Current Affairs in Hindi 17 December 2021 || 17 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 17 December 2021 || 17 December 2021 करंट अफेयर्स
• किस देश की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ नगदग पेल जी खोरलो ’ से सम्मानित करने का फैसला किया है- भूटान
• मेट्रोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले किस व्यक्ति ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है- ई श्रीधरन
• राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप ( Commonwealth Weightlifting Championship ) में किसने 8 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है- पूर्णिमा पांडे
• Indian Space Research Organisation (ISRO) ने चार देशों के सैटेलाइट लॉन्च करने के साथ कितने समझौते किए हैं- छह
• इंग्लैंड के वे खिलाड़ी कौन है जो 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं- स्टुअर्ट ब्रॉड
• Indian Space Research Organisation (ISRO) ने चार देशों के सैटेलाइट लॉन्च करने के साथ कितने समझौते किए हैं- छह
• इंग्लैंड के वे खिलाड़ी कौन है जो 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं- स्टुअर्ट ब्रॉड
• भारत, ईरान तथा वह देश जिसने 14 दिसंबर 2021 को Chabahar Port के संयुक्त उपयोग पर बातचीत की है - उज्बेकिस्तान
• वे भारतीय शूटर ( महिला ) कौन है जिन्हें 2021 पैरालंपिक पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण’ सम्मान दिया गया- अवनि लेखरा
• केंद्र सरकार के अनुसार भारत की मौजूदा समय में Nuclear Power Capacity कितने मेगावाट की है-6,780 मेगावाट
★★★★★★★★