Current Affairs in Hindi 08 December 2021 || 08 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 08 December 2021 || 08 December 2021 करंट अफेयर्स
• ब्रिटेन के एक अध्ययन में शोध के मुताबिक, फाइजर, एस्ट्रा Z कोविड-19 शॉट्स को किस वैक्सीन डोज़ के साथ मिलाने से बेहतर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया मिल सकती है- मॉडर्ना
• Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) के अगले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- संजीव मेहता
• महिला टेनिस एसोसिएशन ने किस महिला खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवार्ड प्रदान किया गया है- एमा रादुकानू
• भारत के वह पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जिनको इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है- सुनील अरोड़ा
• भारतीय मूल के किस व्यक्ति को नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है- डॉ० अनिल मेनन
• अरब देशों को खाने-पीने के सामान निर्यात (Food Export) के मामले में साल 2020 में कौन सा देश पहले स्थान पर पहुंच गया है- भारत
• 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किन्होंने जीता है- नीलमणि फूकन जूनियर
★★★★★★★★