उत्तराखंड प्रदेश में स्थित प्रथम, सबसे बड़ा, सबसे लम्बा तथा सबसे ऊँचा
उत्तराखंड प्रदेश में स्थित प्रथम, सबसे बड़ा, सबसे लम्बा तथा सबसे ऊँचा
1. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला थे ।
2. उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमन्त्री नित्यानन्द स्वामी थे।
3. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक ए. देसाई थे।
4. उत्तराखंड का प्रथम इंजीनियरिंग कालेज 1847 ई. में रुड़की में स्थापित किया गया।
5. प्रदेश में प्रथम पब्लिक स्कूल की स्थापना 1935 ई. में श्री सी.आर. दास द्वारा की गई थी, जो इस समय दून पब्लिक स्कूल के नाम से प्रसिद्ध है।
6. प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला उत्तरकाशी है।
7. प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला बागेश्वर है।
8. उत्तराखंड का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला हरिद्वार है।
9. उत्तराखंड का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला रुद्र प्रयाग है।
10. प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी नन्दा देवी है जो 7817 मीटर की ऊँचाई पर है।
11. प्रदेश में सबसे कम गर्मी रुड़की में पड़ती है।
12. प्रदेश का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क 1935 में स्थापित हेली पार्क है, जिसे आजादी के बाद रामगंगा पार्क नाम मिला; आज इसे जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहा जाता है।
13. प्रदेश की सबसे लम्बी नदी गंगा नदी है।
14. प्रदेश की सबसे बड़ी झील भीमताल झील है।
15. उत्तराखंड का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला देहरादून है।
16. प्रदेश का सबसे कम साक्षरता वाला जिला ऊधमसिंह नगर है।
17. प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मसूरी है।
18. प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल मार्गरेट अल्वा हैं।
**************************************************************************
