Current Affairs in Hindi 29 December 2021 || 29 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 29 December 2021 || 29 December 2021 करंट अफेयर्स
• विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस’ का किस दिन आयोजन किया गया है -27 दिसंबर
• पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव किसे नियुक्त किया गया है- चंद्र प्रकाश गोयल
• वह भारतीय विकेट कीपर कौन हैं जो 26 मैचों में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं- ऋषभ पंत
• वह कौन सा देश है जहाँ की सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है- बेल्जियम
• शतरंज के मास्टर्स ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है वह किस देश से हैं - नॉर्वे, मैग्नस कार्लसन शतरंज के मास्टर
• किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया है- मोहम्मद शमी
• केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती को मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया है- पीएम नरेंद्र मोदी
• किस बॉलीवुड Actress (अभिनेत्री) को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है- आलिया भट्ट
★★★★★★