CCC Important Question 2021 in Hindi (Series-2)
1. प्रारम्भ में इण्टरनेट को क्या कहा गया था ?
(a) आर्पनेट ✔
(b) नेटवर्क
(c) इनटरोनेट
(d) इण्टरनेशनल नेटवर्क
2. ATM का पूरा नाम क्या है ?
(a) Automatic Teller Machine ✔
(b) Automatic Time Machine
(c) Automatic Tally Machine
(d) All Time Money
3. SMTP का क्या अर्थ है ?
(a) सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ✔
(b) सिम्पल मेल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(c) सुपरमेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(d) सिम्बल मेल ट्रांसमिशन प्रोग्राम
4. SLIP इण्टरनेट क्या है ?
(a) टूल
(b) प्रोग्राम
(c) प्रोटोकॉल ✔
(d) सॉफ्टवेयर
5. मोडेम क्या है ?
(a) आउटगोइंग डाटा को एनालोग सिगनलों में बदलती है, जो फोनलाइन पर प्रसारण हो सकती है और इनकमिंग ऑडियो सिग्नलों को डिजीटल डाटा में परिवर्तित करती है, जो कम्प्यूटर के द्वारा व्यवहृत की जाती है।
(b) मोडुलेटर/डीमोडुलेटर का संक्षिप्त रूप।
(c) यह एक इनपुट/आउटपुट डिवाइस है, जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन्स के द्वारा संवाद स्थापित करने का आदेश प्रदान करती है।
(d) उपर्युक्त सभी ✔
6. E-Commerce क्या है ?
(a) एप्लीकेशन ✔
(b) ग्वेज
(c) सॉफ्टवेयर
(d) सभी
7. अंकगणितीय तथा लॉजिक यूनिट (ALU) कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित है ?
(a) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) ✔
(b) प्राथमिक मेमोरी
(c) द्वितीयक मेमोरी (Secondary Memory)
(d) उपर्युक्त सभी
8. ऑप्टिकल डिस्क की डेटा भण्डारण क्षमता की कौन-सी रैंज सही है ?
(a) 500 से 800 GB
(b) 160 से 700 MB
(c) 50 से 100 MB
(d) 100 से 200 MB ✔
9. हार्ड डिस्क की डेटा भण्डारण क्षमता की कौन-सी रैंज सही है ?
(a) 100 से 600 GB या अधिक ✔
(b) 10 से 50 GB
(c) 10 से 600 MB
(d) 500 से 700 MB
10. निम्न में से कौन-सी ड्राइव सबसे महँगी होगी ?
(a) 5.25'' फ्लॉपी-ड्राइव
(b) सी. डी. रोम-ड्राइव
(c) 3.5" फ्लॉपी-ड्राइव
(d) इरेजेबिल सी. डी. ड्राइव ✔
11. किस ड्राइव की कार्य प्रणाली टेप रिकॉर्डर की भाँति है ?
(a) सी. डी. ड्राइव
(b) चुम्बकीय टेप-ड्राइव ✔
(c) हार्ड डिस्क-ड्राइव
(d) चुम्बकीय ड्रम-ड्राइव
12. 1 किलोबाइट कितने बाइट के समान हैं ?
(a) 1000
(b) 1035
(c) 100
(d) 1024 ✔
13. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक उदाहरण है।
(a) पेरिफरल
(b) आउटपुट यूनिट
(c) सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर ✔
14. CD-ROM का पूरा रूप है ।
(a) Compactable Read Only Memory
(b) Compact Data Read Only Memory
(c) Compactable Disk Read only Memory ✔
(d) Compact Disk Read Only Memory
15. डाटा स्टोर करने और परिकल के लिए कम्प्यूटर नम्बर सिस्टम का उपयोग कहते हैं ।
(a) बाइनरी ✔
(b) ओक्टल
(c) डेसिमल
(d) हेक्साडेसीमल
16. डिस्क कंटेट जो मैन्युफेक्चर के समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे यूजर द्वारा चेंज या इरेज नहीं किया जा सकता है, वह है।
(a) मैमरी-ओनली
(b) राइट-ओनली
(c) वन्स ओनली
(d) रीड-ओनली ✔
17. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित किसे प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) CTRL + A ✔
(b) ALT + F5
(c) SHIFT + A
(d) इनमें से कोई नहीं
18. ....................... मैनुअल बताता है कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का प्रयोग कैसे किया जाए ?
(a) डॉक्यमेण्टेशन ✔
(b) प्रोग्रामिंग
(c) टेक्नीकल
(d) यूजर
19. फ्लॉपी डिस्क की डेटा भण्डारण क्षमता की क्या रेंज हैं ?
(a) 1 से 3 MB ✔
(b) 600 से 700 MB
(c) 6 से 10 MB
(d) 1 से 3 GB
20. इण्टरनेट से आपके कम्प्यूटर में फाइल स्थानान्तरण करने वाली प्रक्रिया को कहा जाता है।
(a) डाउनलोड ✔
(b) अपलोड
(c) एफटीपी (FTP)
(d) जेपीइजी (JPEG)
21. क्लाण्ट/ग्राहक के कम्प्यूटर के संसाधनों को नियन्त्रित करता है।
(a) ऐप्लिकेशन प्रोग्राम ✔
(b) अनुदेश सेट
(c) ऑपरेटिंग प्रणाली
(d) सर्वर ऐप्लिकेशन
22. स्मृति (Memory) की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
(a) 1 बिट
(b) बाइट ✔
(c) निबल
(d) वर्ड
23. एक किलोबाइट (KB) में कुल कितनी बाइट होती है ?
(a) 1024 ✔
(b) 1000
(c) 964
(d) 512
24. एक किलोबाइट में कुल कितने निबल होंगे ?
(a) 3024
(b) 2048
(c) 2000 ✔
(d) 1024
25. 4210 का बाइनरी मान क्या होगा ?
(a) 110011002
(b) 1010102 ✔
(c) 0101010122
(d) 11111112
26. चिह्नित परिमाण प्रणाली में (-19)का द्वि-आधारी समतुल्य क्या है ?
(a) 11101100
(b) 11101101
(c) 10010011
(d) 10110001 ✔
27. इण्टरनेट की भाषा में DNS का क्या अर्थ है ?
(a) डायनमिक नेम सिस्टम
(b) डोमेन नेम सिस्टम ✔
(c) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(d) डोमेन नम्बर सिस्टम
28. एच टी एम एल (HTML) इंगित करता है ?
(a) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्विज ✔
(b) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेशन लैंग्विज
(c) हाइपर टेस्ट मैनेजिंग लिंक्स
(d) हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेटिंग लिंक्स
29. निम्न में से कौन - सा LAN का प्रकार है ?
(a) इण्टरनेट
(b) टोकन रिंग
(c) एफ डी डी आई
(d) उपर्युक्त सभी ✔
30. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(a) स्मार्ट कार्डों को प्रचालन-प्रणाली की आवश्यकता नहीं ।
(b) स्मार्ट कार्ड तथा पी. सी. किसी प्रकार की प्रचलन प्रणाली का प्रयोग करते हैं।
(c) COS एक स्मार्ट कार्ड प्रचालन प्रणाली है। ✔
(d) प्रवाचक तथा कार्ड के मध्य संचार सम्पूर्ण द्विस्तरी विधि के रूप में होता है।
31. कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?
(a) कोबोल
(b) पास्कल
(c) फॉरट्रॉन ✔
(d) बेसिक
32. दूरसंचार आयोग का गठन कब हुआ ?
(a) 1995 में
(b) 1982 में
(c) 1989 में ✔
(d) 1988 में
33. Ethernet सिस्टम टोपोलोजी क्या है ?
(a) Star
(b) Linear bus with CSMA/ MD ✔
(c) Ring
(d) Hybrid
34. टेलस्टार कब स्थापित किया गया ?
(a) 1968 में
(b) 1965 में
(c) 1962 में ✔
(d) 1969 में
35. E-Mail Software नहीं हैं ?
(a) Netscape
(b) Explorer
(c) Edura
(d) ये सभी ✔
36. On Line Communication में .................................।
(a) Sender और Receiver एक ही समय आपस में जुड़े होते हैं। ✔
(b) केवल Sender Network से जुड़ा होता है।
(c) केवल Receiver Network से जुड़ा होता है।
(d) Receiver Network से क्षणिक रूप से जुड़ता है।
37. जब इण्टरनेट में किसी भी Server पर प्रयोक्ता (User) को थोड़ा-सा स्थान दे दिया जाये, तो वह स्थान क्या कहलायेगा ?
(a) वेबसाइट ✔
(b) ई-मेल
(c) टेलनेट
(d) इथरनेट
38. इण्टरनेट हेतु न्यूनतम क्षमता का मॉडेम होना चाहिए।
(a) 56 kbps ✔
(b) 132 kbps
(c) 90 kbps
(d) 95 kbps
39. इन्टीग्रटेड सर्किट (IC) का प्रयोग सर्वप्रथम किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ ?
(a) चतुर्थ
(b) तृतीय ✔
(c) प्रथम
(d) द्वितीय
40. सिम्प्लैक्स कम्प्यूनिकेशन्स तरीके में डाटा .......................................।
(a) दोनों दिशाओं में कम्प्यूनिकेट हो सकता है, परन्तु एक समय में सिर्फ एक दिशा में ।
(b) दोनों दिशाओं में एक साथ कम्प्यूनिकेट हो सकता है।
(c) हमेशा एक ही दिशा में कम्प्यूनिकेट होता है। ✔
(d) हमेशा एक ही समय में दोनों तरह कम्प्यूनिकेट हो सकती है।
41. निम्न में से कौन-सा वाइरस बूट सेक्टर वाइरस है ?
(a) C-ब्रेन ✔
(b) X-mass कार्ड
(c) Red code
(d) मैलिसा
42. आपरेटिंग सिस्टम जो IBM-PC काम में लेता है, वह है ?
(a) CP/M
(b) MS-DOS ✔
(c) UNIX
(d) AT-DOS
43. 16-बिट बाइनरी सिंग्नल अधिकतम कितनी संख्याएँ बताता है ?
(a) 256
(b) 4096
(c) 16384
(d) 65536 ✔
44. आइकन्स होते हैं ?
(a) टाइप्ड कमाण्डस
(b) मौखिक कमाण्डस
(c) चित्र कमाण्डस ✔
(d) काल्पनिक कमाण्डस
45. निम्न में से कौन-सी एक्सटेशन यह बताता है कि फाइल MS-DOS में कार्य करती है ?
(a) dbf
(b) com ✔
(c) bas
(d) txt
46. वायरस क्या है ?
(a) अक्सर कम्प्यूटर को जानबूझकर क्षति करने के लिए इसके डाटा को नष्ट करने के लिए खाका तैयार किया जाता है।
(b) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो दूसरे प्रोग्रामों की अपने आप नकल करता है एवं मल्टीपल कम्प्यूटर के द्वारा विसतारित होता है।
(c) 'A' और 'B' दोनों। ✔
(d) एक सॉफ्टवेयर
47. ईडीआई (EDI) क्या है ?
(a) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इण्टरचेंज को दर्शाता है। ✔
(b) एक वर्गों का समूह जो व्यावसायिक प्रपत्रों के अदला-बदली पर नियन्त्रण रखता है, जैसे खरीद आदेशों और बीजकों, कम्प्यूटरों के मध्य में।
(c) 'A' और 'B' दोनों।
(d) उपर्युक्त सभी
48. जी. यू. आई. (GUI) क्या है ?
(a) ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस ✔
(b) ग्राफिकल यूज्ड इण्टरनेट
(c) ग्राफिकली यूज्ड इन्टेलीजेन्टस
(d) ग्राफिक्स यूजर इण्टरचेंज
49. LIS से क्या तात्पर्य है ?
(a) LAND INFORMATION SYSTEM ✔
(b) LAND INSURENCE SYSTEM
(c) LAND INFORMATION SOCIETY
(d) उपर्युक्त सभी
50. वेब पेज को रीलोड करने के लिए किस बटन को दबाए (Press) करे ?
(a) री-डू
(b) री-लोड
(c) री-स्टोर
(d) रिफ्रेश या F5 (Function Key) ✔
***************************
NIELET ccc-important-question-2021-in-hindi Series-1 को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे CLICK NOW