16 November 2021 Current Affairs in Hindi || 16 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
16 November 2021 Current Affairs in Hindi || 16 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
• राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) को किस दिन मनाया जाता है- 16 नवंबर को
• हिंदी की वह कौन सुप्रसिद्ध लेखिका हैं जिनका 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मन्नू भंडारी
• वह कौन सा ज्वालामुखी है जिसने कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया कर दिया था जो अब फिर सक्रिय हो गया है- नेवाडो डेल रुइज़
• किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को किस फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है-प्लेटो फुटवेयर ब्रांड, राहुल द्रविड़
• अपने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को कितने वर्ष बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा गजट अधिसूचना जारी की गई है- दो साल
• सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पहले समलैंगिक जज बनने के लिए किन्हें मंजूरी प्रदान की है- सौरभ कृपाल
• हाल ही में अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान को प्राप्त करने वाला देश कौन सा है। - चीन
• भारत सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री परिषद के कितने मंत्रियों को कितने समूहों में बांटा है- सभी 77 मंत्रियों को , 08 समूहो में।
★★★★★★★★
