UKSSSC SOLVED PAPER 31 OCTOBER 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector (Shift-1) ||यूकेएसएससी 31 अक्टूबर 2021 साल्व्ड पेपर
UKSSSC SOLVED PAPER 31 OCTOBER 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector (Shift-1)||यूकेएसएससी 31 अक्टूबर 2021 साल्व्ड पेपर
1. 'राका' शब्द पर्यायवाची है:
(A) रजनी का ✔
(B) पानी का
(C) चन्द्रमा का
(D) सूर्य का
2. निम्न में से उत्क्षिप्त व्यंजन हैं :
(A) ड़, ढ़ ✔
(B) ष, स
(C) क्ष, त्र
(D) प, फ
3. 'मैं खाना खाकर सो गया।' इस वाक्य में 'खाकर' किस प्रकार की क्रिया है ?
(A) सहायक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) नामबोधक क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया ✔
4. पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ हैं :
(A) अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी ✔
(B) भोजपुरी, मगही, मैथिली
(C) जयपुरी, मारवाड़ी, मेवाड़ी
(D) उपर्युक्त सभी
5. मीराबाई की भाषा मूलतः है :
(A) ब्रज भाषा ✔
(B) अवधी
(C) राजस्थानी
(D) मराठी
6. सरकारी अधिकारियों के मध्य ध्यानाकर्षण व स्पष्टीकरण हेतु सरकारी काम से व्यक्तिगत शैली में लिखे जाने वाले पत्र को कहते हैं :
(A) शासकीय पत्र
(B) सामान्य पत्र
(C) अर्ध-शासकीय पत्र ✔
(D) अनुस्मरण पत्र
7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A) अग्नि
(B) लोटा ✔
(C) खेत
(D) प्रार्थना
8. निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है :
(A) शीला ने मीरा को पुस्तक दी।
(B) उसने बहुत परिश्रम किया परंतु अनुत्तीर्ण हो गई।
(C) मोहन मुझे अपना बड़ा भाई मानता है।
(D) मैंने एक घड़ी खरीदी जो बैटरी से चलती है। ✔
9. 'मैं जानती हूँ कि राम बहुत सुन्दर लड़का है' यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(A) संज्ञा उपवाक्य ✔
(B) विशेषण उपवाक्य
(C) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
(D) सर्वनाम उपवाक्य
10. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :
(A) उसने पुरस्कार का अपमान कर दिया।
(B) उसने पुरस्कार का तिरस्कार कर दिया। ✔
(C) उसने पुरस्कार का अनादर कर दिया।
(D) उसने पुरस्कार का अवमान कर दिया।
11. निम्नलिखित शब्दों में विशेषण है :
(A) रोग
(B) मर्यादा
(C) लालच
(D) मौनी ✔
12. जिसके पास कुछ भी न हो, उसे कहते हैं :
(A) दीन
(B) निर्धन
(C) अकिंचन ✔
(D) गरीब
13. 'अनायास' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है:
(A) अ
(B) अन ✔
(C) अना
(D) अन्
14. निम्न में हिंदी की महाप्राण ध्वनि है :
(A) क, ग
(B) ख, घ ✔
(C) च, ज
(D) ट, ड
15. 'क्रीडा' शब्द का तद्भव रूप है :
(A) क्रीडा
(B) क्रीडन
(C) क्रीड़ा
(D) खेलना ✔
16. 'आठ बार नौ त्यौहार' लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) मेल से न रहना
(B) मौजमस्ती का जीवन ✔
(C) निरन्तर कार्य करना
(D) कठिनाई का अनुभव करना
17. महादेवी वर्मा कृत 'नीरजा' किस विधा की रचना है ?
(A) काव्य संग्रह ✔
(B) रेखाचित्र
(C) कहानी
(D) उपन्यास
18. 'पर्णकुटी' का विलोम होगा :
(A) तटस्थ
(B) प्रासाद ✔
(C) प्रसाद
(D) तुष्टि
19. 'वर्णनातीत' शब्द का अर्थ है :
(A) अतीत का वर्णन
(B) अच्छा वर्णन
(C) छिपा वर्णन
(D) वर्णन से पर ✔
20. निम्नलिखित में से विसर्ग संधि का उदाहरण है ?
(A) मनः + ताप = मनस्ताप ✔
(B) सत् + जन सज्जन
(C) यदि + अपि - यद्यपि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. 20 मिनट में घण्टे की सुई कितने अंश चलती है
(A) 5°
(B) 10° ✔
(C) 15°
(D) 20°
22. 2300 वर्ग किमी० से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है :
(A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(D) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान ✔
23. मुद्रा स्फीति धन के वितरण को बनाती है:
(A) समान
(B) असमान ✔
(C) स्थिर
(D) अप्रभावित
24. कुमाऊँ कमिश्नरी का मुख्यालय अल्मोड़ा से नैनीताल स्थानान्तरित किया गया था :
(A) 1842 ई० में
(B) 1857 ई० में
(C) 1911 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ✔
25. संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव नियुक्त किया जाता है :
(A) सुरक्षा परिषद द्वारा
(B) महासभा द्वारा
(C) सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा ✔
(D) महासभा की सिफारिश पर सुरक्षा परिषद द्वारा
26. चम्पावत तहसील को पिथौरागढ़ जनपद में सम्मिलित किया गया था :
(A) 18 जून 1965 ई० को
(B) 13 मई 1972 ई० को ✔
(C) 24 फरवरी 1960 ई० को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. निम्न में से लवण रहित झील है :
(A) वॉन झील
(B) साँभर झील
(C) डल झील ✔
(D) सोमुरीरी झील
28. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक बैरिस्टर मुकुन्दीलाल द्वारा लिखित नहीं है?
(A) गढ़वाल पेंटिंग्स
(B) गढ़वाल चित्रशैली एक सर्वेक्षण ✔
(C) सम नोट्स ऑन मोलाराम
(D) गढ़वाल स्कूल ऑफ पेंटिंग्स
29. एक पंक्ति में सुरेश दायें से 15वां एवं बायें से 16वां है, तो कितने व्यक्ति और शामिल किये जायें कि उस पंक्ति में कुल 50 व्यक्ति हो जायें ?
(A) 19
(B) 21
(C) 20 ✔
(D) 22
30. बैटन द्वारा नौवीं भू-व्यवस्था कब लागू की गयी थी ?
(A) 1825 ई०
(B) 1850 ई०
(C) 1860 ई० ✔
(D) 1840 ई०
31. आयातक निर्यातक कोड (आई०ई०सी०) को ऑनलाइन सरलीकृत व्यवस्था में शुरु किया गया था:
(A) जनवरी 2014 ई० में
(B) फरवरी 2015 ई० में
(C) मार्च 2016 ई० में
(D) अप्रैल 2017 ई० में ✔
32. निम्नलिखित में से 'श्रृंगकंठ दर्रा' किन दो स्थानों को जोड़ता है ?
(A) पिथौरागढ़ - तिब्बत
(B) चमोली पिथौरागढ़
(C) उत्तरकाशी - हिमाचल प्रदेश ✔
(D) बागेश्वर . पिथौरागढ़
33. बंगाल में पाल वंश का संस्थापक था :
(A) महिपाल
(B) गोपाल ✔
(C) धर्मपाल
(D) देवपाल
34. निम्न ग्रिड में प्रश्न चिह्न के स्थान पर संख्या आयेगी:
(A) 5
(B) 8 ✔
(C) 15
(D) 56
35. निम्नलिखित में से किस टिहरी नरेश ने पृथक उत्तराखण्ड राज्य के लिए आंदोलन छेड़ा था ?
(A) मनुजेन्द्र शाह
(B) नरेन्द्र शाह
(C) मानवेन्द्र शाह ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. यदि बीते हुए कल से पहले का दिन शनिवार था, तो आगामी कल के बाद सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(A) बुधवार ✔
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) वृहस्पतिवार
37. कुमाऊँ और गढ़वाल दो पृथक जिले कब बनाये गये थे ?
(A) सन् 1839 ई० में ✔
(B) सन् 1829 ई० में
(C) सन् 1849 ई० में
(D) सन् 1825 ई० में
38. जब न्यायालय को लगता है कि कोई व्यक्ति ऐसे पद पर नियुक्त हो गया है, जिस पर उसका कोई कानूनी हक नहीं है, तब न्यायालय उसे उस पद पर कार्य करने से रोक देता है :
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण द्वारा
(B) परमादेश द्वारा
(C) निषेध आदेश द्वारा
(D) अधिकार पृच्छा द्वारा ✔
39. 1812 ई० में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भूमि खरीदी थी :
(A) मसूरी में ✔
(B) बागेश्वर में
(C) नैनीताल में
(D) चमोली में
40. निम्न में से कौन-सा कथन अर्थ आब्जर्वेशन सैटेलाइट कार्टोसैट-3 के संदर्भ में गलत है ?
(A) यह ध्रुवीय उपग्रह है
(B) इसे श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया
(C) यह कार्टोसैट श्रृंखला का दूसरा उपग्रह है ✔
(D) यह तीसरी पीढ़ी का उपग्रह है जो कि उच्च रिजोल्यूशन वाला है
41. उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं ?
(A) देवदार
(B) यूकेलिप्टस
(C) चीड़ ✔
(D) स्प्रूस
42. मराठा साम्राज्य का प्रथम पेशवा कौन था ?
(A) बालाजी विश्वनाथ ✔
(B) अम्बाजी
(C) बाजीराव प्रथम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. बेराइट्स खनिज उत्तराखण्ड के किस जनपद में पाया जाता है ?
(A) देहरादून मे ✔
(B) उत्तरकाशी में
(C) नैनीताल में
(D) पौड़ी गढ़वाल में
44. यदि 5x4=15, 7x8=49, 6x5=24, हो तो 8x4 का मान होगा :
(A) 26
(B) 24 ✔
(C) 28
(D) 30
45. डोकरियानी हिमनद स्थित है :
(A) टोंस बेसिन में
(B) मंदाकिनी बेसिन में
(C) अलकनंदा बेसिन में
(D) भागीरथी बेसिन में ✔
46. निम्नलिखित में से ‘पर्यावरण की सुरक्षा' का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में है ?
(A) समवर्ती सूची में ✔
(B) संघ सूची में
(C) राज्य सूची में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. वर्ष 2019 का फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार उत्तराखण्ड की किस नर्स को दिया गया ?
(A) सिस्टर सुनीता रावत गोयल ✔
(B) शकुन्तला डी०बी०
(C) एल्लिमा कोरा
(D) आर० सुकुमारी
48. हार्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) नागालैण्ड ✔
(D) असम
49. 1962 ई० में नरेन्द्र महाविद्यालय (टिहरी गढ़वाल) की स्थापना की थी:
(A) मंगला देवी उपाध्याय ने
(B) चन्द्रा पंवार ने
(C) कमलेंदुमति शाह ने ✔
(D) राजेश्वरी सजवाण ने
50. दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर संख्या आयेगी :
2, 8, 14, 26, 38, 56, ?
(A) 78
(B) 74 ✔
(C) 80
(D) 75
51. 1871 ई० में अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किया :
(A) गौरादत्त जोशी ने
(B) सानन्द मेलवान ने
(C) इख्तियार अली ने
(D) बुद्धिबल्लभ पंत ने ✔
52. बैलाडीला खान प्रसिद्ध है :
(A) लौह अयस्क के लिए ✔
(B) सोने के लिए
(C) बॉक्साइट के लिए
(D) ताँबे के लिए
53. उत्तराखण्ड में प्रमुख शब्द 'ढाकर' सम्बन्धित था :
(A) पर्यटन यात्रा से
(B) साहसिक यात्रा से
(C) धार्मिक यात्रा से
(D) व्यापार यात्रा से ✔
54. किस वंश के शासन काल में 'अवन्ति' राज्य मगध साम्राज्य का हिस्सा बन गया ?
(A) हर्यक वंश में
(B) शिशुनाग वंश में
(C) नंद वंश में ✔
(D) मौर्य वंश में
55. निम्नलिखित में से बद्री दत्त पाण्डेय किस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गये थे ?
(A) चम्पावत सन् 1955 ई०
(B) नैनीताल सन् 1956 ई०
(C) पिथौरागढ़ सन् 1955 ई०
(D) अल्मोड़ा सन् 1955 ई० ✔
56. वह मेमोरी, जिसमें डाटा को पराबैंगनी प्रकाश से मिटाया या नष्ट किया जा सकता है, कहलाती है :
(A) PROM
(B) Flash ROM
(C) EEPROM
(D) EPROM ✔
57. 'कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा' की स्थापना की :
(A) देवी दत्त पंत ने
(B) चन्द्र सिंह ने
(C) पी०सी० जोशी ने ✔
(D) गोविन्द सिंह मेहरा ने
58. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 2 अक्टूबर को
(B) 5 दिसम्बर को
(C) 24 दिसम्बर को ✔
(D) 24 अक्टूबर को
59. दानपुरिया बोली निम्नलिखित में से किस जनपद में बोली जाती है ?
(A) बागेश्वर में ✔
(B) चमोली में
(C) उत्तरकाशी में
(D) चम्पावत में
60. कोंकण रेलवे निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) महाराष्ट्र - गोवा - कर्नाटक ✔
(B) महाराष्ट्र - कर्नाटक - केरल
(C) महाराष्ट्र - केरल - गोवा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. ऋषिकेश - कर्णप्रयाग रेल मार्ग की निर्माण योजना किसने बनाई थी ?
(A) विलियम म्योर
(B) गार्डनर
(C) विशप हेबर
(D) जे०एम० क्ले ✔
62. चंद वंश के शासन काल में 'सिरतान' किस प्रकार का कर था ?
(A) नगदी एवं अनाज संबंधी
(B) केवल नगद संबंधी ✔
(C) केवल अनाज संबंधी
(D) व्यापार कर संबंधी
63. पहला वेब ब्राउजर था :
(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) नेटस्केप नेवीगेटर ✔
(C) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(D) सफारी
64. गढ़वाली चित्रकला पर किस शैली का सर्वाधिक प्रभाव है ?
(A) मुगल चित्रकला का ✔
(B) राजपूत चित्रकला का
(C) कांगड़ा चित्रकला का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. दक्षिणी अमेरिकी राष्ट्रों में से निम्नलिखित में से कौन-सा एक ओ०पी०ई०सी० (ओपेक) का सदस्य है ?
(A) वेनेजुएला ✔
(B) ब्राजील
(C) चिली
(D) पेरु
66. सन् 1843 ई० में पौड़ी व गडोलिया में चाय बागानों की स्थापना किसने की थी ?
(A) कैप्टन हडलस्टन ✔
(B) दान सिंह
(C) रॉबर्ट बिलेयर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 मौलिक अधिकार में जोड़ा गया है ?
(A) 82वां संशोधन
(B) 84वां संशोधन
(C) 86वां संशोधन ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत गढ़वाल क्षेत्र के विषय में सूचनाएँ देता है ?
(A) स्कन्दपुराण का केदारखण्ड
(B) महाभारत का वन पर्व
(C) वायु पुराण
(D) उपर्युक्त सभी ✔
69. 1906 ई० में वन्दे मातरम का कुमाऊँ में अनुवाद "जै जै माई जन्मभूमि धन्य धन्य तुम" किसने किया ?
(A) गोविंद बल्लभ पंत
(B) हरि राम त्रिपाठी ✔
(C) बद्री दत्त पांडे
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी
70. एक व्यक्ति 4 किमी० ठीक उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी० ठीक पूर्व में जाता है और फिर 4 किमी० ठीक उत्तर में जाता है। वह अपने प्रस्थान स्थल से कितना दूर है ?
(A) 14 किमी०
(B) 8 किमी०
(C) 10 किमी ✔
(D) 6 किमी०
71. कुफिनी नदी, निम्नलिखित में से, किसकी सहायक नदी है ?
(A) शारदा नदी
(B) पिंडर नदी ✔
(C) सरयू नदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. रेगर मृदा की प्रमुख उपज है :
(A) ज्वार
(B) गन्ना
(C) कपास ✔
(D) उपर्युक्त सभी
73. निम्न में से कौन-सी उत्तराखण्ड राज्य विधान सभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?
(A) खटीमा विधान सभा सीट
(B) लक्सर विधान सभा सीट
(C) नानकमत्ता विधान सभा सीट ✔
(D) धारचूला विधान सभा सीट
74. बेसबॉल की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 6
(B) 11
(C) 7
(D) 9 ✔
75. उत्तरखण्ड सरकार ने दिसम्बर 2016 में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र क्षेत्र को ओ०बी०सी० क्षेत्र घोषित नहीं किया है ?
(A) पौड़ी गढ़वाल का राठ
(B) टिहरी गढ़वाल का गंगाड़
(C) हरिद्वार का नारसन ✔
(D) चमोली का पैनखण्डा
76. ग्राम पंचायतों की शक्तियाँ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित हैं ?
(A) अनुच्छेद 243 (E-F)
(B) अनुच्छेद 243 (K-L)
(C) अनुच्छेद 243 (I-J)
(D) अनुच्छेद 243 (G-H) ✔
77. निम्न में से कौन एक वाद्ययंत्र नहीं है ?
(A) दमामा
(B) रणसिंगा
(C) नागफिणि
(D) तुग्याल ✔
78.किसी एक विशेष रूप से EXERCISE को 39371263 द्वारा लिखा जाता है तथा BEND को 5348 द्वारा लिखा जाता है। इसी प्रकार SCIENCE को किस रूप से लिखा जायेगा ?
(A) 6234824
(B) 6123413 ✔
(C) 6321431
(D) 6457847
79. पंवार शासन में उल्लिखित 'गढ़राज्यवंश काव्य' के अनुसार निम्न में से कौन-सा पद मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं था ?
(A) मुख्तार
(B) बक्शी
(C) दीवान
(D) सदर ✔
80. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया?
(A) 1990 ई०
(B) 1949 ई०
(C) 1950 ई०
(D) 1995 ई० ✔
81. बैजनाथ के राजवंश को 'कत्यूरी' नाम किसने दिया ?
(A) एडविन टी० एटकिंसन ✔
(B) अलेक्जेंडर कनिंगहम
(C) मोर्टिमर व्हीलर
(D) राहुल सांकृत्यायन
82. 'फलक' से बने औजार सम्बन्धित हैं :
(A) पूर्व पुरापाषाण काल से
(B) मध्य पुरापाषाण काल से ✔
(C) उत्तर पुरापाषाण काल से
(D) नवपाषाण काल से
83. 'भारतीय निर्वाचन आयोग' के पास शक्तियाँ हैं :
(A) प्रशासनिक
(B) परामर्शी
(C) अर्द्ध-न्यायिक
(D) उपर्युक्त सभी ✔
84. उत्तराखण्ड क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने नमक सत्याग्रह के लिये डांडी मार्च में भाग लिया ?
(A) भजन सिंह
(B) भवानी सिंह रावत
(C) ज्योति राम कांडपाल ✔
(D) मोलू भरदारी
85. महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश नमक कानून की अवहेलना कब की ?
(A) 1928 ई०
(B) 1930 ई० ✔
(C) 1932 ई०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. श्रीनगर गढ़वाल में 'सामाशाही बागान' बनाने का श्रेय जाता है :
(A) धामशाह को
(B) श्यामशाह को ✔
(C) मानशाह को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. यदि मालती रोहन की माता है। समीर अजीत का पिता है। अजीत, रोहन एवं दीपू का भाई है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मालती, दीपू की माता है
(B) समीर, मालती का पति है
(C) समीर तीन बच्चों का पिता है
(D) अजीत, मालती की पुत्री है ✔
88. 1850 ई० में 'लंदन मिशनरी सोसाईटी' की स्थापना अल्मोड़ा में किसने की ?
(A) पादरी रेवरैंड
(B) इबटसन
(C) मोरलैंड
(D) आर०ई० वुडशोप ✔
89. भारत में श्रमिकों के रोजगार का मुख्य क्षेत्र है :
(A) द्वितीयक क्षेत्र
(B) प्राथमिक क्षेत्र ✔
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
90. बुद्ध की प्रतिमा की पीठ पर निवती भाषा में लेख किस स्थल की प्रतिमा पर मिला है ?
(A) बाड़ाहाट ✔
(B) मोरध्वज
(C) जागेश्वर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. 'प्रयाग प्रशास्ति' किस भाषा में लिखी गयी है ?
(A) तमिल
(B) प्राकृत
(C) हिन्दी
(D) संस्कृत ✔
92. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आई०बी०आर०डी०) को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(A) अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष ✔
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
93. उत्तरांचल सरकार ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं में उद्यमिता विकास के लिए 'वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना' की घोषणा की थी ?
(A) 2001 ई० में
(B) 2002 ई० में ✔
(C) 2003 ई० में
(D) 2005 ई० में
94. दिए गये रेखा चित्र में त्रिभुजों की संख्या होगी :
(A) 21 ✔
(B) 18
(C) 16
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
95. 'राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी' की स्थापना हुई थी :
(A) 1 सितम्बर, 1959 ई० को ✔
(B) 2 सितम्बर, 1959 ई० को
(C) 1 सितम्बर, 1958 ई० को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. निम्न में कौन एक पर्वतारोही नहीं है ?
(A) हीरा राम आर्य
(B) कन्हैया लाल पोखरियाल
(C) त्रिलोक सिंह बसेड़ा ✔
(D) हर्षवर्धन बहुगुणा
97. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र जैव विविधता समृद्ध क्षेत्र है ?
(A) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र ✔
(B) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र
(C) ध्रुवीय क्षेत्र
(D) महासागरीय क्षेत्र
98. किसी नेटवर्क के माध्यम से व्यक्तियों को संदेश भेजने के माध्यम को कहते हैं :
(A) ई-मेल ✔
(B) एफ०टी०पी०
(C) ब्राउजिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या की दशकीय प्रतिशत वृद्धि दर सबसे अधिक है ?
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) उधम सिंह नगर ✔
100. 'सयाणा' एवं 'खुमरी' व्यवस्था किस जनजाति में प्रचलित हैं ?
(A) थारू
(B) बुक्सा
(C) राजी
(D) जौनसारी ✔
#UKSSC_Previous_Solved_Paper_2021
#UKSSSC Solved Paper 2021: Group C ,DEO, Junior Assistant, Tax collector answer key released today 31 October 2021 (Shift-1) on sssc.uk.gov.in
🌟⭐⭐⭐⭐🌟