Current Affairs in Hindi 08 February 2022 || 08 February 2022 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 08 February 2022 || 08 February 2022 करंट अफेयर्स
• किस राज्य सरकार ने हाल ही में शिवपुरी का नाम बदलकर ‘कुंडेश्वर’ रखने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के अनुसार, अक्षय ऊर्जा पर ज़ोर देने के बावजूद देश में कोयले की मांग किस वर्ष तक 1.3-1.5 बिलियन टन के दायरे में रहने की उम्मीद है- वर्ष 2030
• न्याय मित्र (Amicus Curiae) द्वारा एकत्रित आँकड़ों के अनुसार, 01 दिसंबर 2021 तक देश भर की विभिन्न अदालतों में विधायकों से जुड़े कुल जितने आपराधिक मामले लंबित थे- 4,984
• बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला किस स्थान पर रखी है- जयपुर
• हाल ही में पाकिस्तान ने कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने हेतु चीन के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर
• हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘चौरी-चौरा’ घटना के कितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी है - सौ वर्ष
• वीआर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले किस अभिनेता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - प्रवीण कुमार सोबती
★★★★★★★