12 November 2021 Current Affairs in Hindi || 12 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
12 November 2021 Current Affairs in Hindi || 12 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
• 12 नवंबर कौन सा दिवस मनाया जाता है- विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day)
• भारत ने किस इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल को लॉन्च किया है और कब किया है- ई-अमृत पोर्टल, 10 नवंबर 2021 को
• नए महानिदेशक के रूप में Narcotics Control Bureau के लिए किसे नियुक्त किया गया है- सत्य नारायण प्रधान
• मोरीनारी वतनबे (Morinari Watanabe) को कितने साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया- तीन साल
• जलवायु सहयोग के लिए किन दो देशों ने आपसी भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद 10 नवंबर, 2021 को परस्पर सहयोग के लिए संयुक्त बयान जारी किया है- अमेरिका और चीन ने
• टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के किस खिलाड़ी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम परियों में 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- बाबर आजम
• भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कौन सा संस्करण गोवा में तथा कब आयोजित किया जाएगा - 52 वां संस्करण, 20 नवंबर
• Amway इंडिया ने किस अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- अमिताभ बच्चन
#UKSSSC & UKPSC और SSC एवमं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी।
★★★★★★★
