Uksssc 05 December 2021 Solved Paper ( VDO & VPDO Or Other Posts)
UKSSSC SOLVED PAPER 05 December 2021: Group C , (Shift-M), Booklet (Set) - D||यूकेएसएससी 05 दिसम्बर 2021 साल्व्ड पेपर
पदनाम- छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मेट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबन्धक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी , सहायक स्वागती, सरंक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक,सुपरवाईजर(केवल महिला के लिए)
1. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) सन्यासी
(B) द्रष्टव्य ✔
(C) दृष्टव्य
(D) वांगमय
2. 'प्रस्तावना' का पर्यायवाची शब्द है
(A) प्राक्कथन ✔
(B) शर
(C) वल्लभ
(D) अभ्यर्थना
3. तुलसीदास ने 'विनयपत्रिका' की रचना किस भाषा में की ?
(A) संस्कृत
(B) मैथिली
(C) अवधी
(D) ब्रज ✔
4. संक्षेपण का अर्थ है :
(A) अनिवार्य तथ्यों का चयन ✔
(B) भावों, विचारों को बढ़ा-चढ़ा कर लिखना
(C) स्पष्ट अभिव्यक्ति
(D) दृष्टांत का प्रयोग
5. 'भूरी-भूरी खाक धूल' कविता है :
(A) सुमित्रानन्दन पंत की
(B) मंगलेश डबराल की
(C) राजेश जोशी की
(D) मुक्तिबोध की ✔
6. 'कोई आ रहा है। इस वाक्य में सर्वनाम है:
(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम ✔
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) पुरुषवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
7. दूत का अर्थ संदेशवाहक है तो दयूत का अर्थ होगा:
(A) कुंआ
(B) भूखा
(C) सुधा
(D) जुआ ✔
8. 'मुद्दई' का अर्थ है :
(A) वादी ✔
(B) प्रतिवादी
(C) सलाहकार
(D) विवादी
9. रूढ़ शब्द ऐसे शब्दों को कहते हैं :
(A) जो दूसरे शब्दों के जोड़ से नहीं बनते ✔
(B) जो दूसरे शब्दों के योग से बनते हैं
(C) जिनके प्रयोग में एकरूपता बनी रहती है
(D) जिनका, अपेक्षित अर्थ की अभिव्यक्ति हेतु रूपान्तरण होता है
10. 'यथेष्ट' शब्द में सन्धि है :
(A) दीर्घ सन्धि
(B) वृद्धि सन्धि
(C) यण सन्धि
(D) गुण सन्धि ✔
11. भाषा में लोकोक्ति व मुहावरों का प्रयोग निम्नलिखित में से उनके किस गुण के कारण किया जाता है ?
(A) सहजता
(B) स्वाभाविकता
(C) गतिशीलता
(D) उपर्युक्त सभी ✔
12. निम्न में से ‘फ़ारसी' शब्द है :
(A) कानून
(B) हज़ार
(C) आदमी
(D) मकान ✔
13. निम्न में से किस कवि की कविताओं में सामंती बोध एवं पूँजीवादी छल-छद्म दोनों का प्रतिकार है ?
(A) शैलेश मटियानी
(B) शेखर जोशी
(C) मंगलेश डबराल ✔
(D) राजेश जोशी
14. विलोम शब्दों के निर्माण में बहुलता से के से प्रयोग किया जाता है :
(A) परसर्ग
(B) उपसर्ग ✔
(C) प्रत्यय
(D) उपर्युक्त सभी
15. 'काली घटा का घमंड घटा।' इस पंक्ति में अलंकार है :
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) यमक ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. निम्न में से ऊष्म व्यंजन नहीं है :
(A) श
(B) म ✔
(C) ह
(D) ष
17. निम्नलिखित में 'तत्सम शब्द' है :
(A) कोना
(B) गोरा
(C) खंडगृह ✔
(D) गाँत
18. 'उससे पढ़ा नहीं जाता।' इस वाक्य में वाच्य है :
(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य ✔
(C) कर्तृवाच्य
(D) उपर्युक्त सभी
19. उद्गम के आधार पर शब्द समूह को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5 ✔
(D) 6
20. ‘कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया ✔
(D) संज्ञा
21. नरसिंह देव कत्यूरी ने अपनी राजधानी कार्तिकेयपुर से हटाकर स्थापित की :
(A) कौसानी में
(B) बैजनाथ में ✔
(C) सोमेश्वर में
(D) गरुड़ में
22. अजय पाल के बाद तिब्बत पर आक्रमण करने वाला शासक था :
(A) मान शाह
(B) श्याम शाह
(C) पृथ्वी पति शाह
(D) महिपति शाह ✔
23. मानव विकास रिपोर्ट कौन जारी करता है :
(A) विश्व आर्थिक संघ
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ✔
(C) विश्व बैंक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. 'पंचाचूली पर्वत चोटी' की ऊँचाई है :
(A) 7456 मीटर
(B) 6904 मीटर ✔
(C) 6856 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. 'मैं अपनी आँखे उन पहाड़ियों की ओर उठाऊँगा जहाँ से मुझे सहायता मिलती है। यह शब्द उत्तराखण्ड के किस स्थान पर अंकित हैं ?
(A) चोपता
(B) फूलों की घाटी ✔
(C) औली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है :
(A) आयात लाइसेंसिंग की समाप्ति
(B) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्वतंत्र प्रवाह
(C) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश में कटौती ✔
(D) आयात शुल्कों
27. निम्नलिखित में से किसको मेन बॉउंड्री थ्रस्ट (एम०बी०टी०) संरचनात्मक इकाई अलग करती है ?
(A) उच्च हिमालय एवं लघु हिमालय को
(B) लघु हिमालय एवं शिवालिक को ✔
(C) शिवालिक एवं तराई भाबर को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया :
(A) 20 मार्च, 2002 ई० को ✔
(B) 20 मार्च, 2001 ई० को
(C) 21 मार्च, 2001 ई० को
(D) 21 मार्च, 2002 ई० को
29. भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी होने के बावजूद भी बंगाल का वह गर्वनर जनरल जिसने आत्महत्या कर ली थी, वह था :
(A) सर जॉन शोर
(B) राबर्ट क्लाइव ✔
(C) सर ए क्लार्क
(D) लार्ड कार्नवालिस
30. देहरादून का कर्णपुर मोहल्ला बसाया गया :
(A) महारानी कर्णावती के नाम पर ✔
(B) दानवीर पूरन सिंह नेगी के नाम पर
(C) महारानी अहिल्याबाई के नाम पर
(D) राजा करण सिंह के नाम पर
31. 1921 ई० में गठित कुमाऊँ फारेस्ट ग्रीवेंस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था :
(A) डैनियल विलसन को
(B) स्टिफ हरवर्ट को
(C) पी० विंढम को ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. अनाईमुडी उच्चतम शिखर है :
(A) उत्तर हिमालय का
(B) पूर्वी घाट का
(C) पश्चिमी घाट का ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान की भूकम्प वेधशाला स्थापित है :
(A) मुनस्यारी, पिथौरागढ़ में
(B) घुत्तू, टिहरी गढ़वाल में ✔
(C) रानीखेत, अल्मोड़ा में
(D) झाजरा, देहरादून में
34. 'कूजा एक्ट' का सबन्ध है :
(A) महिला संरक्षण से
(B) भूमि बंदोबस्त से ✔
(C) वन सरंक्षण से
(D) शराब बंदी से
35. ट्रोजन है :
(A) सामान्य प्रोग्राम
(B) वार्म
(C) वाइरस
(D) उपर्युक्त सभी ✔
36. यवनों के आक्रमण का उल्लेख मिलता है :
(A) स्वप्नवासवदत्ता में
(B) मेघदूत में
(C) मुद्रा राक्षस में
(D) गार्गी संहिता में ✔
37. 1857 ई० के सैन्य विद्रोह के समय कुमाऊँ कमिश्नर थे :
(A) जार्ज विलियम ट्रेल
(B) ई० गार्डनर
(C) हेनरी रैमजे ✔
(D) जॉन हैलेट बैटन
38. निम्न में से, उत्तराखण्ड में नंधौर अभ्यारण्य स्थित है :
(A) नैनीताल जिले में ✔
(B) उत्तरकाशी जिले में
(C) पौड़ी गढ़वाल जिले में
(D) चमोली जिले में
39. उड़ान-I योजना के तहत देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा संचालित करने की जिम्मेदारी किस कम्पनी को दी गई ?
(A) पवन हंस
(B) डेकन एविएशन
(C) हेरीटेज एवीएशन ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. उत्तराखण्ड का रेणुका देवी मेला लगता है :
(A) जनपद रुद्रप्रयाग में
(B) जनपद देहरादून में
(C) जनपद उत्तरकाशी में ✔
(D) जनपद अल्मोड़ा में
41. भारत में जनसंख्या से संबंधित सर्वाधिक पूर्ण एवं सतत् जनसांख्यिकीय अभिलेख उपलब्ध कराने वाली संस्था है:
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सी०एस०ओ०) ✔
(B) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एन०एस०एस०ओ०)
(C) वाणिज्यिक सतर्कता एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डी०जी०सी०आई०एस०)
(D) भारत का महापंजीकार (आर०जी०आई)
42. निम्नलिखित में से वह भू-आकृति, जो कि हिमानी द्वारा नहीं बनती :
(A) V आकार की घाटी ✔
(B) हार्न
(C) लटकती घाटियाँ
(D) सर्क
43. निम्न में से किस पर डाक टिकट जारी नहीं किया गया है ?
(A) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ✔
(B) मोनाल पक्षी
(C) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(D) पं0 गोविन्द वल्लभ पंत
44. 'प्रधानमंत्री आवास योजना (2015) के अंतर्गत कब तक सरकार ने सबके लिए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है ?
(A) 2030 ई० तक
(B) 2020 ई० तक
(C) 2022 ई० तक ✔
(D) 2025 ई० तक
45. 1948 ई० में कुमाऊँ रेजिमेंट का मुख्यालय स्थायी रूप से किस स्थान पर स्थापित हुआ था ?
(A) भिकियासैंण में
(B) रानीखेत में ✔
(C) चौखुटिया में
(D) सल्ट में
46. दी गई श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान संख्या आएगी:
6, 17, 39, 72,?
(A) 127
(B) 83
(C) 116 ✔
(D) 94
47. उत्तरांचल विधेयक लोक सभा में पारित हुआ :
(A) 28 अगस्त, सन् 2000 ई० को
(B) 8 अगस्त, सन् 2000 ई० को
(C) 1 अगस्त, सन् 2001 ई० को
(D) 1 अगस्त, सन् 2000 ई० को ✔
48. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ड डॉक्यूमेंट में मेल-मर्ज के लिए एक वैध डॉक्यूमेंट का प्रकार नहीं है ?
(A) लीफ नोट
(B) फॉर्म लेटर्स
(C) एनवेलप्स ✔
(D) मेलिंग लेबल्स
49. हुगली औद्योगिक क्षेत्र का केन्द्र है :
(A) कोलकाता - रिशरा
(B) कोलकाता - मेदिनीपुर
(C) कोलकाता - कोननगर
(D) कोलकाता - हावड़ा ✔
50. पीरान-कलियर में उर्स मनाया जाता है :
(A) हज़रत अली उद्दीन अली अहमद साबिर का ✔
(B) निजामुद्दीन औलिया का
(C) गुलशेर अली अहमद का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. उत्तरांचल राज्य की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे :
(A) प्रकाश पंत ✔
(B) गोविन्द सिंह कुंजवाल
(C) यशपाल आर्य
(D) हरबंश कपूर
52. 'पदमश्री' पाने वाले उत्तराखण्ड के प्रथम वैज्ञानिक हैं :
(A) नीलाम्बर पंत ✔
(B) भैरव दत्त जोशी
(C) डॉ० श्री कृष्ण जोशी
(D) आदित्य नारायण पुरोहित
53. यूनाईटेड प्रोविन्सेज के 'बोर्ड ऑफ इण्डियन मेडिसिन लखनऊ' में पंजीकृत वैद्य थे :
(A) मोतीराम सनवाल
(B) रामदत्त पंत
(C) गौरी दत्त पाण्डे ✔
(D) अनूप सिंह
54. होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट 5 जनवरी, 2019 ई० को किस देश में सम्पन्न हुआ ?
(A). स्वीटजरलैंड ✔
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) आस्ट्रेलिया
55. श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के संस्थापक थे:
(A) श्री महंत हरदास
(B) श्री महंत लक्ष्मण दास
(C) श्री महंत नारायण दास
(D) श्री महंत इन्दिरेश चरण दास ✔
56. उत्तराखण्ड में कैंची धाम की स्थापना की थी:
(A) महाराज नीम करौली ने ✔
(B) महारानी गुलेरिया ने
(C) मुंशी राम ने
(D) स्वामी श्रद्धा नंद ने
57. यदि 3*5=2509, 4*6=3616 और 5*7=4925, तो 6*8=? :
(A) 3664
(B) 6436 ✔
(C) 6430
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
58. सन् 1919 ई० में कुमाऊँ परिषद् का तीसरा अधिवेशन सम्पन्न हुआ :
(A) देहरादून में
(B) अल्मोड़ा में
(C) नैनीताल में
(D) कोटद्वार में ✔
59. ऊँचे बुग्याल क्षेत्र में रहने वाले चरवाहों को कहते हैं :
(A) पालसी
(B) पातछ
(C) बकर वाल
(D) उपर्युक्त सभी ✔
60. पिथौरागढ़ में स्थित ध्वजेश्वर, पंचेश्वर व स्थल केदार मंदिर किस देवता के हैं ?
(A) महादेव ✔
(B) ब्रह्मदेव
(C) विष्णुदेव
(D) शनिदेव
61. राज 6 किलोमीटर दक्षिण की तरफ चलता है और फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 7 किलोमीटर चलने के बाद फिर से बाईं ओर मुड़ कर 5 किलोमीटर चलता है। अब उसका चेहरा किस दिशा में होगा ?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर ✔
62. उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग का गठन किया गया :
(A) सितम्बर, 2016 ई० में
(B) सितम्बर, 2018 ई० में
(C) अगस्त, 2018 ई० में
(D) अगस्त, 2017 ई० में ✔
63. भारत में ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल' नामक शोध संस्था की स्थापना की थी :
(A) विल्किन्स ने
(B) एफ० मैक्स मूलर ने
(C) सर विलियम जोन्स ने ✔
(D) विन्सेंट आर्थर स्मिथ ने
64. विधायी विषयों की समवर्ती सूची को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) दक्षिणी अफ्रीका
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) आस्ट्रेलिया ✔
65. निम्न में से कौन-सी आकृति सिंह, बाघ तथा पशुओं के मध्य पाये जाने वाले सम्बन्ध को चित्रित करती है ?
ANSWER - (C) ✔
66. गढ़वाल का 'जॉन ऑफ आर्क' कहा जाताहै :
(A) तीलू रौतेली को ✔
(B) गौरा देवी को
(C) महारानी कर्णावती को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी:
(A) 26 जनवरी, 1950 ई० को ✔
(B) 15 अगस्त, 1930 ई० को
(C) 26 जनवरी, 1930 ई० को
(D) 15 अगस्त, 1947 ई० को
68. उत्तराखण्ड औद्योगिक नीति 2008 के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्र को बाँटा गया :
(A) 2 श्रेणियों में ✔
(B) 4 श्रेणियों में
(C) 5 श्रेणियों में
(D) 3 श्रेणियों में
69. एक संख्या 3 से अधिक किंतु 8 से कम है तथा यह 6 से अधिक किंतु 10 से कम है।यह संख्या है :
(A) 7 ✔
(B) 6
(C) 8
(D) 5
70. राजा सुदर्शन शाह ने अपने राज्य की राजधानी टिहरी की स्थापना किस वर्ष की थी ?
(A) 28 दिसम्बर, 1815 ई० को ✔
(B) 28 दिसम्बर, 1816 ई० को
(C) 28 दिसम्बर, 1915 ई० को
(D) 28 दिसम्बर, 1814 ई० को
71. संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति निर्माण आयोग की स्थापना हुई :
(A) 2001 ई० में
(B) 2004 ई० में
(C) 2009 ई० में
(D) 2005 ई० में ✔
72. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा विश्व प्रसिद्ध भारतीय धरोहर स्थलों में से है ?
(A) बिनसर व वैली ऑफ फ्लावर
(B) जिम कार्बेट नेशनल पार्क व बिनसर
(C) नन्दा देवी नेशनल पार्क व वैली ऑफ फ्लावर ✔
(D) केदारनाथ व जिम कार्बेट नेशनल पार्क
73. ई०एम०आई० का पूर्ण रूप है :
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेंटीनेन्स इनक्वेरी
(B) इलेक्ट्रो मोमेंट इंटरफेस
(C) इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंटरफेरेंस ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. निम्न में से, उत्तराखण्ड में पश्चिम से पूर्व की ओर बहने वाली अन्तिम नदी है :
(A) दाबका नदी
(B) बाकरा नदी
(C) पनार नदी
(D) लधिया नदी ✔
75. भारत में, 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' की शुरुआत हुई:
(A) 2017 ई० में
(B) 2015 ई० में
(C) 2016 ई० में
(D) 2014 ई० में ✔
76. प्रसिद्ध बद्रीनाथ तीर्थ को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है, वह है :
(A) गौतम तीर्थ ✔
(B) वाल्मीकी तीर्थ
(C) सारस्वत तीर्थ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. स्थायी जमींदारी बन्दोबस्त व्यवस्था के अनुसार भूमि का स्वामी था :
(A) साहूकार
(B) किसान
(C) सरकार
(D) जमींदार ✔
78. 'भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान', मुक्तेश्वर की स्थापना 1893 ई० में की गई थी:
(A) डॉ० सी०जी० ब्लोनफील्ड द्वारा
(B) विक्टर मोहन जोशी द्वारा
(C) डॉ० एल्फ्रेड लिंग्गार्ड द्वारा ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. 'समोसा कॉकस' है:
(A) ब्रिटेन में व्यवसायरत एक भारतीय फास्ट फूड चेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के अमेरिकी सदस्यों का एक अनौपचारिक समूह ✔
(C) भारतीय उद्योगपतियों का मुक्त आयात विरोधी समूह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. कर्क रेखा नहीं गुजरती है:
(A) छत्तीसगढ़ से
(B) ओडिशा से ✔
(C) राजस्थान से
(D) त्रिपुरा से
81. मानुसि छिल्लर मिस वर्ल्ड से सम्मानित होने वाली भारतीय सुन्दरी हैं :
(A) सातवीं ✔
(B) पाँचवी
(C) चौथी
(D) छठवीं
82. गोपेश्वर तथा बाड़ाहाट के स्तम्भ लेख हैं :
(A) 5 सदी ई० के
(B) 6 सदी ई० के ✔
(C) 2 सदी ई० के
(D) 8 सदी ई० के
83. उत्तराखण्ड में 'हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन' के संस्थापक हैं :
(A) राजीव नयन बहुगुणा
(B) डॉ० कमल जोशी
(C) डॉ० अनिल प्रकाश जोशी ✔
(D) डॉ० खड़क सिंह वल्दिया
84. निम्नलिखित चार समस्या आकृति और चार उत्तर आकृतियाँ दी गई हैं, चारों समस्या आकृतियाँ एक श्रृंखला बनाती है, उत्तर आकृतियों में से एक आकृति कौन सी होगी जो इस श्रृंखला को जारी रखे ?
ANSWER - (B) ✔
85. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 340
(B) अनुच्छेद 338A ✔
(C) अनुच्छेद 338
(D) अनुच्छेद 342
86. कथन : कुछ अध्यापक विद्वान है, वे विज्ञान पढ़ाते हैं।
तर्क-I: विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापक विद्वान हैं।
तर्क-II : विज्ञान न पढ़ाने वाले कुछ अध्यापक विद्वान नहीं हैं।
(A) II सशक्त है ✔
(B) या तो । सशक्त है अथवा II
(C) I व II दोनों सशक्त हैं
(D) I सशक्त है
87. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है ?
(A) अनुच्छेद - 281
(B) अनुच्छेद - 280 ✔
(C) अनुच्छेद 279
(D) अनुच्छेद - 282
88. आटागाड़ सहायक नदी है :
(A) अलकनन्दा नदी की
(B) यमुना नदी की
(C) पिंडर नदी की ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
89. किस शासक द्वारा निर्मित सड़कों और सरायों को साम्राज्य की धमनियाँ कहा गया है?
(A) शाहजहाँ
(B) शेरशाह सूरी ✔
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बाबर
90. निम्नांकित में से किसे भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार है ?
(A) भारत के महान्यायवादी को
(B) केवल लोकसभा को
(C) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(D) संसद के दोनों सदनों को ✔
91. एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट तीव्र हो जाती है यदि इसे दोपहर 12 बजे सही किया जाता है तो यह प्रातः 4 बजे कितना समय दिखायेगी ?
(A) 4:10 AM ✔
(B). 4:15 AM
(C) 4:20 AM
(D) 4:30 AM
92. उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी प्रवाह प्रणाली है:
(A) यमुना प्रवाह प्रणाली
(B) गंगा प्रवाह प्रणाली ✔
(C) रामगंगा प्रवाह प्रणाली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
93. सोलह महाजनपदों का प्रथम जनपद था :
(A) कौशाम्बी
(B) पाटलीपुत्र
(C) कुशीनगर
(D) मगध ✔
94. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीपीय पर्वत नहीं है ?
(A) हिमालय पर्वत
(B) एण्डीज पर्वत
(C) राकी पर्वत
(D) एटलस पर्वत ✔
95. निम्न में से उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी नहर है :
(A) राम गंगा नहर
(B) पूर्वी गंगा नहर
(C) शारदा नहर
(D) ऊपरी गंगा नहर ✔
96. 'संयुक्त प्रांत' जो बाद में 'उत्तर प्रदेश' के नाम से जाना गया, को यह नाम दिया गयाः
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा
(B) सरोजनी नायडू द्वारा
(C) श्री गोविंद बल्लभ पंत द्वारा ✔
(D) श्री प्रताप सिंह कैरों द्वारा
97. वर्ष 1926 ई० में किस परिषद् / संस्था का विलय कांग्रेस में हो गया ?
(A) गढ़वाल जागृत संस्था
(B) पर्वतीय राज्य परिषद्
(C) उत्तरांचल परिषद्
(D) कुमाऊँ परिषद् ✔
98. यदि आज सोमवार है, तो 61 दिनों बाद होगा :
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) शनिवार ✔
(D) सोमवार
99. 'TIGER' शब्द के कितने वर्ण एक ही स्थिति में रहेंगे यदि उन्हें वर्णमाला के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाय ?
(A) कोई नहीं ✔
(B) दो
(C) एक
(D) तीन
100. निम्नलिखित में से कौन-सा मंत्रालय भारत की संघीय सरकार का भाग नहीं है ?
(A) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(B) सौर ऊर्जा मंत्रालय ✔
(C) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(D) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
**********