25 November 2021 Current Affairs in Hindi || 25 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
25 November 2021 Current Affairs in Hindi || 25 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
• बाइडेन प्रशासन ने लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में ताइवान को आमंत्रित किया है, यह शिखर सम्मेलन अमेरिका में कब आयोजित किया जाएगा-09 और 10 दिसंबर, 2021
• वह राज्य किसने तीन राजधानी वाले विधेयक को निरस्त करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश
• वायु गुणवत्ता ट्रैकर "IQAir" के अनुसार, वायु प्रदूषण से प्रतिवर्ष कितने लाख लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है- लगभग 70 लाख
• स्वीडन की किस पहली महिला प्रधानमंत्री को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा- मेगडालेना एंडरसन
• किस देश ने 22 नवंबर 2021 को अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) नामक नए रक्षा गठबंधनों के साथ एक पनडुब्बी समझौते पर हस्ताक्षर किए- ऑस्ट्रेलिया
• महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women) किस दिन मनाया जाता है-25 नवंबर
• वह देश किसने हाल ही में ‘लॉन्ग मार्च 4बी’ रॉकेट से अपना तीसरा ‘गाओफेन-11(03)’ रिकोनिसेंस उपग्रह लॉन्च किया है- चीन
• हाल ही में भारत और किस देश ने चार साल के बाद व्यापार नीति मंच (Trade Policy Forum) को पुनर्जीवित करने के लिए सहमत हुए हैं- अमेरिका
●●●●●●●●●
