Current Affairs in Hindi 02 December 2021 || 02 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 02 December 2021 || 02 December 2021 करंट अफेयर्स
• Economists intelligence Unit की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है- तेल अवीव
• फॉर्च्यून इंडिया द्वारा भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है, इस लिस्ट के अनुसार प्रथम स्थान पर किस महिला को जगह दी गयी है- निर्मला सीतारमण
• राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 34वें कमांडेंट के रूप में किस लेफ्टिनेंट को नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो
• किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में विद्या दीवेना योजना (Vidya Deevena Scheme) के लिए 686 करोड़ रुपये की राशि जारी की है - आंध्र प्रदेश
• विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने किस महिला को ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- अंजू बॉबी जॉर्ज
• राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) किस दिन मनाया जाता है-2 दिसंबर
• चीन में अगले वर्ष कब से कब तक बीजिंग ओलंपिक्स आयोजित किये जायेंगे-04 फरवरी से 20 फरवरी तक
• स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा किस भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया है- धवन – 1
डेली करंट अफेयर्स दिसंबर 2021 में आज 02 दिसंबर 2021 के महत्वपूर्ण क्वेश्चन और आंसर...
सब पढ़े सब बढ़े। अपने दोस्तों , कलीग के साथ शेयर करे यदि पोस्ट ज्ञानवर्धक लगे तो कमेंट करे और साथ ही साथ लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करे ।
★★★★★★★★★
