Current Affairs in Hindi 21 December 2021 || 21 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 21 December 2021 || 21 December 2021 करंट अफेयर्स
• भारत की दो बार की किस ओलंपिक पदक विजेता को बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) के एथलीट कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया है- पीवी सिंधु
• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 18 दिसंबर 2021 को नई पीढ़ी की किस परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- अग्नि पी मिसाइल
• भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) देश की वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने हेतु पंजाब सेक्टर में किस मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन तैनात की है- S-400 मिसाइल
• वह वरिष्ठ राजनयिक जिनको चीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त (India New Ambassador To China) किया गया है- प्रदीप कुमार रावत
• यूनेस्को ने किस देश के जौमो सूप को विश्व सांस्कृतिक धरोहर में शामिल करने की घोषणा की है- हैती
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जो अपने टेस्ट करियर में 100 बार नॉटआउट रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये है- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
• वह राज्य जिसने 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है तथा इस लक्ष्य को पूरा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है- अंडमान निकोबार
• वह राज्य जिसने 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है तथा इस लक्ष्य को पूरा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है- अंडमान निकोबार
• Automobile कंपनी Hyundai ने भारत के लिए किसे प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है- अनसू किम
★★★★★★