Current Affairs in Hindi 11 January 2022 || 11 January 2022 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 11 January 2022 || 11 January 2022 करंट अफेयर्स
• पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि हर साल कब मनाई जाती है-11 जनवरी
• वह कौन सी राज्य सरकार है जिसके द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन्स के तहत 'जल्लीकट्टू' के आयोजन को मंज़ूरी दे दी है- तमिलनाडु
• Legends League Cricket (LLC) ने किस महिला क्रिकेटर को ऑल वीमेन मैच आधिकारिक टीम का एम्बेस्डर नियुक्त किया है- झूलन गोस्वामी
• भारत का वह राज्य जिसके गंजम ज़िले ने खुद को बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया है- ओडिशा
• ‘चंपा’ नाम से मशहूर कन्नड़ लेखक और प्रोफेसर का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया , वे लेखक कौन थे - चंद्रशेखर पाटिल
• हाल ही में रक्षा मंत्री द्वारा किस देश में National Institute of Mountaineering and Allied Sports (NIMAS) 【 राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान 】द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया है- फ्रांस
• हाल ही में रक्षा मंत्री द्वारा किस देश में National Institute of Mountaineering and Allied Sports (NIMAS) 【 राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान 】द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया है- फ्रांस