उत्तराखंड मुख्य कर्रेंट अफेयर्स || Uttarakhand Current Affairs
उत्तराखंड मुख्य कर्रेंट अफेयर्स
Uttarakhand Current Affairs
(1) भारत के 72 वें Chess Grandmaster (सतरंज ग्रैंडमास्टर) कौन बने हैं ?
(a) हर्षित राजा
(b) राजा ऋत्विक
(c) मिश्रभा गुहा ✔
(d) संकल्प गुप्ता
Key Facts-
* 69 वां - हर्षित राजा (महाराष्ट्र)
* 70 वां - राजा ऋत्विक (तेलंगाना)
* 71 वां - संकल्प गुप्ता (महाराष्ट्र)
-----------------------------------------------------------------------------------
(2) उत्तराखंड की पहली सूचना प्रौद्योगिकी (I.T) अकादमी कहां बनेगी, जिस की हाल ही में घोषणा की गई है ?
(a) पौड़ी
(b) अल्मोड़ा
(c) हल्द्वानी ✔
(d) देहरादून
Key Facts-
* I.T. अकादमी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के परिसर में Open की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------
(3) हाल ही में तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर से किसे सम्मानित किया गया है।
(a) अमित विष्ट
(b) शीतल राज
(c) मनीष कसनियाल
(d) a व b दोनों। ✔
Key Facts-
* शीतल राज (पर्वतारोही)
* मनीष कसनियाल ( नेहरू पर्वता रोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य
-----------------------------------------------------------------------------------
(4) उत्तराखंड के किस व्यक्ति को द्रोणाचार्य पुरस्कार - 2021 के लिए सम्मानित किया गया है ?
(a) जय प्रकाश नौटियाल ✔
(b) भास्कर भट्ट
(c) दीवान रावत
(d) इनमे से कोई नही
-----------------------------------------------------------------------------------
(5) वर्ष - 2021 में वंदना कटारिया ( हाँकी स्टार ) को कौन सा अवार्ड दिया गया है ?
(a) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(b) खेल रत्न पुरस्कार
(c) अर्जुन पुरस्कार ✔
(d) इनमे से कोई नही
-----------------------------------------------------------------------------------
(6) उत्तराखंड के कितने व्यक्तियों को 2021 में पदम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) 10
(b) 02 ✔
(c) 06
(d) 05
Key Facts-
* डॉ० भूपेंद्र कुमार सिंह संजय और किसान प्रेम चंद्र शर्मा को पदम पुरस्कर से सम्मानित किया गया है।
-----------------------------------------------------------------------------------
(7) उत्तराखंड सरकार ने ' बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ' का ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया गया है ?
(a) वंदना कटारिया ✔
(b) शीतल राज
(c) बछेंद्री पाल
(d) a व b दोनों।
-----------------------------------------------------------------------------------
(8) उत्तराखंड से कितने व्यक्ति है जिन्हें गौरव रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है ?
(a) 12
(b) 04
(c) 05 ✔
(d) 06
Key Facts-
* पर्यावरण के क्षेत्र में - डॉ० अनिल जोशी
* साहसिक खेलों में - बछेंद्री पाल
* संस्कृति के क्षेत्र में - लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी
* साहित्य के क्षेत्र में - रस्किन बांड
* पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी
-----------------------------------------------------------------------------------
(9) कौन से देश ISA (INTERNATIONAL SOLAR ALLIANCE) का 101 वां सदस्य बना है ?
(a) जापान
(b) अमेरिका ✔
(c) भारत
(d) फ्रांस
Key Facts-
* ISA की स्थापना - 30 नवंबर 2015 को
* ISA का मुख्यालय - गुरुग्राम (हरियाणा)
* ISA के महानिदेशक - अजय माथुर (सदस्य देश - 101)
-----------------------------------------------------------------------------------
(10) CISF ( केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ) के महानिदेशक (DG) किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अतुल करवाल
(b) पंकज कुमार सिंह
(c) शील वर्धन सिंह ✔
(d) इनमे से कोई नहीं।
Key Facts-
* NDRF के महानिदेशक (DG) - अतुल करवाल
-----------------------------------------------------------------------------------
(11) भारत के नए नौसेना प्रमुख (NAVY CHIEF) कौन बने है ?
(a) बिपिन रावत
(b) आर हरि कुमार ✔
(c) कर्मवीर सिंह
(d) इनमे से कोई नहीं।
Key Facts-
* भारतीय नौसेना का मुख्यालय - नई दिल्ली
* नौसेना दिवस - 04 दिसम्बर
-----------------------------------------------------------------------------------
(12) GLOBAL DRUG POLICY INDEX - 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा ?
(a) 01
(b) 02
(c) 17
(d) 18 ✔
Key Facts-
* GLOBAL DRUG POLICY INDEX - 2021 में टॉप 3 देश-
(1) नार्वे (2) न्यूजीलैंड (3) पुर्तगाल
-----------------------------------------------------------------------------------
(13) Global Drug Policy index क्या है ?
GLOBAL DRUG POLICY INDEX एक नया उपकरण है जो 30 देशों की दवा नीतियों और उनके कार्यान्वयन का पहला डेटा संचालित वैश्विक विश्लेषण है।
-----------------------------------------------------------------------------------
