Digital Marketing क्या है ? What is Digital Marketing ?

Digital Marketing क्या है ? What is Digital Marketing ?

Digital Marketing क्या है ? What is Digital Marketing ?
Ganesh
Tuesday 12 May 2020

Digital Marketing( डिजिटल मार्केटिंग)-

डिजिटल मार्केटिंग एक technique होती  है जिसके द्वारा  हम अपने Product को easily या आसानी से  यानी कि online mode के through अपनी services को promote कर सकते है और user तक अपने marketing criteria को बढ़ा सकते है।

Ukpolytechnicnotes.blogspot.com

Digital Marketing के लिए Marketing terms और conditions को समझना बहुत जरूरी है।

Marketing- Product of services को अलग अलग माध्यम  के द्वारा  Sales Promotions etc करना marketing कहलाता है।

Example- TV Advertisement, Radio Advertisement, Newspaper 
Advertisement आदि

Ukpolytechnicnotes.blogspot.com


How Marketing Works  ?

Marketing करने के लिए हमे customer की जरूरतों  को समझना होगा। उसे क्या need है, फिर हमे path set करना होगा और कस्टमर तक उस product की पहुँच बनानी होगी जिससे की customer product को खरीद सके।
Marketing के लिए हमे customer को other marketing Provider
 द्वारा क्या क्या facilities दी जा रही है ये जानना तो आवश्यक होगा  ही लेकिन साथ ही ये जानना भी आवश्यक होगा  कि उसे other marketer द्वारा क्या facilities provide नही की जा रही है, जिससे की हम उस तरफ ज्यादा ध्यान दे कर उन users को भी अपने marketing campaign में involve कर सके।

Example- कुछ समय पहले telecome company ( Airtel, Idea, VI. Etc) द्वारा calling plan तो average रखे गए थे परन्तु data plan very high Costly थे, औऱ reliance jio द्वारा calling plan ko ध्यान में रखते हुए data plan को भी free कर दिया और market में अपनी एक अच्छी पहुंच बनाने के साथ ही  सफल भी रहा।

ये strategy ही digital marketing का  एक effective या उचित उदाहरण है।

एक  valuable Marketing के लिए एक अच्छी strategy का होना बहुत  ही आवश्यक है।


History of Digital Marketing-


Ukpolytechnicnotes.blogspot.com

● 1990 Static Display Ad.
● 1993 First Clickable Ad.
● 1998 First Search Ad. keyword
● 2000 Google AdWords Launch