Current Affairs in Hindi 04 February 2022 || 04 February 2022 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 04 February 2022 || 04 February 2022 करंट अफेयर्स
• विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) किस दिन मनाया जाता है- 4 फरवरी
• उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (Neglected T tropical Diseases Day) किस दिन मनाया जाता है- 30 जनवरी
• हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है- कतर
• हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और किस बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है- पंजाब नेशनल बैंक
• हाल ही में भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता आयोजित की गई है - रूस
• हाल ही में किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के तट आधारित एंटी-शिप संस्करण की आपूर्ति हेतु ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - फिलीपींस
• देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) किस राज्य में स्थापित किया जाएगा - केरल
★★★★★★