What Is Data Mining || डाटा माइनिंग क्या होता है ?
Wednesday, 13 October 2021
Data Warehouse & Mining
What Is Data Mining ? डाटा माइनिंग क्या होता है ?
Data mining को Knowledge Discovery भी कहते है, Data Mining वह Process होती है जिसमे Large Data के Group से Small Data को Search किया जाता है।
इस Process में Traditional (परंपरागत) Statistics, Artificial Intelligence तथा Computer Graphics का Use किया जाता है।
Data Mining में Data को Analyze करने के लिए Data Mining Tools का Use किया जाता है, ये Tools Effective तथा Powerfull होते है।
Data mining के निम्नलिखित Goals होते है।
(1) Explanatory- इसमे (Visual) दिखाई देने वाले Event या Condition को Explain किया जाता है, अर्थात Data को Explain किया जाता है।
(2) Confirmatory- Confirmatory में Probability से Free Assumptions की Confirmation की जाती है।
(3) Analyzatory- इसमे New Data को Analyze किया जाता है, जिसमे Positive Feedback दिया जा सके।