December 2021 Monthly Current Affairs in Hindi दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स

December 2021 Monthly Current Affairs in Hindi दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स

December 2021 Monthly Current Affairs in Hindi दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स
Ganesh
Saturday, 1 January 2022

December 2021 Monthly Current Affairs in Hindi

दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स 

December 2021 Monthly Current Affairs in Hindi दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स


• विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) किस दिन मनाया जाता है- 1 दिसंबर

• वह दिन जब रासायनिक युद्ध के सभी पीड़ितों के लिए स्मरण दिवस (Day of Remembrance for all Victims of Chemical Warfare) मनाया जाता है- 30 नवंबर

• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में किस एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रस्ताव रखा है- गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे

• किस फिल्म अभिनेता को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- संजय दत्त

• अरुणाचल प्रदेश ने अभी हाल ही में भारत का कौन सा फल पहला प्रमाणित जैविक फल लॉन्च किया है- कीवी

• हरियाणा के 35वें मुख्य सचिव के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है- आईएएस संजीव कौशल

• 'कॉल योर कॉप' मोबाइल ऐप हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने लांच किया है- नागालैंड

• वे मशहूर फुटबॉलर जिन्होंने रिकॉर्ड सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का Ballon d'Or अवार्ड जीता है- लियोनल मेसी

• Economists Intelligence Unit की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है- तेल अवीव

• फॉर्च्यून इंडिया द्वारा भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है, इस लिस्ट के अनुसार प्रथम स्थान पर किस महिला को जगह दी गयी है- निर्मला सीतारमण

• राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 34वें कमांडेंट के रूप में किस लेफ्टिनेंट को नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो

• किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में विद्या दीवेना योजना (Vidya Deevena Scheme) के लिए 686 करोड़ रुपये की राशि जारी की है - आंध्र प्रदेश

• विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने किस महिला को ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- अंजू बॉबी जॉर्ज

• राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) किस दिन मनाया जाता है- 2 दिसंबर

• चीन में अगले वर्ष कब से कब तक बीजिंग ओलंपिक्स आयोजित किये जायेंगे- 04 फरवरी से 20 फरवरी तक

• स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा किस भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया है- धवन – 1

• वह दिन जब अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (International Day of Persons with Disabilities) मनाया जाता है - 03 दिसंबर

• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पारिस्थितिक नुकसान की भरपाई के लिए पूरे देश में अब तक कितने करोड़ से अधिक पौधे लगाए गये हैं- 2.23 करोड़ से अधिक

• वॉल्ट डिज्नी ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार किस महिला अध्यक्ष को नियुक्ति दी है- सूजन अर्नोल्ड

• किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम (Char Dham Devasthanam Management Act) को लागू करने के बाद वापस ले लिया है- उत्तराखंड

• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की नयी डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर किन्हें बनाया गया है- Economict गीता गोपीनाथ

• भारत G-20 Troika में शामिल हुआ है. भारत के अलावा G-20 Troika में वह दो देश कौन कौन शामिल हैं ?- इंडोनेशिया और इटली

• वह व्यक्ति जिन्हें कैबिनेट समिति ने भारत पर्यटन विकास निगम का नया चेयरमैन नियुक्त किया है- संबित पात्रा

• असम राज्य सरकार ने राज्य का वह सर्वोच्च नागरिक सम्मान जो “असम वैभव” है, किसे प्रदान करने की घोषणा की है- रतन टाटा

• विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) किस दिन मनाया जाता है- 5 दिसंबर

• महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) किस दिन मनाया जाता है- 6 दिसंबर

• किस देश के प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में अमेरिका से ईरान के साथ परमाणु वार्ता रोकने की अपील की है- इजराइल

• केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य में रूस के सहयोग से 5 लाख AK-203 असॉल्ट राइफलों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में न्यूजीलैंड के किस बॉलर द्वारा एक पारी में ही सभी 10 विकेट लेने का श्रेय लेकर विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं- एजाज पटेल

• भारत और किस देश के मध्य हाल ही में एकुवेरिन अभ्यास (Exercise Ekuverin) आयोजित किया गया- मालदीव

• भारत के हवाई अड्डों में किस वर्ष से Face Recognition Scanning शूरू कर दी जायेगी- वर्ष 2022 से

• किस देश ने जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 जीत लिया है- अर्जेंटीना

• World Computer Literacy Day कब मनाया जाता है- 2 दिसंबर

• International Civil Aviation Day किस दिन मनाया जाता है- 7 दिसंबर

• श्रीलंका और किस देश ने श्री लंका के आर्थिक संकट को कम करने के लिए मदद हेतु खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा करने हेतु चार सूत्री रणनीति पर सहमति व्यक्त की गयी है- भारत

• श्रम और रोज़गार मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) , पेंशन योजना के तहत लगभग कितने लाख असंगठित श्रमिकों (Unorganised Workers) का पंजीकरण किया गया है- 46 लाख

• सरकार ने किस राज्य में पारंपरिक 'नमदा शिल्प’ को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये एक पायलट परियोजना शुरू की है- जम्मू-कश्मीर

• भारत के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 03 दिसंबर तक कितने करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल कर लिए गये हैं- 03 करोड़ से अधिक

• भारत का वह कौन सा राज्य है जिसने सबसे पहले कोरोना वायरस के टीके की दूसरी खुराक सहित सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है- हिमाचल प्रदेश

• शोधकर्त्ताओं ने 214 मिलियन वर्ष पूर्व (पूर्व ट्राइसिक युग) किस स्थान पर निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज हाल ही में की गयी है- ग्रीनलैंड

• भारत सरकार की नई मंजिल योजना किस आयु वर्ग के अल्पसंख्यक युवाओं के लिए है- 17 से 35 वर्ष के

• ब्रिटेन के एक अध्ययन में शोध के मुताबिक, फाइजर, एस्ट्रा Z कोविड-19 शॉट्स को किस वैक्सीन डोज़ के साथ मिलाने से बेहतर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया मिल सकती है- मॉडर्ना

• Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) के अगले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- संजीव मेहता

• महिला टेनिस एसोसिएशन ने किस महिला खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवार्ड प्रदान किया गया है- एमा रादुकानू

• भारत के वह पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जिनको इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है- सुनील अरोड़ा

• भारतीय मूल के किस व्यक्ति को नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है- डॉ० अनिल मेनन

• अरब देशों को खाने-पीने के सामान निर्यात (Food Export) के मामले में साल 2020 में कौन सा देश पहले स्थान पर पहुंच गया है- भारत

• 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किन्होंने जीता है- नीलमणि फूकन जूनियर

• भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने किस तारीख को "वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल" का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है- 07 दिसंबर, 2021

• अमेरिका के बाद किस देश ने चीन के बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक का राजनयिक बहिष्कार करने की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा

• केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड और किस राज्य सरकार में परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- तमिलनाडु

• International Anti Corruption Day किस दिन मनाया जाता है- 9 दिसंबर

• बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह किसे वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- रोहित शर्मा

• हाल ही में दूरसंचार विभाग (DOT) ने सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से एक व्यक्ति को अधिकतम कितने सिम से अधिक जारी न किये जाने का आदेश दिया है- 9 सिम

• भारत और Asian devlopment Bank ने अभी हाल ही में भारत के किन दो राज्यों की परियोजनाओं के लिए समझौते किये हैं- उत्तराखंड और तमिलनाडु

• एशिया पावर इंडेक्स 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है- चौथा

• हाल ही में भारतीय हॉकी टीम के किस सदस्य को उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस में Special work officer (विशेष कार्य अधिकारी) के पद पर नियुक्त किया है- ललित कुमार उपाध्याय

• Indian Cabinet ने अभी हाल ही में केन और बेतवा नदी लिंक परियोजना को मंजूरी दी है. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत कितने करोड़ है- 44,605 करोड़ रुपये

• डीजीसीए (Directorate General Central of civil Aviation) ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध कब तक के लिए बढ़ा दिया है- 31 जनवरी 2022

• किस संस्था ने हाल ही में International Solar Alliance को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया गया है- संयुक्त राष्ट्र महासभा

• Central Electricity Minister आर के सिंह ने कितने करोड़ रुपये की 23 नई अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली परियोजनाओं को मंजूरी दी- 15,893 करोड़ रुपये

• 'दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना (Milk Price Incentive Scheme)' किस राज्य सरकार ने हाल ही में शुरू की है- उत्तराखंड

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य के बलरामपुर जिले में 9,802 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया है - उत्तर प्रदेश

• अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है- 12 दिसंबर को

• मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किस भारतीय महिला ने जीत लिया है- हरनाज कौर संधू

• नीति आयोग द्वारा कितने Atal Tinkering Lab (ATL) , किस स्थान में स्थापित करने की योजना बनाई है - 1000, जम्मू-कश्मीर में

• ऑस्ट्रेलिया के किस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए हैं- नाथन लियोन

• (UNICEF) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children's Fund) की नई प्रमुख किन्हें नियुक्त किया गया है- कैथरीन रसेल

• राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) किस दिन मनाया जाता है- 14 दिसंबर

• हाल ही में किस प्रोफेसर को विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिये रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- नीना गुप्ता

• राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने कितने भार वर्ग में जीत लिया है- अजय सिंह, (81 किलो भारवर्ग)

• उत्तराखंड विधानसभा के किस पूर्व अध्यक्ष और 8 बार के विधायक जिनका 75 वर्ष की उम्र में हाल ही में निधन हो गया है- हरबंस कपूर

• ICC के द्वारा नवंबर 2021 माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द मंथ) किसे चुना गया है- डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

• टाइम मैगजीन ने किसे “ Times person of the year 2021 ” अवार्ड से सम्मानित किया है- एलन मस्क

• वह देश किसने 13 दिसंबर 2021 को पर्यावरण सुधार के सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में प्रस्तुत संकल्प के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है- भारत

• वह देश है जिसने वर्ष 2027 तक अपने देश को पूर्ण रूप से धूम्रपान मुक्त देश बनाने की घोषणा की है- न्यूजीलैंड

• Time Magazine ने America की किस जिमनास्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है- सिमोन बाइल्स

• भारतीय खेल पत्रकार महासंघ ने प्रतिष्ठित The Sports Journalists' Federation of India (SJFI) पुरस्कार किसे देने की घोषणा की है- सुनील गावस्कर

• Asian Development Bank (ADB) ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए आर्थिक वृद्धि दर (Economic Growth Rate ) कितने प्रतिशत रहने के अनुमान लगाया है- 9.7 प्रतिशत

• निजी क्षेत्र के Kotak Mahindra Bank ने किन्हें और कितने साल के लिए बैंक का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है- आशु सुयश को, पांच साल

• किस खिलाड़ी ने Abu Dhabi Grand Prix में लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला “ फॉर्मूला वन विश्व खिताब ” जीता है- मैक्स वेरस्टैपेन

• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसे अपना नया कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है- फैसल हसनैन

• फ्रांस की वह प्रसिद्ध कंपनी जिसने भारतीय मूल की किस महिला को अपना नया CEO नियुक्त किया है -  कंपनी शनैल,   CEO - लीना नायर

• Global health security index 2021 (GHS) में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- अमेरिका

• भारत में विजय दिवस (Vijay Diwas) प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है- 16 दिसंबर

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- 21 वर्ष

• वह कौन सा एयरपोर्ट है जो जल्द ही देश का चार रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बन जायेगा- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

• 'चीफ आफ स्टाफ कमेटी' के चेयरमैन का पदभार हाल ही में किसने संभाला लिया है- जनरल एमएम नरवणे

• डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov के एक सर्वे के अनुसार विश्व के 20 सबसे प्रशंसनीय व्यक्तियों में किस व्यक्ति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

• केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) स्कीम के लिए कितने करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है- 76,000 करोड़ रुपये

• हाल ही में किस देश के दिग्गज फुटबॉलर सर्जियो एगुएरो ने सिर्फ 33 साल की उम्र में फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है- अर्जेंटीना

• सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने किस राज्य के सिम्हाद्री में ‘एकल ईंधन-सेल आधारित हरित हाइड्रोजन माइक्रो-ग्रिड’ परियोजना की शुरुआत की है- आंध्र प्रदेश

• किस देश की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ नगदग पेल जी खोरलो ’ से सम्मानित करने का फैसला किया है- भूटान

• मेट्रोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले किस व्यक्ति ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है- ई श्रीधरन

• राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप ( Commonwealth Weightlifting Championship ) में किसने 8 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है- पूर्णिमा पांडे

• Indian Space Research Organisation (ISRO) ने चार देशों के सैटेलाइट लॉन्च करने के साथ कितने समझौते किए हैं- छह

• इंग्लैंड के वे खिलाड़ी कौन है जो 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं- स्टुअर्ट ब्रॉड

• भारत, ईरान तथा वह देश जिसने 14 दिसंबर 2021 को Chabahar Port के संयुक्त उपयोग पर बातचीत की है - उज्बेकिस्तान

• वे भारतीय शूटर ( महिला ) कौन है जिन्हें 2021 पैरालंपिक पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण’ सम्मान दिया गया- अवनि लेखरा

• केंद्र सरकार के अनुसार भारत की मौजूदा समय में Nuclear Power Capacity कितने मेगावाट की है-6,780 मेगावाट

• उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा की है- ऋषभ पंत

• उत्तर प्रदेश का वह शहर जिसने दुनिया की सबसे लम्बी बांसुरी (16 फुट 6 इंच) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है- पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

• भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत 19 दिसंबर 2021 को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में कौन मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं- रजत पदक

• हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) CCI ने अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया- 200 करोड़ रुपये

• (International Human Solidarity Day) अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है- 20 दिसंबर

• उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पाकिस्तानी और इतालवी पुरातत्वविदों के एक संयुक्त दल ने बौद्ध काल के कितने साल पुराने (Temple of Buddhist) एक मंदिर की खोज की है- 2,300 साल

• भारत की जूनियर चयन समिति ने अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए किसे टीम का कप्तान नियुक्त किया है- यश ढुल

• वह IPL टीम जिसने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है- लखनऊ टीम ने

• भारत की दो बार की किस ओलंपिक पदक विजेता को बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) के एथलीट कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया है- पीवी सिंधु

• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 18 दिसंबर 2021 को नई पीढ़ी की किस परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- अग्नि पी मिसाइल

• भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) देश की वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने हेतु पंजाब सेक्टर में किस मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन तैनात की है- S-400 मिसाइल

• वह वरिष्ठ राजनयिक जिनको चीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त (India New Ambassador To China) किया गया है- प्रदीप कुमार रावत

• यूनेस्को ने किस देश के जौमो सूप को विश्व सांस्कृतिक धरोहर में शामिल करने की घोषणा की है- हैती

• वह क्रिकेट खिलाड़ी जो अपने टेस्ट करियर में 100 बार नॉटआउट रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये है- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

• वह राज्य जिसने 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है तथा इस लक्ष्य को पूरा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है- अंडमान निकोबार

• Automobile कंपनी Hyundai ने भारत के लिए किसे प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है- अनसू किम

• National Mathematics Day ( राष्ट्रीय गणित दिवस ) किस दिन मनाया जाता है- 22 दिसंबर

• वह कौन सा राज्य है जहाँ तीन नए जिले बनाने की घोषणा हाल ही में की गयी है- नागालैंड

• Asian Devlopment Bank पूरे भारत में शहरी सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए कितने मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा- 350 मिलियन डॉलर

• हाल ही में किस मंत्रालय ने विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA), 2010 के तहत पंजीकरण को रद्द कर दिया है- गृह मंत्रालय

• किस संस्था ने दावोस में अपनी वार्षिक बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है- विश्व आर्थिक मंच

• ओडिशा के Chief Minister नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने किस नदी पर टी-सेतु का उद्घाटन किया है- महानदी नदी

• पंजाब वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने ‘World - wide fund for nature - india ’ के सहयोग से ‘ब्यास संरक्षण रिज़र्व’ में कितने घड़ियाल (Gavialis Gangeticus) छोड़े हैं- 24

• न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है- उत्तराखंड उच्च न्यायालय

• भारत में हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है- 23 दिसंबर

• किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का सफल परीक्षण किया है- भारत

• भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा किस आईआईटी संस्थान को इनोवेटिव संस्थानों में प्रथम स्थान दिया है- आईआईटी रुड़की

• हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण बलराम जगन्नाथ रथ यात्रा को एक वार्षिक राज्य उत्सव घोषित किया है- पंजाब

• वह राज्य सरकार कौन है जिसने ट्रांसजेंडरों को पुलिस में 1 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- कर्नाटक

• हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका एवं चीन के बाद यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में वह देश जो तीसरे स्थान पर पहुँच गया है- भारत

• वह देश कौन है जिसने 19 दिसंबर 2021 को घोषणा की कि वह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर अब सेंसर नहीं लगाएगा- UAE

• भारत में (National Consumer Rights Day) राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है- 24 दिसंबर

• अमेरिका के ह्यूस्टन में बन रहे इटरनल गांधी म्यूजियम (ईजीएमएच) को अमेरिकी रेस्क्यू प्लान के तहत फोर्ट बैंड काउंटी से कितने लाख डॉलर का अनुदान मिला है- 4.75 लाख डॉलर

• वह भारतीय खिलाड़ी कौन हैं जिसने यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो में हुई स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत लिया है- आंचल ठाकुर

• आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने किस पूर्व खिलाड़ी को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है- ब्रायन लारा

• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर तट से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट का सफल परीक्षण किया है, उसका परीक्षण का नाम क्या है- अभ्यास

• किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के दुर्गम और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु ‘मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा-एयर एम्बुलेंस’ की शुरुआत की गयी है- ओडिशा

• केंद्र सरकार द्वारा किस वर्ग में महिला कमांडो को शामिल करने की घोषणा की है- जेड प्लस सुरक्षा

• केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2022 से 100 % साक्षरता के लिए किस अभियान को शुरू करने की घोषणा की गयी है- नव भारत साक्षरता अभियान
• सुशासन दिवस (Good Governance Day) किस दिन मनाया जाता है- 25 दिसंबर

• जिन्होंने हाल ही में मानव जबड़े की मांसपेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है वह किस देश के वैज्ञानिक हैं - स्विट्ज़रलैंड

• भारत की पहली स्वदेशी निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी (P49) को 24 Dec 2021 को विशाखापत्तनम में कितने साल की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है ? - 32 साल

• श्रीलंका जल्द ही ‘त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म’ को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए लंबे समय से चले आ रहे समझौते पर किस देश के साथ हस्ताक्षर करने जा रहा है - भारत

• आरबीएल बैंक ( RBL Bank ) के नए सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- राजीव आहूजा

• किस टीम ने हाल ही में तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Ranji One-Day Trophy) का खिताब जीत लिया है- हिमाचल प्रदेश

• रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले Desmond Tutu का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया वह किस देश के रहने वाले थे- दक्षिण अफ्रीका

• हाल ही में किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी NSA) बनाया गया है- विक्रम मिसरी

• दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं के कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल का रिकॉर्ड कितने वर्ष रखने का आदेश दिया है- दो वर्ष

• बैंक ऑफ़ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- 8.2 प्रतिशत

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को किस शहर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया- लखनऊ

• आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के किस प्रकृतिवादी का हाल ही में 92 साल की आयु में निधन हो गया है- ईओ विल्सन

• हाल ही में किस देश ने बिना एनओसी (No Objection certificate) के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है- श्रीलंका

• हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है- हरभजन सिंह

• स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- केरल

• विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस’ का किस दिन आयोजन किया गया है - 27 दिसंबर

• पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव किसे नियुक्त किया गया है- चंद्र प्रकाश गोयल

• वह भारतीय विकेट कीपर कौन हैं जो 26 मैचों में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं- ऋषभ पंत

• वह कौन सा देश है जहाँ की सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है- बेल्जियम

• शतरंज के मास्टर्स ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है वह किस देश से हैं - नॉर्वे, मैग्नस कार्लसन शतरंज के मास्टर

• किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया है- मोहम्मद शमी

• केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती को मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया है- पीएम नरेंद्र मोदी

• किस बॉलीवुड Actress (अभिनेत्री) को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है- आलिया भट्ट

• केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) की तरफ से जारी अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में किस आईआईटी संस्थान को लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- आईआईटी मद्रास

• भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किस राज्य के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की- मध्य प्रदेश

• भारत और किस देश की सरकार ने सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति देने के लिए एक एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है- सऊदी अरब

• भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को किस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है- सशस्त्र सीमा बल

• उत्तर प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- दुर्गा शंकर मिश्रा 

• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा झांसी Railway Station का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है- वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

• किस राज्य में विवादित कानून AFSPA [Armed Forces (Special Powers) Act] को अगले छह महीने (जून 2022) तक के लिए बढ़ा दिया गया है- नागालैंड

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कितने परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है- 23

• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India- CCI) ने वर्ल्डवन के किस कंपनी में 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है- दया प्रकाश सिन्हा

• तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है- 31 प्रतिशत

• BRICS नव विकास बैंक ने कौन से देश को अपने नए सदस्य के रूप में शामिल किया है- मिस्त्र

• बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं- अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान

• दक्षिण अफ्रीका वह कौन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल सन्यास लेने की घोषणा की है- क्विंटन डिकॉक

• वर्ष 2021 के लिए किन्हें हिंदी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है- दया प्रकाश सिन्हा


✸✸✸✸✸✸✸