Current Affairs in Hindi 23 December 2021 || 23 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 23 December 2021 || 23 December 2021 करंट अफेयर्स
• भारत में हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है-23 दिसंबर
• किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का सफल परीक्षण किया है- भारत
• भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा किस आईआईटी संस्थान को इनोवेटिव संस्थानों में प्रथम स्थान दिया है- आईआईटी रुड़की
• हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण बलराम जगन्नाथ रथ यात्रा को एक वार्षिक राज्य उत्सव घोषित किया है- पंजाब
• वह राज्य सरकार कौन है जिसने ट्रांसजेंडरों को पुलिस में 1 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- कर्नाटक
• हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका एवं चीन के बाद यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में वह देश जो तीसरे स्थान पर पहुँच गया है- भारत
• वह देश कौन है जिसने 19 दिसंबर 2021 को घोषणा की कि वह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर अब सेंसर नहीं लगाएगा- UAE
★★★★★★