Current Affairs in Hindi 07 December 2021 || 07 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 07 December 2021 || 07 December 2021 करंट अफेयर्स
• International Civil Aviation Day किस दिन मनाया जाता है- 7 दिसंबर
• श्रीलंका और किस देश ने श्री लंका के आर्थिक संकट को कम करने के लिए मदद हेतु खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा करने हेतु चार सूत्री रणनीति पर सहमति व्यक्त की गयी है- भारत
• श्रम और रोज़गार मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) , पेंशन योजना के तहत लगभग कितने लाख असंगठित श्रमिकों (Unorganised Workers) का पंजीकरण किया गया है-46 लाख
• सरकार ने किस राज्य में पारंपरिक 'नमदा शिल्प’ को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये एक पायलट परियोजना शुरू की है- जम्मू-कश्मीर
• भारत के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 03 दिसंबर तक कितने करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल कर लिए गये हैं- 03 करोड़ से अधिक
• भारत का वह कौन सा राज्य है जिसने सबसे पहले कोरोना वायरस के टीके की दूसरी खुराक सहित सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है- हिमाचल प्रदेश
• शोधकर्त्ताओं ने 214 मिलियन वर्ष पूर्व (पूर्व ट्राइसिक युग) किस स्थान पर निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज हाल ही में की गयी है- ग्रीनलैंड
★★★★★★★★