23 November 2021 Current Affairs in Hindi || 23 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
23 November 2021 Current Affairs in Hindi || 23 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
• किस आईएनएस को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में हाल ही में शामिल किया गया है- आईएनएस विशाखापत्तनम
• इंडियन पुलिस फाउंडेशन (IPF) द्वारा किये गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार, किस राज्य की पुलिस ने सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम स्कोर किया है- बिहार और उत्तर प्रदेश
• उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार की किस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण के लिए पर्यावरण मंजूरी दी है- गंगा एक्सप्रेसवे
• किस समाजसेवी संस्था को साल 2021 के 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' के लिए चुना गया है- प्रथम
• किस टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीता है- तमिलनाडु
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किसको आईसीसी का स्थायी सीईओ नियुक्त किया है- ज्योफ एलार्डिस
• भारत को प्रेषण (Remittance) में वर्ष 2021 में कितने बिलियन डॉलर की राशि प्राप्त हुई है- 87 बिलियन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल
VPDO, PATWARI और उत्तराखंड PCS में पूछे जा सकने वाले मुख्य प्रश्नोत्तर.....
यदि आपको मेरे द्वारा दी जानकारी पसंद आती है तो मेरे facebook page को like , share करे और ब्लॉग post के नीचे comment में जाकर कमेंट भी करे।
★★★★★★★★
