Current Affairs in Hindi 31 December 2021 || 31 December 2021 करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 31 December 2021 || 31 December 2021 करंट अफेयर्स
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कितने परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है-23
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India- CCI) ने वर्ल्डवन के किस कंपनी में 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है- दया प्रकाश सिन्हा
• तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है-31 प्रतिशत
• BRICS नव विकास बैंक ने कौन से देश को अपने नए सदस्य के रूप में शामिल किया है- मिस्त्र
• बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं- अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान
• दक्षिण अफ्रीका वह कौन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल सन्यास लेने की घोषणा की है- क्विंटन डिकॉक
• वर्ष 2021 के लिए किन्हें हिंदी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है- दया प्रकाश सिन्हा
★★★★★★