Uttarakhand MCQ Based Question (Part-1)
Uttarakhand MCQ Based Question (Part-1)
1. पृथक् ‘उत्तराखंड' राज्य अस्तित्व में आयाः
(a) 9 नवम्बर, 2000 को ✔
(b) 1 नवम्बर, 2000 को
(c) 5 नवम्बर, 2000 को
(d) 7 नवम्बर, 2000 को
2. उत्तराखंड राज्य को देश की सीमाएं स्पर्श करती हैं:
(a) तिब्बत-बांग्लादेश
(b) तिब्बत-नेपाल ✔
(c) नेपाल-पाकिस्तान
(d) तिब्बत-पाकिस्तान
3. नवम्बर, 2000 में गठित भारत के राज्यों में उत्तराखंड का क्रम है:
(a) 25वाँ
(b) 26वाँ
(c) 27वाँ ✔
(d) 28वाँ
4. उत्तराखंड का सर्वाधिक उच्च पर्वत शिखर है:
(a) नन्दा देवी ✔
(b) पंचचूली
(c) नन्दाकोट
(d) त्रिशूल
5. पृथक् राज्य उत्तराखंड के गठन हेतु सर्वप्रथम राजनीतिक समर्थन दियाः
(a) प. गोविन्द बल्लभ पंत ने
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू ने ✔
(c) श्रीमती इन्दिरा गांधी ने
(d) राजीव गांधी ने
6. उत्तराखंड में जिलों की संख्या है:
(a) 13 ✔
(b) 14
(c) 16
(d) 15
7. उत्तराखंड हेतु गठित पहला आयोग थाः
(a) पन्त आयोग
(b) फजल अली आयोग ✔
(c) कौशिक आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
8. उत्तराखंड में स्थित शिवालिक पर्वतमाला को हरिद्वार के निकट किस नाम से जाना जाता है?
(a) डुण्डवा
(b) चुरिया
(c) ऋषिकेश
(d) नहान ✔
9. उत्तराखंड राज्य किस प्राकृतिक सम्पदा हेतु सम्पन्न माना जाता है?
(a) वन सम्पदा
(b) खनिज सम्पदा
(c) गैस सम्पदा
(d) जल सम्पदा ✔
10. उत्तराखंड में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित पहाड़ी स्थान कौन सा है?
(a) मसूरी ✔
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) रानीखेत
11. पृथक् राज्य ‘उत्तराखंड' के गठन हेतु प्रथम संकल्पना करने वाले क्षेत्रीय नेता थे:
(a) पं गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) बद्रीदत्त पाण्डेय ✔
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) डॉ. मुरली मनोहर जोशी
12. उत्तराखंड में ऊपरी गंगा नहर का उद्गम निम्नलिखित में से किस स्थान से हुआ है?
(a) बनबसा
(b) ओखला
(c) नरौरा
(d), हरिद्वार ✔
13. पृथक् उत्तराखंड हेतु गठित पहली राजनीतिक पार्टी है:
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ✔
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(d) समाजवादी पार्टी
14. उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश तीर्थस्थान किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) गंगा ✔
(b) घाघरा
(c) यमुना
(d) शारदा
15. पृथक् उत्तराखंड हेतु प्रथम सर्वदलीय सम्मेलन आयोजित हुआः
(a) पौड़ी गढ़वाल में
(b) नैनीताल में
(c) कर्ण प्रयाग में ✔
(d) देहरादून में
16. उत्तराखंड राज्य का क्षेत्रफल है:
(a) 59,950 वर्ग कि.मी.
(b) 53,960 वर्ग कि.मी.
(c) 57,970 वर्ग कि.मी.
(d) 53,484 वर्ग कि.मी. ✔
17. उत्तराखंड में 'सातताल' झील कहाँ स्थित है?
(a) नैनीताल ✔
(b) अल्मोड़ा
(c) गढ़वाल
(d) देहरादून
18. पृथक् उत्तराखंड हेतु प्रथम प्रदर्शन नई दिल्ली में आयोजित हुआः
(a) 1985 में
(b) 1986 में
(c)1987 में ✔
(d) 1989 में
19. 'पायराइट्स फॉस्फेट्स एण्ड केमीकल्स लिमिटेड' द्वारा उत्तराखंड के किन जिलों में रॉक फॉस्फेट्स' उत्खनन का कार्य किया जा रहा है?
(a) गढ़वाल-नैनीताल
(b) देहरादून-टिहरी गढ़वाल ✔
(c) देहरादून-ऊधमसिंह नगर
(d) चम्पावत-पिथौरागढ़
20. पृथक् उत्तराखंड हेतु केन्द्र को पारित प्रस्ताव भेजने वाली पहली उत्तर प्रदेश सरकार कौन थीः
(a) सपा सरकार
(b) कांग्रेस सरकार
(c) बसपा सरकार
(d) भाजपा सरकार ✔
